सेहत के लिए अनमोल हैं सफेद मोतियों जैसे दिखने वाले साबूदाने का सेवन, जानें कैसे

By: Kratika Sat, 25 Feb 2023 2:59:35

सेहत के लिए अनमोल हैं सफेद मोतियों जैसे दिखने वाले साबूदाने का सेवन, जानें कैसे

भारतीय संस्कृति में व्रत-उपवास का बहुत महत्व हैं जिसके दौरान फलाहार में कई लोग साबूदाने का सेवन करते हैं। सफेद मोतियों की तरह दिखने वाला साबूदाना देखने में जितना अच्छा होता है, सेहत के लिहाज से भी यह उतना ही फायदेमंद है। साबूदाने में स्टार्च, प्रोटीन, फाइबर, आयरन, फोलेट, विटामिन बी 5 और बी6 सहित कई पोषक तत्व पाए जाते हैं जो कि शरीर को एनर्जी देने के साथ ही कई फायदे पहुंचाते है। लेकिन इसके गुणों से अभी तक कई लोग अनजान ही है। अगर आप इसका सेवन नहीं करते हैं, तो यकीन मानिए इसके फायदे जानने के बाद जरूर करने लगेंगे। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि साबूदाने का सेवन किस तरह सेहत को फायदा पहुंचाता हैं। आइये जानते हैं इनके बारे में...

health benefits of sabudana,healthy living,Health tips

खून की कमी होती है दूर

साबूदाना आयरन से भरपूर होता है, इसलिए अगर आप अपनी डाइट में साबूदाना को शामिल करते हैं, तो इससे शरीर में खून की कमी दूर होती है। इसका सेवन करने से शरीर में लाल रक्त कोशिकाओं का निर्माण होता है। जिससे हीमोग्लोबिन का स्तर बढ़ता है और खून की कमी दूर होती है।

health benefits of sabudana,healthy living,Health tips

हड्डियों को करे मजबूत

रोजाना साबूदाना खाने से हड्डियों को मजबूती मिलती है। इसमें कैल्शियम और मैग्नीशियम की काफी अच्छी मात्रा होती है जो हड्ड्यों को विकास और मजबूती को बढ़ावा देता है। इसके अलावा साबूदाना आयरन का भी काफी अच्छा स्त्रोत है। इससे हड्डियों के विकास जैसे - ऑस्टियोपोरोसिस को भी कम किया जा सकता है।

health benefits of sabudana,healthy living,Health tips

मांसपेशियों के लिए फायदेमंद

साबूदाना का सेवन मांसपेशियों के लिए बेहद फायदेमंद होता है। क्योंकि साबूदाना में प्रोटीन की भरपूर मात्रा पाई जाती है, जो मांसपेशियों को मजबूत बनाता है और मांसपेशियों के विकास में भी मदद करता है।

health benefits of sabudana,healthy living,Health tips

ब्लड प्रेशर करे कंट्रोल

हाई ब्लड प्रेशर की समस्याओं को अगर आप दूर करना चाहते हैं तो साबूदाना खाएं। साबूदाना फाइबर, फास्फोरस, पोटैशियम और फास्फोरस का काफी अच्छा स्त्रोत होता है जो ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करता है। इसके साथ ही इससे शरीर में कोलेस्ट्रॉल के स्तर को भी कंट्रोल कर सकते हैं।

health benefits of sabudana,healthy living,Health tips

शरीर को दे ऊर्जा

अगर आपको जल्दी थकान महसूस होती है, तो अपने आहार में साबूदाना शामिल करें। साबूदाना खाने से आपके शरीर को ऊर्जा मिलती है। इससे थकान कम महसूस होता है। दरअसल, साबूदाना में कार्बोहाइड्रेट की काफी अच्छी मात्रा होती है, जो शरीर को ऊर्जा प्रदान करने में असरदार है।

health benefits of sabudana,healthy living,Health tips

मस्तिष्क को मिलती है मजबूती

शारीरिक और मानसिक विकास के लिए साबूदाना हेल्दी माना जाता है। इसमें मौजूद फोलेट मस्तिष्क स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है। साथ ही मस्तिष्क से जुड़ी कई अन्य बीमारियों को दूर करने में प्रभावी माना जाता है।

health benefits of sabudana,healthy living,Health tips

शरीर को सुडौल बनाए

साबूदाना खाने से शरीर के वजन को बढाया जा सकता है। अगर आप अपने शरीर को सुडौल बनाना चाहते हैं तो साबूदाना का सेवन करें। यह कैलोरी और कार्बोहाइड्रेट से भरपूर आहार है, जो वजन बढ़ाने में असरदार है।

health benefits of sabudana,healthy living,Health tips

त्वचा में लाए कसाव

साबूदाने का फेसमास्क बनाकर लागाने से चेहरे पर कसाव आता है, और झुर्रियां भी कम होती है। यह त्वचा में कसाव बनाए रखने के लिए भी फायदेमंद है।

health benefits of sabudana,healthy living,Health tips

करें दस्त का इलाज

साबूदाना फाइबर से भरपूर है। ये ऐसा फूड है जिसका मल त्याग पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है, मल थोक को नियंत्रित करता है और आंतों के भीतर भोजन और अन्य सामग्रियों के मार्ग को बढ़ावा देता है। इस प्रकार, नाश्ते में साबूदाने के साथ भोजन करने से स्वस्थ चयापचय को बढ़ावा मिलता है, दस्त का उपचार होता है।

health benefits of sabudana,healthy living,Health tips

गर्मी से करे बचाव में साबूदाने का उपयोग

व्यायाम के दौरान हमारा शरीर अतिरिक्त ऊर्जा के रूप में ग्लाइकोजन का उपयोग करता है। इससे हमारे शरीर में गर्मी बढ़ने लगती है। ऐसे में साबूदाने का सेवन आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। इसमें पाया जाने वाला कार्बोहाइड्रेट शरीर के मेटाबॉलिज्म स्तर को संतुलित करता है और ग्लूकोज के रूप में ऊर्जा प्रदान करता है, जिससे ग्लाइकोजन की कम खपत होती है। इससे गर्मी को कम करने में मदद मिलती है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com