सर्दियों में सुबह सिर्फ एक कप लौंग की चाय से मिलेंगे कई फायदे, जाने बनाने का तरीका

By: Priyanka Maheshwari Thu, 16 Dec 2021 3:07:42

सर्दियों में सुबह सिर्फ एक कप लौंग की चाय से मिलेंगे कई फायदे, जाने बनाने का तरीका

लौंग किचन में मसाले के रूप में इस्तेमाल होने वाले खास मसालों में से एक है। लौंग देखने में भले ही छोटी दिखे लेकिन इसके गुण काफी बड़े हैं। आयुर्वेद में लौंग को जड़ी बूटी के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। लौंग में एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-माइक्रोबियल, एंटी-वायरल और एनाल्जेसिक विटामिन, मिनरल्स और अन्य पौष्टिक तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर के लिए बहुत फायदेमंद माने जाते हैं। इस मसाले का इस्तेमाल इसके अद्भुत स्वास्थ्य फायदों के लिए चाय के रूप में भी किया जा सकता है। लौंग की चाय के सेवन से आपके शरीर को कई प्रकार से लाभ भी मिलता है। खासकर सर्दियों में इसका सेवन बहुत ही उपयोगी साबित हो सकता है। लौंग की चाय का रोजाना सेवन करने से वज़न कंट्रोल रहता है, साथ ही दांतों के दर्द से छुटकारा मिलता है। तो आइए जानते हैं कि लौंग की चाय पीने से सेहत को कौन-कौन से फायदे हो सकते हैं और इसे कैसे तैयार कर सकते है...

clove,clove tea benefits.clove tea health benefits,clove tea benefits in winter,winter care tips,Health,Health tips

लौंग की चाय त्वचा संबंधी समस्याओं को करती दूर

लौंग की चाय का सेवन चेहरे पर होने वाले पिंपल और अन्य समस्याओं से निजात दिलाता है। लौंग की चाय पीने से शरीर में मौजूद टॉक्सिन्स बाहर निकलते हैं। लौंग की चाय पीने से आपके घाव, त्वचा की समस्याएं और फंगल संक्रमण ठीक हो जाते हैं।

clove,clove tea benefits.clove tea health benefits,clove tea benefits in winter,winter care tips,Health,Health tips

लौंग की चाय सर्दी जुकाम में दिलाए राहत

बदलते मौसम में सर्दी जुकाम की समस्या एक आम बात है। ऐसे में लौंग की चाय एक औषधि का काम कर सकती है। क्योंकि लौंग की तासीर गर्म होती है और इसकी चाय पीने से सर्दी नहीं होगी। लौंग में एंटीसेप्टिक, एंटी-वायरल और एंटीमाइक्रोबियल गुण होते हैं जो सामान्य संक्रमण, जुकाम और खांसी को दूर करने में मदद कर सकते हैं।

clove,clove tea benefits.clove tea health benefits,clove tea benefits in winter,winter care tips,Health,Health tips

लौंग की चाय इम्यूनिटी को करे मजबूत

सर्दियों में इम्यूनिटी को मजबूत करने के लिए लौंग की चाय का सेवन कर सकते हैं। लौंग में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो शरीर से फ्री रेडिकल्स को नष्ट करने में मदद करते हैं, जिससे हमारा इम्यून सिस्टम मजबूत बन सकता है।

clove,clove tea benefits.clove tea health benefits,clove tea benefits in winter,winter care tips,Health,Health tips

लौंग की चाय दे दर्द में राहत

सर्दियां शुरू होते ही कुछ लोगों को घुटने की अकड़न और दर्द की समस्या का सामना करना पड़ता है। खासकर बुजुर्ग लोगों को उठने बैठने में दिक्कत होती है। ऐसे में आपके लिए लौंग की चाय काफी फायदेमंद हो सकती है। मसल्स का दर्द भी लौंग की चाय से ठीक होता है। लौंग के पानी से आप सेंकाई भी कर सकते हैं।

clove,clove tea benefits.clove tea health benefits,clove tea benefits in winter,winter care tips,Health,Health tips

लौंग की चाय दांतों के लिए फायदेमंद

लौंग की गुनगुनी चाय दांतों के काफी फायदेमंद साबित होती है। लौंग में सूजन-रोधी गुण मौजूद होते हैं, जो दांतों के दर्द से निजात दिलाते हैं। लौंग की चाय बनाकर पीने से दांतों के दर्द और मसूड़ों की सूजन को आराम मिलता है।

clove,clove tea benefits.clove tea health benefits,clove tea benefits in winter,winter care tips,Health,Health tips

लौंग की चाय पेट की समस्या में लाभकारी

लौंग की चाय का सेवन करने से पाचन दुरुस्त रहता है। अगर आपको एसिडिटी की समस्या, पेट में दर्द व जलन रहती है तो आप लौंग की चाय का सेवन कर सकते हैं। लौंग की चाय से हाजमा दुरुस्त होता है और पेट का दर्द भी ठीक होता है।

clove,clove tea benefits.clove tea health benefits,clove tea benefits in winter,winter care tips,Health,Health tips

आइए जानते हैं कि लौंग की चाय कैसे तैयार करें

1 चम्मच साबुत लौंग
1 एक पानी
1 चम्मच शहद

- लौंग की चाय बनाने के लिए पैन में एक पानी लें और उसमें 4-5 लौंगों को डालकर गैस पर पकने दें।
- 5 से 7 मिनट तक पकने के बाद गैस को बंद कर दें और पानी को छान लें।
- चाय में 1 चम्मच शहद मिलाएं और उसका सेवन करें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com