मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब का एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में बना हुआ है। इस वीडियो में जावेद हबीब एक महिला के बालों को काटते हुए दिख रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होने की वजह है जावेद हबीब का बाल काटते हुए महिला के बालों में थूकना। वीडियो में दावा किया जा रहा है कि जावेद हबीब बाल काटते हुए पानी का इस्तेमाल न कर अपने थूक का इस्तेमाल करते हैं। इतना ही नहीं वह यह भी कह रहे है कि 'इस थूक में दम है'। इसके बाद सोशल मीडिया पर जावेद हबीब की जमकर आलोचना हो रही है। वहीं इस वीडियो के वायरल होने के बाद महिला का रिएक्शन भी सामने आया है।
For those who goes to Javed Habib's saloon pic.twitter.com/dblHxHUBkw
— Rishi Bagree (@rishibagree) January 5, 2022
पूरी घटना उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में हाईवे स्थित एक होटल की है। जहां, बालों के रख-रखाव और कटिंग को लेकर एक सेमिनार का आयोजन किया गया था। इस दौरान जावेद हबीब ने ब्यूटिशियंस को बालों की केयर करने का प्रशिक्षण देते हुए एक महिला को वर्कशॉप में डेमोस्ट्रेशन देने के लिए मंच पर बुला लिया। बाल काटते हुए वह कहते हैं, 'मेरे बाल गंदे हैं, गंदे क्यों है क्योंकि शैम्पू नहीं लगाया है, ध्यान से सुनो, और अगर पानी की कमी है न ...(ये कहते ही महिला के बालों में थूकते हैं), अबे इस थूक में जान है' ...इस दौरान वहां मौजूद लोग जमकर ताली बजाते हैं, हालांकि जिस महिला के बाल कट रहे होते हैं वह वीडियो में थोड़ी असहज नजर आई हैं।
जावेद हबीब ने जिस महिला के बालों में थूका, वो पूजा गुप्ता बड़ौत (बागपत) की हैं।
— Sachin Gupta (@sachingupta787) January 6, 2022
"उन्होंने मिसबिहेव किया, मैंने वो हेयर कट नहीं कराया, मैं गली के नाई से बाल कटा लूंगी लेकिन जावेद हबीब से नहीं" pic.twitter.com/AfrwrEDOOh
वहीं इस पूरे मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिस महिला के बालों पर जावेद ने थूका है, वह बड़ौत की रहने वाली है उनका नाम पूजा गुप्ता है । बताया गया कि महिला वर्कशॉप में शामिल हुई थी। वीडियो तीन जनवरी का बताया जा रहा है।
महिला का जो वीडियो ट्विटर पर सामने आया है, उसमें वह कहती हैं, 'मेरा नाम पूजा गुप्ता है, वंशिका ब्यूटी पार्लर नाम से मेरा पार्लर है। मैं बड़ौत की रहने वाली हूं। कल मैंने जावेद हबीब सर का एक सेमिनार अटेंड किया। उन्होंने स्टेज पर मुझे हेयर कट के लिए इन्वाइट किया। उन्होंने मिसबिहेव किया, उन्होंने ये दिखाया कि अगर पानी न हो तो थूक से भी हेयर कट करवा सकते हो। मैंने वो हेयर कट नहीं कराया, मैं गली के नुक्कड़ नाई से बाल कटा लूंगी लेकिन जावेद हबीब से नहीं'।