गुलकंद खाना है लाभकारी, शरीर को ठंडक के साथ मिलती है कई बीमारियों से मुक्ति

By: Geeta Mon, 29 May 2023 6:41:04

गुलकंद खाना है लाभकारी, शरीर को ठंडक के साथ मिलती है कई बीमारियों से मुक्ति

गुलकंद का शाब्दिक अर्थ है 'गुल' जिसका अर्थ होता है 'गुलाब' और 'कंद' का अर्थ है 'मीठा'। यह ताजा गुलाब की पंखुड़ियों और चीनी से बनी गुलाब की पंखुड़ियों का एक मीठा रूप है। इसे नियमित रूप से सेवन करने पर मिलने वाले लाभों को देखते हुए इसे आयुर्वेद में सबसे अच्छी दवाओं में से एक के रूप में भी जाना जाता है। गुलकंद (गुलाब की पंखुड़ियों से तैयार) को कई भारतीय व्यंजनों में एक स्वादिष्टता के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है और इसका कूलिंग इफेक्ट जबरदस्त तरीके से काम करता है। गुलाब का वैज्ञानिक नाम रोजा दमास्केना है और यह रोजेसी परिवार से संबंधित है।

गुलाब की प्रमुख खेती व्यापक रूप से यूरोप, मध्य पूर्व, उत्तरी अमेरिका और एशिया में की जाती है। गुलाब के पौधे अक्सर घरों, पार्कों और बगीचों में उगाए जाते हैं। गुलाब की पंखुड़ियां इत्र, औषधि, खाद्य उद्योग में प्रमुख रूप से उपयोग की जाती हैं और गुलकंद को गुलाब की पंखुड़ियों से ही तैयार किया जाता है।

गुलकंद का नाम सुनते ही आपके दिमाग में किसी खुशबूदार और मीठे खाद्य पदार्थ का चित्र उभरने लगता होगा। ऐसा होना लाजमी भी है। गुलाब की पंखुड़ियों से बना गुलकंद देखने और खाने में जितना अच्छा लगता है, उतनी ही प्यारी इसकी खुशबू होती है। गुलकंद एक मुरब्बे की तरह दिखता है। इसका प्रयोग खाने में कई प्रकार से किया जाता है। गुलकंद को गुलाब से बनी पंखुड़ियों का मुरब्बा भी कहा जाता है। इसे गुलाब के फूल की ताजी पंखुड़ियों से तैयार करते हैं। इसको बनाते समय स्वाद के लिए इसमें चीनी का इस्तेमाल भी किया जाता है। इसका सेवन ज्यादातर गर्मियों में करते हैं, जिससे शरीर को ठंडक पहुंचाई जा सके। इसके मीठे स्वाद और अच्छी सुगंध की वजह से इसे कई स्वादिष्ट खाद्य पदार्थों में भी इस्तेमाल किया जाता है।

गुलकंद के फायदे

gulkand health benefits,benefits of eating gulkand,gulkand and its positive effects on health,gulkand for overall well-being,nutritional value of gulkand,gulkand and its medicinal properties,gulkand and its impact on digestion,gulkand for skin health,gulkand and its antioxidant properties,why gulkand is good for you

पसीने से राहत

गर्मी में ज्यादा पसीना निकलने की वजह से कमजोरी और थकान महसूस होती है। तो गुलकंद के सेवन से एक्सेसिव स्वेटिंग की प्रॉब्लम नहीं होती और थकान भी नहीं होती।

gulkand health benefits,benefits of eating gulkand,gulkand and its positive effects on health,gulkand for overall well-being,nutritional value of gulkand,gulkand and its medicinal properties,gulkand and its impact on digestion,gulkand for skin health,gulkand and its antioxidant properties,why gulkand is good for you

वजन घटाने के लिए

गुलकंद के औषधीय गुण को देखते हुए वजन घटाने के लिए गुलकंद का सेवन किया जा सकता है। गुलकंद को तैयार करने के लिए गुलाब की पत्तियों का उपयोग किया जाता है, जिनमें फैट नहीं होता। इसलिए, लो-फैट वाले खाद्य पदार्थों का सेवन वजन घटाने के लिए उपयोग किया जा सकता है। हालांकि, वजन घटाने के लिए गुलकंद कितना कारगर हो सकता है, इस पर और शोध की आवश्यकता है।

gulkand health benefits,benefits of eating gulkand,gulkand and its positive effects on health,gulkand for overall well-being,nutritional value of gulkand,gulkand and its medicinal properties,gulkand and its impact on digestion,gulkand for skin health,gulkand and its antioxidant properties,why gulkand is good for you

मुंह के छालों के लिए

मुंह के छालों से आप कभी न कभी जरूर परेशान हुए होंगे। इस समस्या में भी गुलकंद के फायदे देखे जा सकते हैं। गुलकंद में विटामिन-बी समूह की मात्रा पाई जाती है। एक वैज्ञानिक शोध के अनुसार, विटामिन बी कॉम्प्लेक्स की कमी से मुंह में छाले हो सकते हैं। इसे ठीक करने के लिए विटामिन-बी की पूर्ति फायदेमंद साबित हो सकती है। विटामिन बी कॉम्प्लेक्स की कमी के अलावा अन्य स्थितियों में गुलकुंद किस प्रकार छालों के लिए कारगर हो सकता है, इस पर अभी और शोध की आवश्यकता है।

gulkand health benefits,benefits of eating gulkand,gulkand and its positive effects on health,gulkand for overall well-being,nutritional value of gulkand,gulkand and its medicinal properties,gulkand and its impact on digestion,gulkand for skin health,gulkand and its antioxidant properties,why gulkand is good for you

दिमाग को रखता है शांत

गुलकंद खाने का सीधा असर हमारे दिमाग पर भी पड़ता है। जानकारों के मुताबिक, गुलकंद का सेवन करने से हमारे मस्तिष्क का स्वास्थ्य बना रहता है तथा यह दिमाग को शांत रखता है।

gulkand health benefits,benefits of eating gulkand,gulkand and its positive effects on health,gulkand for overall well-being,nutritional value of gulkand,gulkand and its medicinal properties,gulkand and its impact on digestion,gulkand for skin health,gulkand and its antioxidant properties,why gulkand is good for you

आंखों के लिए

आंखों के लिए भी गुलकंद के फायदे देखे जा सकते हैं। दरअसल, गुलकंद की तासीर ठंडी होती है। विशेषज्ञों के द्वारा जारी की गई एक शोध रिपोर्ट में बताया गया है कि गुलकंद का सेवन करने से आंखों में होने वाली सूजन और आंखों के लाल होने की समस्या का इलाज किया जा सकता है।

gulkand health benefits,benefits of eating gulkand,gulkand and its positive effects on health,gulkand for overall well-being,nutritional value of gulkand,gulkand and its medicinal properties,gulkand and its impact on digestion,gulkand for skin health,gulkand and its antioxidant properties,why gulkand is good for you

पेट की गैस के लिए

गैस जैसी समस्या को ठीक करने में भी गुलकंद के फायदे देखे जा सकते हैं। जैसा कि हमने आपको बताया कि गुलकंद को गुलाब की पत्तियों से बनाया जाता है, जो बहुत ही गुणकारी मानी जाती हैं। माना जाता है कि गुलाब का इस्तेमाल पाचन तंत्र को सुधारने और कब्ज जैसी समस्या को ठीक करने के लिए किया जा सकता है, जिसका फायदा पेट की गैस से निजात पाने में भी देखा जा सकता है, क्योंकि गैस की समस्या का एक मुख्य कारण अपच भी है। हालांकि, गुलाब के बाकी प्रकार इस समस्या को ठीक करने में कितने कारगर होंगे, इस पर और शोध की आवश्यकता है।

gulkand health benefits,benefits of eating gulkand,gulkand and its positive effects on health,gulkand for overall well-being,nutritional value of gulkand,gulkand and its medicinal properties,gulkand and its impact on digestion,gulkand for skin health,gulkand and its antioxidant properties,why gulkand is good for you

थकान और मानसिक तनाव में लाभदायक

गुलकंद के फायदे थकान और तनाव को कम करने में भी फायदेमंद हो सकते हैं। दरअसल, गुलकंद एक प्रभावी एंटीऑक्सीडेंट और शरीर को ऊर्जावान बनाने के रूप में कार्य करता है। यह तंत्रिका तंत्र को शांत रहने में मदद करता है और तनाव दूर करता है। इसके अलावा, गुलकंद का ठंडा प्रभाव थकान दूर करने में भी मददगार साबित हो सकता है।

gulkand health benefits,benefits of eating gulkand,gulkand and its positive effects on health,gulkand for overall well-being,nutritional value of gulkand,gulkand and its medicinal properties,gulkand and its impact on digestion,gulkand for skin health,gulkand and its antioxidant properties,why gulkand is good for you

हृदय स्वास्थ्य के लिए

हृदय स्वास्थ्य के लिए भी गुलकंद के फायदे देखे जा सकते हैं। गुलाब की पत्तियों से बने गुलकंद में मैग्नीशियम पाया जाता है। मैग्नीशियम ब्लड प्रेशर और ब्लड ग्लूकोज के स्तर को कंट्रोल करने के लिए सक्रिय रूप से कार्य कर सकता है। साथ ही यह हृदय को सुचारू रूप से कार्य करने में मदद कर सकता है, जिससे हमारे हृदय को स्वस्थ बनाए रखने में मदद मिल सकती है।

gulkand health benefits,benefits of eating gulkand,gulkand and its positive effects on health,gulkand for overall well-being,nutritional value of gulkand,gulkand and its medicinal properties,gulkand and its impact on digestion,gulkand for skin health,gulkand and its antioxidant properties,why gulkand is good for you

कब्ज

अगर आप कब्ज की समस्या से निजात पाना चाहते हैं, तो गुलकंद का सेवन इसके उपचार में आपकी मदद कर सकता है। गुलाब की पत्तियों से बने गुलकंद में मैग्नीशियम पाया जाता है। मैग्नीशियम का सेवन करके कब्ज की समस्या को दूर किया जा सकता है, क्योंकि यह लैक्सेटिव प्रभाव को प्रदर्शित करता है।

gulkand health benefits,benefits of eating gulkand,gulkand and its positive effects on health,gulkand for overall well-being,nutritional value of gulkand,gulkand and its medicinal properties,gulkand and its impact on digestion,gulkand for skin health,gulkand and its antioxidant properties,why gulkand is good for you

याददाश्त के लिए

याददाश्त बढ़ाने के लिए भी गुलकंद का इस्तेमाल फायदेमंद साबित हो सकता है। दरअसल, गुलकंद में एंटी-ऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं। एक वैज्ञानिक रिपोर्ट के आधार पर यह बताया गया है कि एंटी-ऑक्सीडेंट गुण सीखने और याददाश्त क्षमता को बेहतर बनाए रखने के लिए सकारात्मक असर दिखा सकता है।

gulkand health benefits,benefits of eating gulkand,gulkand and its positive effects on health,gulkand for overall well-being,nutritional value of gulkand,gulkand and its medicinal properties,gulkand and its impact on digestion,gulkand for skin health,gulkand and its antioxidant properties,why gulkand is good for you

त्वचा

ऐसा माना जाता है कि गुलकंद का सेवन त्वचा संबंधी कई समस्याओं जैसे मुंहासों और व्हाइटहेड्स से छुटकारा दिलाने में मदद कर सकता है। हालांकि, इस तथ्य की पुष्टि के लिए ठोस प्रमाण उपलब्ध नहीं है। इसलिए, त्वचा के लिए गुलकंद का इस्तेमाल करने से पहले एक बार त्वचा विशेषज्ञ से परामर्श जरूर कर लें।

gulkand health benefits,benefits of eating gulkand,gulkand and its positive effects on health,gulkand for overall well-being,nutritional value of gulkand,gulkand and its medicinal properties,gulkand and its impact on digestion,gulkand for skin health,gulkand and its antioxidant properties,why gulkand is good for you

गुलकंद खाने का तरीका

गुलकंद को निम्न प्रकार से खाने में इस्तेमाल किया जा सकता है।

- गुलकंद को ब्रेड के साथ खाने में इस्तेमाल किया जाता है।
- गुलकंद को दूध के साथ उबालकर पीने में इस्तेमाल किया जा सकता है।
- गुलकंद को सीधे तौर पर भी खाया जा सकता है।
- गर्मियों में गुलकंद को पानी के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है।
- गुलकंद को लड्डू के रूप में भी खाया जा सकता है।

कब खाएं : इसे सुबह और शाम के नाश्ते में खाया जा सकता है। अगर आप कब्ज की समस्या से पीड़ित हैं, तो रात को सोने से पहले इसका सेवन कर सकते हैं।

कितना खाएं : दिनभर में एक से दो बार, 1-2 चम्मच गुलकंद को खाया जा सकता है।

ये भी पढ़े :

# पर्यटकों को बहुत पसंद आते हैं सिक्किम के ये पारंपरिक भोजन, जाएं तो जरूर लें इनका स्वाद

# कला और संस्कृति का खूबसूरत नजारा पेश करता हैं त्रिपुरा, जानें कौनसे है यहां के खूबसूरत पर्यटन स्थल

# इन संकेतों से दिखती हैं इंसान की मैच्योरिटी, जानें आप कितने हैं सक्षम

# बेहद आम समस्या हैं गर्दन में हुई अकड़न, राहत पाने के लिए अपनाएं ये उपाय

# आपके खाने को दवा बना सकती हैं खानपान से जुड़े इन नियमों की पालना, जानें और अपनाएं

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com