दूसरी लहर के दौरान देश में 646 डॉक्टरों की कोरोना से हुई मौत: IMA

By: Pinki Sat, 05 June 2021 6:39:59

दूसरी लहर के दौरान देश में 646 डॉक्टरों की कोरोना से हुई मौत: IMA

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर में 646 डॉक्टरों की जान गई है। IMA इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि 646 में से सबसे ज्यादा 109 डॉक्टरों की मौत दिल्ली में हुई है। दिल्ली के बाद बिहार में 97, उत्तर प्रदेश में 79, राजस्थान में 43, झारखंड में 39, गुजरात में 37, आंध्र प्रदेश में 35, तेलंगाना में 34, तमिलनाडु में 32, पश्चिम बंगाल में 30, महाराष्ट्र और ओडिशा में 23 मध्य प्रदेश में 16 डॉक्टरों की जान चली गई। आईएमए के अनुसार इस महामारी की पहली लहर के दौरान 748 डॉक्टरों की जान चली गयी थी।

बता दें भारत में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ रहे मामलों में अब कमी आती दिख रही है। मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार को कोविड-19 के लिए 20,84,421 नमूनों की जांच की गई जिससे देश में अभी तक की गई कुल जांच की संख्या 36,11,74,142 हो गयी है। संक्रमण की दैनिक दर गिरकर 5.78% हो गयी है जो लगातार 12वें दिन 10% से कम है। साप्ताहिक संक्रमण दर भी कम होकर 6.89% रह गयी है। आंकड़ों के मुताबिक, उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 15,55,248 रह गयी है जो संक्रमण के कुल मामलों का 5.73% है। कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 93.08% है। स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या लगातार 23वें दिन संक्रमण के रोज आने वाले नए मामलों से अधिक है।

देश में शनिवार को करीब दो महीनों में कोविड-19 के एक दिन में सबसे कम 1,20,529 नए मामले आए और इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले 2,86,94,879 पर पहुंच गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह 8 बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार, इस संक्रामक रोग से 3,380 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की कुल संख्या 3,44,082 हो गयी है।

ये भी पढ़े :

# जलने से होती है भारी पीड़ा! ये सावधानियां बरतें... फिर भी हादसा होने पर ऐसे लें दिमाग से काम

# धार्मिक महत्व के कारण हर घर-आगंन में होती है तुलसी, कमाल की औषधी, रोगों से करती है रक्षा

# झारखंड : दो प्रेम करने वालों पर भांजी गई लाठियाँ, प्रेमी को बचाने के चक्कर में हुई प्रेमिका की मौत

# उत्तरप्रदेश : महिला की मौत बनी सवालों की गुत्थी, खेत में की गई गला काटकर हत्या

# दिल्ली: Odd-Even फार्मूले से व्यापारी नाराज, कहा- इससे सिर्फ असमंजस की स्थिति पैदा होती

# कोरोना के कारण 33 लाख परिवारों पर आजीविका का संकट, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जारी की एक हजार रुपए की सहायता राशि

# जयपुर : वैक्सीनेशन को लेकर सिस्टम पर उठे सवाल, 18+ वालों को टीका नहीं और 45+ के लिए यूं ही पड़े 1.75 लाख डाेज

# बड़ी खबर! शेरों तक पहुंचा कोरोना, संक्रमण से एक शेरनी की हुई मौत, 9 शेर संक्रमित

# एक दुल्हन के लिए बारात लेकर पहुंचे दो दूल्हे, पहले के साथ हुई वरमाला तो दूसरे के साथ विदाई

# जमीन विवाद में देखने को मिली क्रूरता, युवती को कमरे में बंद कर खड़ी की दीवार

# कोटा : कोरोना थमा तो बढ़ा ब्लैक फंगस का कहर, 3 माैतें और 6 नए रोगी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com