India Corona Update: पिछले 24 घंटों में सामने आए 90 हजार के करीब कोरोना केस, 713 संक्रमितों की मौत

By: Pinki Sat, 03 Apr 2021 08:49:06

 India Corona Update: पिछले 24 घंटों में सामने आए 90 हजार के करीब कोरोना केस, 713 संक्रमितों की मौत

देशभर में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता ज रहा है। पिछले 24 घंटे में नए मरीजों ने एक बार लोगों की चिंता बढ़ा दी है। शुक्रवार को पूरे देश में 89,030 नए मामले सामने आए हैं, जो कि 19 सितंबर, 2020 के बाद का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसी के साथ देशभर में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1,23,91,140 हो गई है।

पिछले 24 घंटे में इस महामारी से 713 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही देश में कोरोना से मरने वाले मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 164,162 तक पहुंच गया है। शुक्रवार को सामने आए नए मामले विशेष रूप से चिंताजनक हैं क्योंकि देश में कोरोना की पहली लहर की पीक 16 सितंबर को थी जब संक्रमण के 97,860 नए मामले दर्ज किए गए थे। एक दिन में संक्रमित हुए लोगों का आंकड़ा पहले पीक से सिर्फ 9,000 दूर है।

महाराष्‍ट्र में बेकाबू कोरोना, मिले 47 हजार से ज्यादा मरीज

देश की इस दूसरी लहर में सबसे ज्यादा योगदान महाराष्‍ट्र का है, जिसकी रोजाना सामने आने वाले कुल मामलों में हिस्‍सेदारी 54% है। शुक्रवार को 47,913 नए मरीज मिले। 24,126 मरीज ठीक हुए और 481 की मौत हो गई। राज्य में अब तक 29.04 लाख लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 24.57 लाख लोग ठीक हुए हैं, जबकि 55,379 की मौत हुई है। यहां फिलहाल करीब 3.90 लाख लोगों का इलाज चल रहा है। मुंबई में पिछले 24 घंटे में 8,948 नए कोरोना मरीज मिले। कोरोना के बेकाबू होते हालातों के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार रात 8:30 बजे लोगों को संबोधित किया। उन्होंने हालात की गंभीरता बताई, लेकिन राज्य में लॉकडाउन लगाने का ऐलान नहीं किया। उन्होंने कहा कि मार्च के बाद से स्थिति भयावह हो गई है। राज्य में एक बार फिर लॉकडाउन की संभावना को खारिज नहीं किया जा सकता है। उद्धव ने कहा, 'लॉकडाउन कोई हल नहीं है, लेकिन वैक्सीनेशन के बावजूद संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। मैं आज लॉकडाउन नहीं लगा रहा हूं लेकिन इसकी ओर इशारा कर रहा हूं। अगर अगले दो-तीन दिन में स्थिति नहीं सुधरी तो कठोर कदम उठाने पड़ेंगे।'

उद्धव ने कहा, 'लोग लापरवाह हो गए हैं। महाराष्ट्र में शादियों में ज्यादा भीड़ हो रही है। कोरोना हमारी परीक्षा ले रहा है। हमारे पास पर्याप्त सुविधाएं हैं, लेकिन इसी तरह मरीज बढ़े तो ये कम पड़ने लगेंगी। हम सभी सुविधाएं बढ़ा लेंगे, लेकिन डॉक्टर और नर्स कहां से लाएंगे। यही सबसे बड़ी चिंता है। कई डॉक्टर और नर्स संक्रमित हो चुके हैं। कोरोना से ठीक होने के बाद भी इसका असर रहता है। अगर स्थिति ऐसी ही रही तो अगले 15-20 दिन के बाद हम हालात संभाल नहीं पाएंगे।'

दिल्ली: CM केजरीवाल ने कहा- पहले के मुकाबले वायरस ज्यादा खतरनाक नहीं

दिल्ली में शुक्रवार को 3,594 नए केस आए। 2,084 मरीज ठीक हुए और 14 संक्रमितों की मौत हुई। यहां अब तक 6.68 लाख लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं, 6.45 लाख ठीक हुए हैं और 11,050 ने जान गंवाई है। अभी 11,994 का इलाज चल रहा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कोविड-19 को लेकर बुलाई गई बैठक में कहा कि पहले के मुकाबले कोरोना वायरस ज्यादा खतरनाक नहीं है। दिल्ली में मौत के आंकड़े और मरीजों के ICU में पहुंचने की संख्या पहले के मुकाबले कम हुई है। बढ़ते कोरोना केस के बाद भी फिलहाल दिल्ली में लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा। यदि ऐसी स्थिति बनती भी है तो पहले दिल्ली के लोगों से सलाह ली जाएगी। केजरीवाल ने कहा दिल्ली में कोरोना वायरस की चौथी लहर चल रही है।

राजस्थान में एक महीने में 10 गुना बढ़े एक्टिव केस


राजस्थान में कोरोना की दूसरी लहर घातक साबित हो रही है। प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। शुक्रवार को 1,422 नए कोरोना मरीज मिले। 2 मार्च को जहां 102 नए केस मिले थे, वहीं 2 अप्रैल को ये आंकड़ा 1400 पार कर गया है। इसके अलावा अजमेर और राजसमंद में दो लोगों की मौत हुई है। राज्य में 1 मार्च को 1,304 एक्टिव केस थे, जो 2 अप्रैल को बढ़कर 10,484 हो गए हैं। यहां राजधानी जयपुर, जोधपुर, कोटा व उदयपुर समेत आधा दर्जन जिलों में सबसे ज्यादा केस सामने आ रहे हैं। इन जिलों में रोज 100 से ज्यादा पॉजिटिव केस मिल रहे हैं। 2 अप्रैल को सबसे ज्यादा 195 पॉजिटिव कोटा में मिले हैं। इस तरह जयपुर में 188, जोधपुर में 175, उदयपुर में 136 और डूंगरपुर में 108 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमण के तेजी से फैलने का आलम यह है कि प्रदेश में महज 13 दिन में 10, 973 लोग कोरोना पाॅजिटिव हो चुके हैं। राजस्थान में अब तक कोरोना के कुल 3,35,921 केस सामने आ चुके हैं, जबकि 2,824 मौत हुई है।

MP में कोरोना, एक्टिव केस में इंदौर टॉप पर

मध्य प्रदेश में शुक्रवार को रिकॉर्ड 2,777 नए मरीजों की पहचान हुई है। 1,479 ठीक हुए और 16 मरीजों की मौत हो गई। नए संक्रमितों का प्रदेश में यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले 18 सितंबर को 2,607 मरीज मिले थे। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को इंदौर में 682, भोपाल में 528, जबलपुर में 185 और ग्वालियर में 115 नए केस मिले हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना की मौजूदा स्थिति को देखते हुए इन तीनों जिलों में अफसरों की टीम भोपाल से रवाना करने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश में अब 52 में से 32 जिले ऐसे हैं, जहां एक दिन में 20 से अधिक कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। इससे स्पष्ट है कि काेरोना की दूसरी लहर अब छोटे शहरों को भी अपनी चपेट में ले रही है। पिछले 24 घंटे में उज्जैन में 85, रतलाम में 85, खरगोन में 75, बैतूल में 66, कटनी में 43, बड़वानी में 50, विदिशा में 29, छिंदवाड़ा में 66, धार में 40, नरसिंहपुर में 35, सागर में 31, शाजापुर में 29, शिवपुरी में 45 और खंडवा में 27 संक्रमित मिले। वहीं, रीवा में 25, झाबुआ में 49, बालाघाट में 37, सतना में 22, सीहोर में 24, बुरहानपुर में 21, मंडला में 20, सिवनी में 25, देवास में 36, गुना में 21, मंदसौर में 30, नीमच में 26 और शहडोल में 27 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

टीकाकरण अभियान में तेजी


देश में कोरोना से निपटने के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान में और तेजी लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। 1 अप्रैल से देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन के तीसरे फेज से शुरुआत हो चुकी है। इस फेज में 45 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन दी जाएगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार रात तक देशभर में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की 7,06,18,026 डोज दी जा चुकी हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com