उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में प्रकोरोना के 3121 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमित मामलों में से एक व्यक्ति की मौत दर्ज की गई है। इस दौरान सक्रिय मामलों की संख्या 8224 है। अब तक कुल 16,88,105 रिकवरी हुई हैं।
उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कल प्रदेश में 1,96,205 सैंपल की जांच की गई। अब तक 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 12,98,89,556 लोगों को पहली डोज़ और 7 करोड़ 61 लाख से ज्यादा लोगों को दूसरी डोज़ भी लगाई जा चुकी है। 15-18 आयु वर्ग में 7,85,766 बच्चों को पहली डोज़ लगा चुके हैं।
केरल में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के 50 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इनमें से 45 कम जोखिम वाले देशों और पांच उच्च जोखिम वाले देशों से हैं। संपर्क के माध्यम से कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। राज्य में अब तक कुल 280 लोग ओमिक्रॉन के संपर्क में आ चुके हैं। केरल स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी।