ठंड में तुलसी के पौधे की सही देखभाल के लिए आसान टिप्स

By: Ankur Tue, 03 Dec 2024 12:31:04

ठंड में तुलसी के पौधे की सही देखभाल के लिए आसान टिप्स

भारत में अधिकांश घरों में तुलसी का पौधा पाया जाता है, और इसे पवित्र और शुभ माना जाता है। कहा जाता है कि जहां तुलसी का पौधा होता है, वहां समृद्धि और सुख का वास होता है। कई धार्मिक अवसरों पर तुलसी की पूजा भी की जाती है। लेकिन सर्दियों में तुलसी का पौधा अक्सर सूखने और मुरझाने लगता है, जिसकी मुख्य वजह इसकी गलत देखभाल है। तेज ठंड में तुलसी का पौधा बचने के लिए खास देखभाल की आवश्यकता होती है। तो आइए जानते हैं, सर्दियों में तुलसी का पौधा कैसे हरा-भरा बनाए रखें।

खुली जगह पर न रखें:

सर्दियों में रात के समय पाला पड़ता है, जो तुलसी के पौधे के लिए हानिकारक हो सकता है। इसलिए, इसे हमेशा खुले में न रखें। तुलसी के पौधे को हल्की छांव वाली जगह पर रखें, जैसे घर के अंदर या खिड़की के पास, जहां उसे सूरज की हल्की धूप मिल सके। अगर तुलसी खुले स्थान पर है, तो उसे किसी मोटे कपड़े से ढक दें ताकि पाला न लगे।

अधिक खाद और पानी से बचें:

सर्दियों में तुलसी के पौधे को ज्यादा पानी और खाद की जरूरत नहीं होती। ठंडे मौसम में पानी जल्दी सूखता नहीं है, जिससे जड़ें गल सकती हैं। इसलिए दिसंबर से जनवरी तक तुलसी के पौधे में किसी भी प्रकार का खाद या फर्टिलाइजर न डालें। पौधे को तब पानी दें जब मिट्टी पूरी तरह से सूख जाए।

तुलसी की सही देखभाल:

सर्दियों में तुलसी की अच्छी ग्रोथ के लिए मिट्टी को सूखने के बाद ही पानी दें। हफ्ते में एक बार हल्की गुड़ाई करें। यदि पौधा बड़ा हो रहा है, तो उसकी कटिंग कर लें। अगर पौधे पर मंजरी (फूलों का गुच्छा) निकल रहे हैं, तो उसे काट दें, जिससे पौधा घना और हरा-भरा रहेगा।

ये भी पढ़े :

# करी पत्ता के पौधे को उगाने और उसकी तेजी से ग्रोथ के लिए सरल सुझाव

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com