
राजस्थान राज्य के मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस कोर्स के लिए NEET UG 2025 काउंसलिंग प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है। राज्य सरकार ने इस संबंध में आधिकारिक कार्यक्रम जारी कर दिया है, जो विद्यार्थियों को समय पर प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होने का अवसर देगा।
राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज़ (RUHS) की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, काउंसलिंग की पहली राउंड की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 28 जुलाई 2025 से शुरू हो चुकी है और 4 अगस्त 2025 तक चलेगी। इस दौरान अभ्यर्थियों को ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन, चॉइस फिलिंग और आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी।
SMS मेडिकल कॉलेज, जयपुर इस पूरी काउंसलिंग प्रक्रिया का नोडल संस्थान है। इसके अंतर्गत राज्य के सभी राजकीय और निजी मेडिकल/डेंटल कॉलेजों की सीटों का आवंटन किया जाएगा। इसके तहत राज्य कोटे की 85 प्रतिशत सीटों पर प्रवेश होगा जबकि शेष 15 प्रतिशत सीटें ऑल इंडिया कोटे के लिए आरक्षित रहती हैं। यह पूरी प्रक्रिया बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.rajugneet2025.com पर संपन्न होगी।
प्रमुख तारीखें और चरण
—रजिस्ट्रेशन अंतिम तिथि: 1 अगस्त, शाम 4 बजे
—चॉइस फिलिंग: 5 से 7 अगस्त (11:45 PM तक ऑटो लॉक)
—एप्लिकेशन प्रिंट: 8 अगस्त से
—सीट अलॉटमेंट परिणाम: 10 अगस्त
—सीट अलॉटमेंट प्रिंट: 14 अगस्त तक
—रिपोर्टिंग: 10 से 14 अगस्त, SMS मेडिकल कॉलेज, जयपुर
आवेदन करने वाले छात्रों को ₹2,000 (SC/ST के लिए ₹1,200) रजिस्ट्रेशन शुल्क के रूप में देना होगा। इसके अलावा कॉलेजों की सीटों की पुष्टि के लिए ₹10,000 से ₹1,00,000 तक का सिक्योरिटी डिपॉजिट भी जमा करना अनिवार्य है, जो चयन के बाद एडमिशन कंफर्म न करने पर जब्त किया जा सकता है।
सिक्योरिटी डिपॉजिट विवरण (कोर्स और कॉलेज के अनुसार):
—सरकारी मेडिकल कॉलेज (MBBS): ₹50,000
—सरकारी सोसाइटी कॉलेज/आरयूएचएस (मैनेजमेंट सीट): ₹2,00,000
—NRI सीट (MBBS): ₹5,00,000
—निजी मेडिकल कॉलेज (MBBS): ₹5,00,000
—सरकारी/निजी डेंटल कॉलेज (BDS): ₹10,000
जिन अभ्यर्थियों ने ₹2 या ₹5 लाख का सिक्योरिटी डिपॉजिट जमा किया है, वे सभी प्रकार की सरकारी व निजी मेडिकल/डेंटल संस्थानों के लिए चॉइस भरने के योग्य माने जाएंगे।
पहली मेरिट लिस्ट 7 अगस्त 2025 को जारी होने की संभावना है। इसके बाद डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन और सीट कन्फर्मेशन की प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से होगी। जिन उम्मीदवारों को पहले राउंड में सीट नहीं मिलती, उन्हें दूसरे या मॉप-अप राउंड का इंतजार करना होगा।
राज्य सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि काउंसलिंग के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी, जाली प्रमाणपत्र या फर्जीवाड़े पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे केवल अधिकृत पोर्टल (https://rajugmedical2025.com) से ही प्रक्रिया में भाग लें और किसी एजेंट या बिचौलिए पर विश्वास न करें।
रजिस्ट्रेशन दो चरणों में होगा
1. बेसिक रजिस्ट्रेशन
2. पार्ट-2 फॉर्म भरना और फीस जमा (1 अगस्त, शाम 4 बजे तक)
रजिस्ट्रेशन फीस:
—सामान्य, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर): ₹2,500
—एससी, एसटी, टीएसटी: ₹1,500
इस वर्ष राज्य में कुल 2,850 MBBS सीटें और 1,150 BDS सीटें उपलब्ध हैं। इनमें से अधिकांश सीटें सरकारी कॉलेजों में हैं जबकि कुछ निजी कॉलेजों में भी सीमित संख्या में सीटें दी जाती हैं। योग्य उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे जल्द से जल्द आवेदन करें ताकि तकनीकी कारणों से अंतिम समय में कोई बाधा न आए।














