इम्युनिटी बूस्ट करने में मदद करता हैं विटामिन-C,इन 10 आहार से करें भरपाई

By: Ankur Wed, 07 June 2023 08:02:50

इम्युनिटी बूस्ट करने में मदद करता हैं विटामिन-C,इन 10 आहार से करें भरपाई

हमारे शरीर को स्वस्थ बनाए रखने के लिए कई तरह के पोषक तत्वों की जरूरत होती हैं जिसमें से एक विटामिन-C भी हैं। विटामिन-सी हमारे शरीर के लिए प्रमुख विटामिन्स में से एक माना जाता है। विटामिन-सी प्रमुख रूप से हमारी शरीर में मौजूद कोशिकाओं के विकास में सक्रिय भूमिका निभाता है। विटामिन सी से समृद्ध खाद्य पदार्थ खाने से सर्दी जुकाम, खांसी व अन्य कई तरह के संक्रमण होने का खतरा कम हो जाता है। विटामिन सी का सेवन इम्युनिटी बूस्ट करने में मदद करता हैं। इस विटामिन की पूर्ति अगर पर्याप्त रूप से ना हो तो शरीर विभिन्न प्रकार की बीमारियों से ग्रसित हो जाता है। हालांकि खान-पान से विटामिन-C की कमी को पूरा किया जा सकता हैं। आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसे आहार के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से विटामिन-C की कमी को आसानी से पूरा किया जा सकता हैं।

vitamin c foods,immune-boosting foods,foods high in vitamin c,boost immune system naturally,vitamin c benefits,immune system support,vitamin c-rich diet,foods to strengthen immune system,natural immunity boosters,vitamin c sources

नींबू
नींबू विटामिन सी का सबसे अच्छा स्रोत में से गिना जाता है और यही वजह है कि अक्सर लोग खाने के बाद इसे पानी में मिलाकर पीते हैं। विटामिन सी की पर्याप्त मात्रा में पूर्ति करने के लिए नींबू को कई प्रकार से अपनी डायट में शामिल कर सकते हैं। कई लोग इसे लेमन ड्रिंक के रूप में पीते हैं तो कई लोग इसके रस को सब्जी और दाल में ऊपर से मिलाकर खाते हैं।

vitamin c foods,immune-boosting foods,foods high in vitamin c,boost immune system naturally,vitamin c benefits,immune system support,vitamin c-rich diet,foods to strengthen immune system,natural immunity boosters,vitamin c sources

आंवला

नींबू न मिलने पर विटामिन सी की मांग को पूरा करने के लिए आंवले का इस्तेमाल करना एक बेहतर विकल्प हो सकता है। इसमें विटामिन सी की भरपूर मात्रा पाई जाती है। 100 ग्राम आंवले से करीब 600 मिलीग्राम विटामिन सी मिलता है। इसका इस्तेमाल कई तरह से किया जाता है। आंवले का इस्तेमाल अचार, मुरब्बा, आइसक्रीम व अन्य तरह से किया जा सकता है।

vitamin c foods,immune-boosting foods,foods high in vitamin c,boost immune system naturally,vitamin c benefits,immune system support,vitamin c-rich diet,foods to strengthen immune system,natural immunity boosters,vitamin c sources

अनानास

विटामिन सी के लिए आप अनानास भी खा सकते हैं। इससे इम्यूनिटी मजबूत होती है। साथ ही हड्डियों को मजबूत बनाता है। अनानास में मैंगनीज भी पाया जाता है जो फलों में काफी कम होता है। 1 कप अनानास में करीब 79 मिलीग्राम विटामिन सी होता है।

vitamin c foods,immune-boosting foods,foods high in vitamin c,boost immune system naturally,vitamin c benefits,immune system support,vitamin c-rich diet,foods to strengthen immune system,natural immunity boosters,vitamin c sources

कीवी

किवी फल विटामिन सी का बेहद अच्छा स्रोत है। एक छोटे फल में 60 मिलीग्राम विटामिन सी मौजूद होता है। कीवी फल पोटेशियम और फाइबर से समृद्ध होता है और कैलोरी की मात्रा इसमें बेहद कम होती है। कीवी का फल खाने में थोड़ा मीठा और खट्टा होता है। कीवी में विटामिन ए, फाइबर, कैल्शियम, मैग्नीशियम और पोटेशियम होता है। कीवी में विटामिन सी बचाये रखने के लिए इसे कच्चा ही खाएं। आप कीवी को सुबह व शाम को स्मूदी या जूस के रूप में ले सकते हैं। अगर आप वजन कम करना चाहते हैं तो अपने फ्रूट के सलाद में कीवी को जरूर शामिल करें।

vitamin c foods,immune-boosting foods,foods high in vitamin c,boost immune system naturally,vitamin c benefits,immune system support,vitamin c-rich diet,foods to strengthen immune system,natural immunity boosters,vitamin c sources

पालक
पालक इम्यून सिस्टम को मजबूत करने के लिए भी काफी अहम रोल निभाती है। वहीं, जब बात हो रही हो विटामिन-सी की, तो वहां पर भी पालक का जिक्र जरूर होता है। दरअसल, पालक भी विटामिन-सी के उत्तम खाद्य पदार्थों में से एक गिना जाता है। यही वजह है कि कई लोगों के द्वारा इस हरी पत्तेदार सब्जी को खाने के लिए जरूर इस्तेमाल किया जाता है।

vitamin c foods,immune-boosting foods,foods high in vitamin c,boost immune system naturally,vitamin c benefits,immune system support,vitamin c-rich diet,foods to strengthen immune system,natural immunity boosters,vitamin c sources

इमली

इमली अपने बेमिसाल स्वाद के लिए जानी जाती है। इसे महिलाएं खूब पसंद करती हैं और करें भी क्यों न ये जो उनकी हिफाजत करता है। जी हां, ये यूटेरस को मजबूत बनाए रखने का काम करती है। अमूमन लोग इसका इस्तेमाल चटपटी चटनी बनाने में करते हैं। 100 ग्राम इमली से हमें करीब 5 मिलीग्राम विटामिन सी मिलती है।

vitamin c foods,immune-boosting foods,foods high in vitamin c,boost immune system naturally,vitamin c benefits,immune system support,vitamin c-rich diet,foods to strengthen immune system,natural immunity boosters,vitamin c sources

ब्रोकोली

एक कप कटी हुई ब्रोकली में 81 मिलीग्राम विटामिन सी होता है। जितना अधिक मात्रा में आप ब्रोकोली खाएंगे उतना अधिक आपको विटामिन सी प्राप्त होगा। ब्रोकोली को पकाने से विटामिन सी की मात्रा कम हो जाती है, इसलिए इसे अधिक पकाकर न खाएं। ब्रोकोली में कैलोरी की मात्रा भी अधिक नही होती। ब्रोकोली में अधिक मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं और कई बीमारियों से छुटकारा दिलाने में मदद करते हैं।

vitamin c foods,immune-boosting foods,foods high in vitamin c,boost immune system naturally,vitamin c benefits,immune system support,vitamin c-rich diet,foods to strengthen immune system,natural immunity boosters,vitamin c sources

केल

पौष्टिक गुणों में उत्तम मानी जाने वाली केल, गहरे हरे रंग में पालक की तरह ही दिखती है लेकिन इसकी संरचना पालक से बिल्कुल अलग होती है। वहीं, विटामिन-सी की बात की जाए तो केल में पालक से भी कहीं ज्यादा विटामिन- सी की मात्रा पाई जाती है। आप चाहें तो इसे बेड टाइम ड्रिंक या फिर स्मूदी के रूप में भी पी सकते हैं।

vitamin c foods,immune-boosting foods,foods high in vitamin c,boost immune system naturally,vitamin c benefits,immune system support,vitamin c-rich diet,foods to strengthen immune system,natural immunity boosters,vitamin c sources

शिमला मिर्च

शिमला मिर्च को आमतौर पर लोग सब्जी, सूप के रुप में इस्तेमाल करते हैं। यह हमें लाल, पीले और ज्यादातर हरे रंग में देखने को मिल जाता है। इस मिर्च से हमें विटामिन सी पर्याप्त मात्रा में मिल सकता है। 100 ग्राम शिमला मिर्च का सेवन करने पर हमें करीब 137 मिलीग्राम विटामिन सी मिल सकता है।

vitamin c foods,immune-boosting foods,foods high in vitamin c,boost immune system naturally,vitamin c benefits,immune system support,vitamin c-rich diet,foods to strengthen immune system,natural immunity boosters,vitamin c sources

संतरा

संतरा एक ऐसा फल है जो ज्यादातर गर्मियों में ही मिलता है लेकिन अन्य मौसम में भी आप ही से खरीद सकते हैं। विटामिन सी से भरपूर खाद्य पदार्थों का अगर जिक्र हो तो वहां संतरे का नाम भी जरूर लिया जाता है। विटामिन सी की पर्याप्त मात्रा के लिए आप संतरे के जूस का नियमित सेवन कर सकते हैं। त्वचा के लिए भी काफी फायदेमंद माना जाता है।

ये भी पढ़े :

# बालों के रूखेपन से हो चुके हैं परेशान, इन 7 होममेड कंडीशनर से रखें ख्याल

# केमिकल प्रोडक्ट की जगह करें कच्चे दूध का इस्तेमाल, इस तरह मिलेगा निखार

# गर्मियों का बेहतरीन आहार बनता हैं कच्चा आम, स्वाद के साथ मिलेगी सेहत भी

# सेहत के लिए अच्छी नहीं हैं पानी पीते समय की गई ये गलतियां, रखें इनका ध्यान

# असहनीय पीड़ा में बदल सकता हैं कान का दर्द, समय रहते आजमाएं ये घरेलू नुस्खे

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com