महाराष्‍ट्र में मिले 25 हजार से ज्‍यादा नए कोरोना मरीज; पंजाब के 9 जिलों में नाइट कर्फ्यू के समय में बढ़ोतरी

By: Pinki Thu, 18 Mar 2021 11:32:35

 महाराष्‍ट्र में मिले 25 हजार से ज्‍यादा नए कोरोना मरीज; पंजाब के 9 जिलों में नाइट कर्फ्यू के समय में बढ़ोतरी

सरकार की लाख कोशिशों के बाजवूद महाराष्‍ट्र में बेकाबू कोरोना कंट्रोल में नहीं आ रहा है। राज्‍य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 25 हजार 833 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि इस दौरान 12 हजार 764 मरीज स्‍वस्‍थ भी हुए हैं जबकि 58 मरीजों को जान गंवानी पड़ी। महाराष्‍ट्र में कोरोना वायरस से सबसे ज्‍यादा प्रभावित जिला नागपुर है। यहां पर गुरुवार को भी महामारी के 3,796 नए मामले सामने आए। जबकि इस दौरान 1 हजार 277 मरीज ठीक भी हुए और 23 मरीजों की मौत भी हो गई। नागपुर में अब तक 1,82,552 लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि 1,54,410 मरीज स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं। संक्रमण से 4,528 मरीजों की जान भी जा चुकी है। बता दे, इससे पहले बुधवार को राज्य में 23 हजार 179 लोग कोरोना संक्रमित मिले और 9 हजार 138 मरीज ठीक हुए और 84 की मौत हो गई।

पंजाब का भी कोविड-19 की रफ्तार से बुरा हाल है। महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए जालंधर और लुधियाना में आज रात से नाइट कर्फ्यू का आदेश जारी किया गया है। राज्‍य के जालंधर के जिला कलेक्टर घनश्याम थोरी और लुधियाना के जिला कलेक्टर वरिंदर शारना ने अपने जिलों में आज रात से ही कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है। अगले आदेश तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। पंजाब में गुरुवार को 2 हजार 369 कोरोना मरीज मिले वहीं, 1 हजार 291 मरीज ठीक हुए। इसके साथ ही 32 मरीजों की मौत भी हुई। पंजाब के 9 जिलों में नाइट कर्फ्यू के समय में बढ़ोतरी कर दी गई है। पहले यहां रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया था। अब इस बढ़ाकर रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक कर दिया गया है। इन जिलों में लुधियाना, जालंधर, पटियाला, मोहाली, अमृतसर, गुरदासपुर, होशियारपुर, कपूरथला और रोपर शामिल हैं। यहां पिछले कई दिनों से रोजाना 100 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं।

राजस्थान में 327 मरीज मिले

राजस्थान में कोरोना वायरस से संक्रमण के 327 नये मामले बृहस्पतिवार को आये जिससे राज्य में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 3,24,101 हो गई है। वहीं, इस घातक संक्रमण से राज्य में तीन और लोगो की मौत हो गई जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालो की संख्या 2,794 हो गई है। राज्य में संक्रमित उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,023 हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि 327 नये मामले आने से राज्य में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 3,24,101 हो गई है जिनमें 3,023 रोगी उपचाराधीन हैं।

उन्होंने बताया कि नये मामलों में जयपुर के 81, कोटा-राजसमंद के 34-34, उदयपुर के 32, अजमेर के 21, जोधपुर के 19, बांसवाड़ा-भीलवाड़ा के 16-16 व भरतपुर के 11 नये मरीज शामिल हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में गत 24 घंटे में 152 मरीज संक्रमित मुक्त हुए हैं जिन्हें मिलाकर राजस्थान में अब तक कुल 3,18,284 संक्रमित ठीक हो चुके है। अधिकारियों ने बताया कि चित्तौड़गढ, डूंगरपुर, और उदयपुर में एक-एक संक्रमित की मौत हो जाने से राज्य में अब तक इस घातक वायरस की चपेट में आने से कुल 2,794 लोगों की जान जा चुकी है।

राजस्थान सरकार ने प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्राइमरी स्टूडेंट्स को राहत दी है। अब कक्षा 1 से 5वीं क्लास तक के करीब 40 लाख बच्चों को एग्जाम नहीं देने होंगे। इन स्टूडेंट्स को बिना एग्जाम के ही अगली क्लास में प्रमोट किया जाएगा। राजस्थान में 6वीं और 7वीं की परीक्षाएं 15 अप्रैल से करवाने का फैसला किया गया है। शिक्षा विभाग की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं।

केरल में कोविड-19 के 1,899 नए मामले आए, 15 मौतें हुईं

केरल में गुरुवार को कोविड-19 के 1 हजार 899 नए मामले सामने आए और 15 मौतें हुईं। इन नये मामलों के साथ ही राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 10.98 लाख हो गए और मृतकों की संख्या 4 हजार 450 पहुंच गईं। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने कहा कि राज्य में पिछले 24 घंटों में 54 हजार 314 नमूनों की जांच की गई है और संक्रमण दर 3.5% है। अब तक राज्य भर में 1.25 करोड़ नमूनों की जांच की जा चुकी है। कोझीकोड में सबसे अधिक 213 मामले आए, जबकि तिरुवनंतपुरम में 200 और कोल्लम में 188 मामले आए। इस बीच, 2,119 लोगों ने बीमारी से निजात पाई, जिससे राज्य में अब तक ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 10,68,378 हो गई। अब राज्य में 25 हजार 158 लोग उपचाराधीन हैं।

हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, भारत में अब तक 400 ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील वैरिएंट के केस मिल चुके हैं। इनमें से 158 पिछले 2 हफ्तों में सामने आए हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com