
मोहित सूरी की चर्चित फिल्म ‘सैय्यारा’ इन दिनों सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा का विषय बनी हुई है। जहां एक ओर इसकी दिल छू लेने वाली कहानी ने दर्शकों को भावुक कर दिया है, वहीं दूसरी ओर इसका म्यूज़िक एल्बम भी फैन्स के दिलों में खास जगह बना चुका है। सात गानों वाला यह एल्बम खासतौर पर ‘सैय्यारा’, ‘बर्बाद’ और ‘तुम हो तो’ जैसे रोमांटिक और इमोशनल ट्रैक्स के कारण सुर्खियों में है। इन गानों की भावनात्मक गहराई और मेलोडी ने लोगों को रील्स बनाने के लिए भी प्रेरित किया है, और अब सोशल मीडिया इनकी धुनों से गूंज रहा है।
इसी बीच एक वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है, जिसमें संगीतकार आरजे किसना और अंशुमन शर्मा ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से किशोर कुमार की आवाज़ में ‘सैय्यारा’ गाना फिर से गाया है। यह प्रयोग न सिर्फ नॉस्टेल्जिया का अहसास कराता है, बल्कि दर्शकों को 70 के दशक की यादों में भी ले जाता है। वीडियो में अमिताभ बच्चन और परवीन बॉबी की फिल्म ‘कालिया’ के कुछ प्रसिद्ध दृश्यों को भी शामिल किया गया है, जिससे यह प्रयास और भी प्रभावशाली बन गया है।
इंस्टाग्राम पर वीडियो साझा करते हुए अंशुमन शर्मा ने लिखा, “काश 'सैय्यारा' किशोर दा की आवाज़ में होता!” इस कैप्शन के साथ पोस्ट किए गए इस वीडियो को दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। एक यूज़र ने प्रतिक्रिया दी, “रेटरो फील में ये धुन और भी जादुई लगती है।” वहीं एक अन्य ने लिखा, “किशोर दा तो हर शैली में माहिर थे, और आपने जो किया वो वाकई तारीफ के काबिल है।” किसी ने तो यहां तक कह दिया, “ये वर्जन तो ऑरिजिनल से भी ज्यादा दिल को छूता है।”
दिलचस्प बात यह है कि फिल्म का टाइटल ट्रैक ‘सैय्यारा’ अब तक का पहला बॉलीवुड गीत बन गया है, जिसने Spotify के ग्लोबल टॉप 50 में जगह बनाई है। यह गाना इंडी सिंगर फहीम अब्दुल्ला की आवाज़ में है और इसके बोल मशहूर गीतकार इरशाद कामिल ने लिखे हैं। इस उपलब्धि के बाद फिल्म की लोकप्रियता को जैसे पंख लग गए हैं।
जहां एक ओर मोहित सूरी के निर्देशन की सराहना हो रही है, वहीं फिल्म के नए चेहरे — अहान पांडे और अनीत पड्डा — भी लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं। फिल्म न सिर्फ म्यूज़िक के लिए बल्कि अपनी कहानी और अभिनय के लिए भी सराही जा रही है, और लगातार अपने ही रिकॉर्ड तोड़ रही है।














