भारतीय रेलवे ने होली से पहले कुछ ट्रेनों को रद्द और कुछ को डायवर्ट कर दिया है. भारतीय रेलवे ने ट्वीट कर ट्रेनों के रद्द और डायवर्ट होने की जानकारी दी है। ट्वीट में लिखा है- पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद डिवीजन के ध्रांगध्रा- सामाखियाली खंड पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण पश्चिम रेलवे से निकलने या टर्मिनेट होने वाली लम्बी दूरी की कुछ ट्रेनें रद्द या डायवर्ट करने का निर्णय लिया गया है। जिन ट्रेनों को रद्द या डायवर्ट किया है उनकी लिस्ट ये हैं...
यात्री कृपया ध्यान दें।
— Western Railway (@WesternRly) March 21, 2021
पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद डिवीजन के ध्रांगध्रा- सामाखियाली खंड पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण पश्चिम रेलवे से निकलने या टर्मिनेट होने वाली लम्बी दूरी की कुछ ट्रेनें रद्द या डायवर्ट करने का निर्णय लिया गया है। pic.twitter.com/T5woZL0WlX
रद्द की गई ये ट्रेनें
- ट्रेन नंबर 09116/09115 21 से 23 मार्च तक के लिए रद्द
- ट्रेन नंबर 02973 24 मार्च 2021 को सेवा गांधीधाम और अहमदाबाद के बीच आंशिक रूप से रद्द
- ट्रेन नंबर 09336 इंदौर-गांधीधाम को 21 मार्च 2021 को शुरू होने वाली सेवा को अहमदाबाद में समाप्त किया जाएगा। यह अहमदाबाद और गांधीनगर के बीच रद रहेगी
- ट्रेन नंबर 09335 गांधीधाम-इंदौर विशेष 22 मार्च 2021 को शुरू होने वाली सेवा अहमदाबाद में समाप्त की जाएगी। यह ट्रेन गांधीधाम और अहमदाबाद के बीच रद रहेगी
- ट्रेन नंबर 09003, 21 मार्च 2021 को अहमदाबाद और भुज के बीच रद्द रहेगी
- ट्रेन नंबर 09004 भुज-बांद्रा टर्मिनस 22 मार्च 2021 को भुज और अहमदाबाद के बीच रद्द रहेगी
- ट्रेन नंबर 06505 गांधीधाम और अहमदाबाद के बीच 23 मार्च 2021 को रद्द रहेगी
- ट्रेन नंबर 01192 अहमदाबाद और भुज के बीच 22 मार्च को रद्द रहेगी
-ट्रेन नंबर 01191 भुज और अहमदाबाद के बीच 24 मार्च 2021 को रद्द रहेगी
डायवर्ट की गई ट्रेन
- 20 और 23 मार्च को शुरू होने वाली ट्रेन संख्या 04311 बरेली-भुज को पालनपुर-भिलड़ी- सामाखियाली के रास्ते चलाया जाएगा
- 23 और 24 मार्च को शुरू होने वाली ट्रेन संख्या 04312 भुज-बरेली को सामाखियाली-भिलड़ी-पालनपुर के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा और यह सेवा 17:05 बजे भुज से प्रस्थान करेगी