कोविड-19 : ये देश हुए कोरोना फ्री… सरकार-जनता की सजगता से भारत भी करेगा कमाल!

By: RajeshM Mon, 21 June 2021 12:09:06

कोविड-19 : ये देश हुए कोरोना फ्री… सरकार-जनता की सजगता से भारत भी करेगा कमाल!

वर्तमान समय में कोविड-19 महामारी ने पूरी दुनिया को हिलाकर रखा है। इससे पूरी व्यवस्थाएं लड़खड़ाई हुई है। करीब डेढ़ साल से कोरोनावायरस ने तबाही मचा रखी है। जहां लोगों की जान जा रही है और भारी पीड़ा का सामना करना पड़ रहा है, वहीं अर्थव्यवस्था पटरी से उतरी हुई है। अभी भी कई देशों में इसका ज्यादा प्रकोप है। हालांकि कुछ देशों में इससे राहत मिलनी शुरू हो गई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की वेबसाइट के अनुसार रविवार को 74 देश ऐसे रहे जिनमें कोरोना का एक भी केस देखने को नहीं मिला।

covid-19,coronavirus,india,who,world health organization,india corona,pm narendra modi,corona death,latest news in hindi ,कोविड-19, कोरोनावायरस, भारत, डब्ल्यूएचओ, विश्व स्वास्थ्य संगठन, भारत कोरोना, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कोरोना मृत्यु, हिन्दी में ताजा खबर

इनमें स्वीडन, स्विट्जरलैंड, कजाकिस्तान, इजिप्ट, श्रीलंका, म्यांमार, मोंटेनीग्रो, घाना, कैमरून, मालदीव, सुडान, काबो वर्डे, माल्टा, रीयूनियन, फ्रेंच गुयाना, गेबोन, गुडेलोप, पापुआ न्यू गिनी, हैती, तजाकिस्तान, बुरकिना फासो, कोंगो, बहामा, मार्टिनिक, लेसोथो, बेनिन, सेंट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक, निकारागुआ, गाम्बिया, सेन मैरिनो, बारबडोस, लीचटेनस्टेन, लाइबेरिया, बरमुडा, तुर्क्स एंड कैकोस आइलैंड, सैंट मार्टिन, आइल ऑफ मैन, एंटीगुआ एंड बारबडोस, सेंट बार्थेलेमी, गुएर्नसे, केमैन आईलैंड्स, यूनाइटेड रीपब्लिक ऑफ तंजानिया के नाम शामिल हैं।


covid-19,coronavirus,india,who,world health organization,india corona,pm narendra modi,corona death,latest news in hindi ,कोविड-19, कोरोनावायरस, भारत, डब्ल्यूएचओ, विश्व स्वास्थ्य संगठन, भारत कोरोना, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कोरोना मृत्यु, हिन्दी में ताजा खबर

इसी तरह वालिस एंड फुटुना, ब्रिटिश विरजिन आईलैंड्स, डोमिनिका, नॉर्दर्न मैरियाना आईलैंड्स, ग्रेनाडा, न्यू कैलेडोनिया, एनगुइला, फाकलैंड आईलैंड्स (इसलास मालविनास), ग्रीनलैंड, होली सी, सेंट पियरे एंड मिक्यूलोन, मोंटसेराट, सिंट यूस्टेटिअस, सोलोमन आईलैंड्स, साबा, मार्शल आईलैंड्स, वनुआटु, समोआ, अमेरिकन समोआ, कुक आईलैंड्स, डेमोक्रेटिक पीपुल्स रीपब्लिक ऑफ कोरिया, किरीबाती, फेडरेटेड स्टेट ऑफ माइक्रोनेशिया, नौरू, नीऊ, पलाऊ, पिटकैयर्न आईलैंड्स, सेंट हेलेना, टोकेलाउ, टोंगा, तुर्कमेनिस्तान, तुवालु भी कोरोनामुक्त रहे।

भारत भी इन देशों की श्रेणी में शामिल हो सकता है बशर्ते सरकार और जनता दोनों पूरी सजगता के साथ अपनी ड्यूटी निभाए। जहां जनता से मास्क, दो गज की दूरी और सैनेटाइजर का प्रयोग अपेक्षित है, वहीं सरकार को सुदृढ़ टीकाकरण (वैक्सीनेशन) प्रक्रिया सहित जरूरत हो तो लॉकडाउन और नियम तोड़ने पर कड़ा रुख अपनाना होगा। WHO के अनुसार भारत में कल 62,480 केस आए थे।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com