HPSC : इन 805 पदों के लिए आज से शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, उम्मीदवारों के लिए ये बातें हैं अहम

By: Rajesh Mathur Sat, 22 June 2024 5:33:48

HPSC : इन 805 पदों के लिए आज से शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, उम्मीदवारों के लिए ये बातें हैं अहम

हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने स्वास्थ्य और आयुष विभाग, हरियाणा में आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी (ग्रुप-बी) के पदों के लिए आज शनिवार (22 जून) से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के माध्यम से हरियाणा में आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी (AMO) के 805 पदों को भरा जाएगा। इन पदों के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 12 जुलाई है।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन करने के लिए सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय या संस्थान से आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति में डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार का 10वीं तक हिंदी विषय से पढ़ा होना जरूरी है। उम्मीदवारों की आयु 23 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है।

ये है आवेदन शुल्क

अनारक्षित श्रेणी (पुरुष उम्मीदवारों) के आवेदकों को 1000 रुपए का शुल्क देना होगा, जबकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 250 रुपए लागू है।

ये है महत्वपूर्ण दस्तावेज

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास आधार कार्ड, पहचान पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र और मांगे गए सभी शैक्षिक दस्तावेज होने चाहिए।

ऐसे होगा चयन और ये है वेतन

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू, दस्तावेज सर्टिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम के आधार पर होगा। नियुक्ति के बाद एफपीएल 7वें पे कमीशन के अनुसार वेतन लीग। शुरुआती वेतन 47600 रुपए तक हो सकता है।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइटhpsc.gov.inपर जाएं।
- होम पेज पर उपलब्ध 'विज्ञापन' टैब पर जाएं।
- एएमओ 2024 पद के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- फॉर्म भरकर दस्तावेज अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट कर दें।
- एक प्रति डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट ले लें।

ये भी पढ़े :

# तेलंगाना में किसानों का 2 लाख रुपए तक का कर्ज माफ, मुख्यमंत्री ने की घोषणा, सामने आई राहुल-प्रियंका गाँधी की प्रतिक्रिया

# पार्टी कार्यालय तोड़ने पर चंद्रबाबू पर भड़के जगन मोहन, ये तो तानाशाह की तरह. . . .

# शिवराज सिंह चौहान के बेटे का बयान हुआ वायरल, पूरी दिल्ली उनके पिता के सामने नतमस्तक

# USA: अर्कांसस में किराना स्टोर पर सामूहिक गोलीबारी में 3 की मौत, 10 घायल

# T20WC Super 8: USA के खिलाफ वेस्टइंडीज ने हासिल की एकतरफा जीत, पॉइंट टेबल में पहुँची दूसरे नम्बर पर

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com