
एक्ट्रेस गौहर खान इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में हैं। वह दूसरी बार मां बनने जा रही हैं और इस खूबसूरत समय का पूरी तरह से आनंद ले रही हैं। गौहर ने कोरियोग्राफर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर जैद दरबार से शादी की है। दोनों के बीच उम्र का फासला 6 साल का है, और इसी वजह से गौहर को कई बार सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा।
'एज गैप' को लेकर बनती रहीं हेडलाइंस
हाल ही में गौहर खान, एक्ट्रेस देबिना बनर्जी के पॉडकास्ट में शामिल हुईं, जहां उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़े कई पहलुओं पर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि, “मीडिया को बिना पूरी जानकारी के निष्कर्ष पर पहुंचने की जल्दी होती है। जब हमने अपनी शादी की खबर सार्वजनिक नहीं की थी, तब मीडिया ने खबर चलाई कि मैंने 12 साल छोटे लड़के से शादी की है। अरे, कम से कम एक बार पूछ तो लेते!”
'नंबर हमारे लिए मायने नहीं रखते'
गौहर ने आगे कहा, “जैद और मुझे उम्र के इस अंतर से कभी फर्क नहीं पड़ा। हमारी इंडस्ट्री में कई ऐसे कपल हैं जिनके बीच उम्र का अंतर है, और फिर भी वे बेहद खुश हैं। लोगों को समस्या तब होती है जब वो बिना जाने धारणा बना लेते हैं। मैं कभी इस विषय पर सफाई देने नहीं बैठी, क्योंकि जब हमें कोई फर्क नहीं पड़ता तो दूसरों की सोच को क्यों महत्व दूं?”
'हमने फैसला किया था– राय नहीं, सिर्फ आशीर्वाद चाहिए'
गौहर ने बताया कि उन्होंने और जैद ने पहले ही यह तय कर लिया था कि वे अपने रिश्ते को लेकर किसी की भी राय को महत्व नहीं देंगे। “हमने शुरू से सोचा था कि अपने करीबी लोगों को शादी के बारे में जानकारी देंगे, उन्हें आमंत्रित करेंगे और उनका आशीर्वाद लेंगे। लेकिन हम किसी की नकारात्मक राय को एंटरटेन नहीं करेंगे।”
'परिवार का साथ सबसे बड़ा सहारा'
गौहर ने दोनों परिवारों के सहयोग और समर्थन के लिए आभार भी जताया। उन्होंने कहा, “जैद ने मुझे अपने परिवार से मिलवाया और मैंने भी उन्हें अपने परिवार में शामिल किया। हमने सभी को बताया कि हम शादी करने जा रहे हैं और तारीख भी बताई। हमने सिर्फ इतना कहा कि अगर आप हमारे लिए खुश हैं, तो आइए और आशीर्वाद दीजिए।”














