
आज के डिजिटल युग में डेटिंग ऐप्स का चलन बेहद बढ़ गया है। बहुत लोग इन्हें नए दोस्त बनाने या रिश्ते की तलाश में इस्तेमाल करते हैं। लेकिन डेटिंग की दुनिया में अक्सर यही सवाल उठता है – क्या महिलाएं बहुत पिकी या सिलेक्टिव होती हैं? पुरुष अक्सर शिकायत करते हैं कि महिलाएं जल्दी स्वाइप राइट नहीं करतीं, और इस वजह से उन्हें बार-बार रिजेक्शन का सामना करना पड़ता है।
हालांकि, हाल ही में पीएलओएस वन जर्नल में प्रकाशित एक रिसर्च ने इस मान्यता को पूरी तरह बदल दिया है। अध्ययन में यह सामने आया कि वास्तव में पुरुष ही अक्सर बहुत हाई स्टैंडर्ड्स रखते हैं। वे उन महिलाओं को प्राथमिकता देते हैं जो उनसे ज्यादा अट्रैक्टिव या डिजायरेबल होती हैं। वहीं महिलाएं ज़्यादातर उन पुरुषों को चुनती हैं, जिनकी लोकप्रियता या आकर्षण उनके स्तर के बराबर या आसपास होता है।
स्टडी से क्या पता चला?
यह रिसर्च लगभग 3,000 हेट्रोसेक्शुअल यूज़र्स पर की गई, जो एक प्रमुख डेटिंग ऐप का इस्तेमाल कर रहे थे। नतीजे बताते हैं कि पुरुष आम तौर पर उन महिलाओं में इंटरेस्ट दिखाते हैं जो उनसे ‘ऊपर के लीग’ में आती हैं। इसका मतलब है कि वे अक्सर अधिक आकर्षक महिलाओं को चुनने की कोशिश करते हैं।
इसके विपरीत, महिलाएं अपेक्षाकृत रियलिस्टिक होती हैं। वे सामान्यतः उन पुरुषों को चुनती हैं, जिनकी अट्रैक्टिवनेस या पॉपुलैरिटी उनके आसपास हो। कभी-कभी महिलाएं ऐसे पुरुषों को भी पसंद कर लेती हैं जो उनसे थोड़ा कम आकर्षक हों।
इसका मतलब क्या है?
जब पुरुष शिकायत करते हैं कि महिलाएं उन्हें रिजेक्ट कर देती हैं, तो असलियत कुछ अलग होती है। महिलाएं जरूरी नहीं कि अत्यधिक पिकी हों। अधिकतर रिजेक्शन इसलिए होता है क्योंकि पुरुष अक्सर अपनी क्षमता या स्तर से ऊपर की महिलाओं को चुन लेते हैं। इस वजह से नैचुरली रिजेक्शन की संभावना बढ़ जाती है।
डेटिंग ऐप्स से क्या सीख मिलती है?
इस अध्ययन से सबसे अहम सीख यह है कि डेटिंग ऐप्स पर सफलता पाने के लिए रियलिस्टिक होना जरूरी है। यदि आप उन लोगों को चुनेंगे जिनका अट्रैक्शन या पॉपुलैरिटी आपके बराबर है, तो मैच मिलने की संभावना काफी बढ़ जाती है। वहीं बार-बार ‘आउट ऑफ योर लीग’ लोगों को चुनने से रिजेक्शन का सामना करना पड़ता है।
डेटिंग सिर्फ दिखावे या लुक्स तक सीमित नहीं है। कंपैटिबिलिटी, विचार और जीवनशैली का मेल भी उतना ही महत्वपूर्ण है। अगली बार जब आप डेटिंग ऐप इस्तेमाल करें, तो ध्यान रखें कि केवल सबसे अट्रैक्टिव प्रोफाइल्स को चुनना जरूरी नहीं है। बल्कि किसी ऐसे व्यक्ति को चुनें जो आपके बराबर हो – चाहे अट्रैक्शन में हो, सोच में या लाइफस्टाइल में।














