अमेरिकी रिसर्च में दावा- कोरोना से दिल होता है कमजोर, रिकवरी के बाद भी रहता है हार्ट अटैक का खतरा

By: Pinki Thu, 10 Feb 2022 09:58:17

अमेरिकी रिसर्च में दावा- कोरोना से दिल होता है कमजोर, रिकवरी के बाद भी रहता है हार्ट अटैक का खतरा

कोरोना शरीर के कई अंगों को प्रभावित कर रहा है। खास तौर पर दिल को। कोरोना से ठीक होने बाद मरीजों को हार्ट अटैक, स्ट्रोक और हार्ट फेलियर का खतरा बना रहता है। ये रिस्क उन लोगों को भी होता है जिन्हें बीमारी के कोई लक्षण नहीं होते। अमेरिका में हुई एक नई रिसर्च में यह बात सामने आई है।

वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने कोरोना के शिकार हुए 1.53 लाख लोगों के स्वास्थ्य को एक साल से ज्यादा समय के लिए ट्रैक किया। वैज्ञानिकों ने पाया कि वो मरीज जो कोरोना संक्रमण होने के 30 दिन के अंदर ठीक हो गए, उन्हें हार्ट स्ट्रोक का खतरा 1.5 गुना है। साथ ही उनमें हार्ट अटैक का खतरा 1.6 गुना और हार्ट फेलियर का खतरा 1.7 गुना बढ़ गया है। इसके अलावा ऐसे मरीजों को दिल की धड़कनें अनियमित होने का खतरा 1.6 गुना और हार्ट में सूजन का खतरा दोगुना होता है। जहां कई शोधों में ये पता चला है कि कोरोना के दौरान लोगों को हृदय रोग का खतरा होता है, यह पहली ऐसी रिसर्च है जो कोरोना मरीजों में रिकवरी के बाद इन बीमारियों के खतरे को दिखाती है।

coronavirus,corona study,risk of heart attack,covid recovery,covid 19,health news,health updates

रिसर्च के मुताबिक, अगर आप कोरोना से इन्फेक्ट हुए हैं तो आपको हमेशा ही दिल की बीमारियों का खतरा बना रहेगा। हालांकि संक्रमण की गंभीरता पर निर्भर करता है कि ये ये खतरा ज्यादा होगा या कम।

रिसर्च के मुताबिक, कोरोना के माइल्ड या कोई लक्षण नहीं थे तो आपको हृदय रोग का खतरा काफी कम है। पर यदि कोरोना के चलते आप ICU में भर्ती हुए थे, तो आपको इन बीमारियों का खतरा अधिक है। रिसर्च में हार्ट संबंधी बीमारियों का जोखिम सभी उम्र और लिंग के लोगों में समान पाया गया।

कोरोना से हार्ट संबंधी बीमारियों का जोखिम क्यों बढ़ जाता है हालाकि, वैज्ञानिक इसके पीछे की ठोस वजह का पता नहीं लगा पाए हैं। उनका कहना है कि वायरस दिल की मांसपेशियों के सेल्स (कोशिकाओं) को डैमेज कर देता है, जिससे ये परेशानियां हो सकती हैं। इसके अलावा इम्यून सिस्टम के ज्यादा एक्टिव होने और दिल में सूजन आने से भी ये समस्या हो सकती है।

coronavirus,corona study,risk of heart attack,covid recovery,covid 19,health news,health updates

रिसर्च में हार्ट संबंधी बीमारियों का जोखिम सभी उम्र और लिंग के लोगों में समान पाया गया। यहां तक कि मोटापा, डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, हाई कोलेस्ट्रोल और किडनी की बीमारी से पीड़ित लोगों में भी कोरोना रिकवरी के बाद दिल की बीमारियों का खतरा समान पाया गया।

ये भी पढ़े :

# और भी ज्यादा संक्रामक होगा कोरोना का अगला वैरिएंट, फिलहाल खत्म नहीं होगी महामारी : WHO

# ओमिक्रॉन के खिलाफ पड़ेगी वैक्सीन के चौथे डोज की जरूरत: एंथनी फाउसी

# ओमिक्रॉन को लेकर WHO की चेतावनी- खुद को सुरक्षित मानना बन सकता है मुसीबत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com