22 जुलाई से संसद के बाहर प्रदर्शन करेंगे किसान, दिल्ली पुलिस के साथ बैठक से पहले राकेश टिकैत ने किया ट्वीट

By: Pinki Sun, 18 July 2021 11:39:54

22 जुलाई से संसद के बाहर प्रदर्शन करेंगे किसान, दिल्ली पुलिस के साथ बैठक से पहले राकेश टिकैत ने किया ट्वीट

केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान पिछले काफी समय से विरोध कर रहे है। अब किसानों का कहना है कि वह मानसून सत्र के दौरान प्रतिदिन करीब 200 किसान संसद के बाहर धरना-प्रदर्शन करेंगे। जिसको लेकर किसानों की दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठक है। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने ट्वीट कर कहा कि आज यानी रविवार को उनकी दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठक है। उन्होंने बताया कि 22 जुलाई को उनके 200 लोग संसद जाएंगे। उन्होंने विपक्ष के लोगों से भी अपनी बात सदन में उठाने को कहा। वहीं, दिल्ली पुलिस का कहना है कि बैठक के दौरान किसानों को दिल्ली में प्रदर्शन के लिए वैकल्पिक स्थान उपलब्ध कराने की पेशकश की जाएगी।

तीन नए कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर मानसून सत्र के दौरान संसद के सामने किसान धरना-प्रदर्शन करेंगे। हालांकि, इससे पहले रविवार को दिल्ली पुलिस के अधिकारी किसानों के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक करेंगे।

26 जनवरी की घटना के बाद पुलिस ज्यादा अलर्ट

गणतंत्र दिवस की घटना के बाद किसानों के संसद के सामने विरोध करने वाले इस ऐलान ने तमाम सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है। कृषि कानून के खिलाफ किसानों के द्वारा 26 जनवरी को निकाली गई ट्रैक्टर रैली के दौरान प्रदर्शनकारी पुलिस बैरिकेडिंग को तोड़ कर सेंट्रल दिल्ली में जबरन घुसे। यहां तक की लाल किले की प्राचीर पर अपना अपना झंडा भी फहराया।

किसानों को मिल रहा विपक्ष का समर्थन

उधर, आम आदमी पार्टी (AAP) के पंजाब अध्यक्ष भगवंत मान ने शुक्रवार को सभी राजनीतिक दलों के सांसदों को एक खुला पत्र लिखकर किसानों का समर्थन करने के लिए कहा। उन्हें केंद्र को अपने कृषि कानूनों (agricultural laws) को रद्द करने के लिए मजबूर करने का आग्रह किया है। आप सांसद का पत्र ऐसे वक्त आया है जब संयुक्त किसान मोर्चा ने बुधवार को कहा था कि उसने मानसून सत्र के दौरान संसद में सभी सांसदों को कृषि कानूनों को खत्म करने और न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर कानूनी गारंटी की मांग करने के लिए एक ‘पीपुल्स व्हिप’ जारी की है। वहीं आंदोलनकारी किसानों ने कहा है कि 22 जुलाई से मानसून सत्र के अंत तक संसद के बाहर शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करेंगे।

ये भी पढ़े :

# उत्तर प्रदेश: रमजान है प्रदेश का सबसे कम कद का युवक, 24 की उम्र में सिर्फ 25 इंच की हाइट

# कोरोना की तीसरी लहर को लेकर ICMR ने जारी की चेतावनी, बताया कब आएगी और रोजाना कितने मरीज मिलेंगे

# स्टाइलिश रेड आउटफिट में बला की खूबसूरत नजर आ रहीं मौनी रॉय, फोटोज पर दिल खोलकर प्यार बरसा रहे फैंस

# पूल किनारे रानी चटर्जी ने लगाया बोल्डनेस का तड़का, एक्ट्रेस की अदाएं देख फैंस हुए दीवाने

# पिंजरे में कैद होकर फातिमा ने खिंचवाई ये बेहद बोल्ड तस्वीरें, दिखा एक्ट्रेस का दिलकश अंदाज

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com