तन और मन को सन्तुष्ट रखने में कामयाब होता है योग, शरीर को होते हैं यह फायदे

By: Geeta Tue, 20 June 2023 12:55:27

तन और मन को सन्तुष्ट रखने में कामयाब होता है योग, शरीर को होते हैं यह फायदे

योग को हमारे संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए लाभकारी माना जाता है। आमतौर पर लोगों का मानना रहा है कि योग सिर्फ मानसिक स्वास्थ्य को ठीक रखते हैं पर अध्ययनकर्ताओं ने पाया कि मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं को कम करने के साथ शरीर को स्वस्थ रखने और बीमारियों के जोखिमों को कम करने में भी नियमित योग करने से विशेष लाभ पाया जा सकता है। कई शोध में डायबिटीज और हृदय रोगों की समस्याओं को कम करने में भी योग के अभ्यास को लाभकारी पाया गया है।

योग मन और तन को संतुष्ट रखने में मदद करता है। एक योग करने वाला व्यक्ति योग न करने वाले व्यक्ति की तुलना में ज्यादा स्वस्थ और खुश रहता है। योग से आंतरिक खुशी मिलती है, आनंद की अनुभूति होती है और मन प्रसन्न रहता है। योग के दौरान ध्यान लगाया जाता है, जो शरीर और मस्तिष्क को मिलाने में मदद करता है।

नियमित रूप से योग करने से शरीर, मन और आत्मा संतुष्ट रहती है। आजकल ऑफिस, घर और रिश्तों की वजह से ज्यादातर लोग परेशान रहते हैं, उनमें तनाव रहता है जिससे वे धीरे-धीरे मानसिक बीमारियों से घिर जाते हैं। लेकिन ऐसे में योग का महत्व समझा जा सकता है, योग करने से आप सभी चीजों में संतुलन बनाने में कारगर हो सकते हैं। मन को शांत रखने के लिए योग से बढ़कर कुछ नहीं है।

वैश्विक स्तर पर योग के अभ्यास को बढ़ावा देने और इससे होने वाले फायदों के बारे में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से हर साल 21 जून को विश्व योग दिवस मनाया जाता है।

स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, दिनचर्या में अगर योगासनों को शामिल कर लिया जाए तो यह आपको कई क्रोनिक बीमारियों के खतरे से बचाने में काफी मददगार हो सकती है। आइए योग के अभ्यास से होने वाले फायदों के बारे में जानते हैं।

योग से होने वाले फायदे

yoga health benefits,benefits of practicing yoga,yoga for overall well-being,physical and mental benefits of yoga,yoga for stress reduction,improved flexibility and strength through yoga,yoga for relaxation and mindfulness,health benefits of regular yoga practice,yoga for mental clarity and focus,yoga for better sleep and relaxation,yoga for balance and coordination,yoga for improved posture and alignment

शरीर को लचीला बनाती है योग

शरीर का लचीला रहना, फिटनेस को ठीक रखने के लिए सबसे आवश्यक माना जाता है। योग लचीलेपन में सुधार करता है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, वर्तमान में लाइफस्टाइल की गड़बड़ी और शारीरिक निष्क्रियता में कमी के कारण हमारे शरीर की लचीलापन कम होता जा रहा है यही कारण है कि कम उम्र में ही लोगों के लिए तेजी से झुकना या जमीन पर बैठना कठिन हो गया है। लचीलेपन की कमी के कारण पीठ में दर्द की समस्या बढ़ रही है।

yoga health benefits,benefits of practicing yoga,yoga for overall well-being,physical and mental benefits of yoga,yoga for stress reduction,improved flexibility and strength through yoga,yoga for relaxation and mindfulness,health benefits of regular yoga practice,yoga for mental clarity and focus,yoga for better sleep and relaxation,yoga for balance and coordination,yoga for improved posture and alignment

दूर होती है चिंता-तनाव की दिक्कत

योग, तनाव की समस्या से राहत दिलाने में मदद करता है। अमेरिकन साइकोलॉजिकल एसोसिएशन द्वारा किए गए शोध में पाया गया कि वैश्विक स्तर पर बड़ी संख्या में लोग तनाव-चिंता विकारों से परेशान हैं। योग-श्वसन अभ्यासों को दिनचर्या में शामिल करके मन को शांत रखने और मस्तिष्क को स्वस्थ रखने में मदद मिल सकती है। योग, विशेषकर मेडिटेशन का अभ्यास आपको शांति प्रदान करता है और अच्छा महसूस कराने वाले हार्मोन्स को रिलीज करने में भी मदद करता है।

yoga health benefits,benefits of practicing yoga,yoga for overall well-being,physical and mental benefits of yoga,yoga for stress reduction,improved flexibility and strength through yoga,yoga for relaxation and mindfulness,health benefits of regular yoga practice,yoga for mental clarity and focus,yoga for better sleep and relaxation,yoga for balance and coordination,yoga for improved posture and alignment

कम होता है इंफ्लामेशन का खतरा

इंफ्लामेशन को शरीर में कई क्रोनिक बीमारियों का प्रमुख कारण माना जाता है। हृदय रोग, मधुमेह, गठिया, क्रोहन डिजीज जैसी समस्याएं इंफ्लामेशन से जुड़ी हुई हैं। चिकित्सा विज्ञान में हुए कई अध्ययनों में पाया गया कि विभिन्न शैलियों, तीव्रता वाले योग सूजन के कम करके क्रोनिक बीमारियों से बचाने में सहायक हो सकते हैं। यही कारण है कि हार्ट डिजीज और डायबिटीज के रोगियों को नियमित योगाभ्यास की सलाह दी जाती है।

yoga health benefits,benefits of practicing yoga,yoga for overall well-being,physical and mental benefits of yoga,yoga for stress reduction,improved flexibility and strength through yoga,yoga for relaxation and mindfulness,health benefits of regular yoga practice,yoga for mental clarity and focus,yoga for better sleep and relaxation,yoga for balance and coordination,yoga for improved posture and alignment

योग से बढ़ती है रोग प्रतिरोधक क्षमता

आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली, शरीर को संक्रामक रोगों के कारण होने वाले जोखिमों को बचाने में मदद करती है। योग के अभ्यास से प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूती मिलती है। जब आपकी इम्युनिटी कमजोर होती है तो आप बीमारियों के प्रति अधिक संवेदनशील हो जाते हैं। कुछ अध्ययनों में योग का अभ्यास करने (विशेष रूप से लंबे समय तक लगातार) से बेहतर इम्युनिटी सिस्टम को बनाने में लाभ मिलने का जिक्र मिलता है।

yoga health benefits,benefits of practicing yoga,yoga for overall well-being,physical and mental benefits of yoga,yoga for stress reduction,improved flexibility and strength through yoga,yoga for relaxation and mindfulness,health benefits of regular yoga practice,yoga for mental clarity and focus,yoga for better sleep and relaxation,yoga for balance and coordination,yoga for improved posture and alignment

मन और दिमाग शांत रहे

योग या योगासन करके आप अपने मन और दिमाग को शांत रख सकते हैं। इससे आप मानसिक रूप से एकदम स्वस्थ रह सकते हैं। दरअसल, योग करने से काफी अच्छी नींद आती है जिससे मन शांत रहता है। जिम या एक्सरसाइज से आप शारीरिक रूप से फिट रह सकते हैं, लेकिन योग यानी ध्यान आपको मानसिक सुकून भी देता है। स्वस्थ मन और मस्तिष्क के लिए रोजाना योग का अभ्यास करें।

yoga health benefits,benefits of practicing yoga,yoga for overall well-being,physical and mental benefits of yoga,yoga for stress reduction,improved flexibility and strength through yoga,yoga for relaxation and mindfulness,health benefits of regular yoga practice,yoga for mental clarity and focus,yoga for better sleep and relaxation,yoga for balance and coordination,yoga for improved posture and alignment

ऊर्जावान और तरोताजा रखे

रोज सुबह-सुबह के समय करना बेहद फायदेमंद होता है। सुबह योग करने से आप पूरे दिन ऊर्जावान रह सकते हैं। यह शरीर से आलस को दूर कर आपको तरोताजा रखने में भी मदद करता है। योग करने वाला व्यक्ति शारीरिक रूप से सक्रिय रहता है, वह तनावमुक्त रहता है और हमेशा खुश नजर आता है। योग व्यक्ति को प्रकृति के पास ले जाता है।

yoga health benefits,benefits of practicing yoga,yoga for overall well-being,physical and mental benefits of yoga,yoga for stress reduction,improved flexibility and strength through yoga,yoga for relaxation and mindfulness,health benefits of regular yoga practice,yoga for mental clarity and focus,yoga for better sleep and relaxation,yoga for balance and coordination,yoga for improved posture and alignment

फिट रहने में मददगार

आजकल लोग शारीरिक रूप से सक्रिय नहीं रह पाते हैं, जिससे वे कई तरह की लाइफस्टाइल बीमारियों का शिकार हो जाते हैं। इसमें मोटापा, हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज बेहद सामान्य हैं। अगर आप इन बीमारियों से बचना चाहते हैं, तो रोग को अपनी दिनचर्या में जरूर शामिल करें। यह खराब जीवनशैली से होने वाली बीमारियों से आपको बचाव करने में मदद करता है। इतना ही नहीं अगर आप इन बीमारियों से पीड़ित हैं, तो भी योग करने से आप काफी हद तक इन्हें नियंत्रण में रख सकते हैं।

yoga health benefits,benefits of practicing yoga,yoga for overall well-being,physical and mental benefits of yoga,yoga for stress reduction,improved flexibility and strength through yoga,yoga for relaxation and mindfulness,health benefits of regular yoga practice,yoga for mental clarity and focus,yoga for better sleep and relaxation,yoga for balance and coordination,yoga for improved posture and alignment

सही रहता है रक्त संचार

योग आपके दिल को स्वस्थ बनाने में मदद करता है और यह आपके शरीर और नसों में रक्त के प्रवाह को बढ़ाकर अधिक कुशलता से काम करता है। यह आपके शरीर को ऑक्सीजन युक्त रखने में मदद करता है।

मिलती है ध्यान केन्द्रित करने की शक्ति

योग आपके शरीर को शांत करने और आराम करने में मदद करता है जिसका मतलब तनाव का कम होना है और आप अपने काम पर ध्यान केंद्रित कर सकते है। यही कारण है कि बच्चों और किशोरों को योग करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है क्योंकि यह उनकी पढ़ाई में बेहतर तरीके से ध्यान केंद्रित करने में मदद करता है।

ये भी पढ़े :

# गर्भावस्था के दौरान माँ का मोटापा बच्चे और माँ दोनों के लिए नुकसानदायक, हो सकती है भ्रूण की मृत्यु या डायबिटीज

# 21 जून विश्व योग दिवस 2023: नसों की कमजोरी और मस्तिष्क को स्वस्थ रखने के लिए जरूरी है योग, इन योगाभ्यासों से होता है फायदा

# स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है कच्चा आंवला या मुरब्बा, इन बीमारियों को करता है दूर

# अपने गुणों के चलते फलों का राजा है आम, इसके खाने से शरीर को होता फायदा

# श्रेष्ठ पर्यटन स्थलों में शामिल है बीकानेर, धोरों के बीच बने महलों और हवेलियों को देखने का मोह छोड़ नहीं पाते पर्यटक

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com