IPL 2020 : हार के बावजूद मैच में CSK की तरफ से बने ये महत्वपूर्ण रिकॉर्ड

By: Ankur Sat, 03 Oct 2020 08:42:09

IPL 2020 : हार के बावजूद मैच में CSK की तरफ से बने ये महत्वपूर्ण रिकॉर्ड

13वें सीजन के 14वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के बीच खेले गए मैच में चेन्नई को हार मिली। धोनी-जडेजा की 72 रन की पार्टनरशिप भी कमाल नहीं दिखा पाई। चेन्नई को सात रनों की करीबी हार का सामना करना पड़ा। लेकिन इस हार के बावजूद CSK की तरफ से महेंद्र सिंह धोनी और रविंद्र जडेजा ने इस मैच में महत्वपूर्ण रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। आइये जानते हैं इन रिकार्ड्स के बारे में।

- भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी शुक्रवार को आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले क्रिकेटर बन गए। 194 मैचों के साथ उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के अपने साथी सुरेश रैना (193 मैच) को पछाड़ा। आईपीएल की शुरुआत से सारे मैच खेलने वाले धोनी का चेन्नई के साथ यह 11वां सत्र है। दो सत्र में वह राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के लिए खेले थे जब 2013 के स्पॉट फिक्सिंग मामले में चेन्नई को दो साल का प्रतिबंध झेलना पड़ा था।

- सीएसके के कप्तान धोनी ने आईपीएल में अपने 4500 रन पूरे किए। वे इस आंकड़े को छूने वाले सातवें खिलाड़ी हैं। धोनी ने आईपीएल में अपने 300 चौके भी पूरे किए।

- रविंद्र जडेजा ने अपने टी-20 करियर में पहली बार अर्धशतक लगाया। उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ 35 गेंदों में 50 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने पांच चौके और दो छक्के भी लगाए।

- आईपीएल इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब 4 मैच खेलने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अंक तालिका में सबसे निचले पायदान में है। चेन्नई की यह चार मैचों में तीसरी हार है। 2014 के बाद यह पहला मौका है जब चेन्नई को लगातार तीसरे मैच में हार मिली है।

ये भी पढ़े :

# IPL 2020 : मैदान पर दिखाई दी कैप्टन कूल की थकान, खुद धोनी ने दी इस पर सफाई

# IPL 2020 : खुद से ही नाराज दिखे धोनी, चेन्नई के हार की हैट्रिक, गिनाईं टीम की ये गलतियां

# IPL 2020 : मैच में चमके हैदराबाद के ये 5 युवा सितारे, चेन्नई को किया हार से दूर

# CSK Vs SRH : चेन्नई ने बनाई हैट्रिक की हार, मैदान पर दिखी धोनी की थकान

# CSK vs SRH : हैदराबाद ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, अंबाती रायडू, ड्वेन ब्रावो और शार्दुल ठाकुर की हुई वापसी

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi
|

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2023 lifeberrys.com