कपिल शर्मा शो पर भी ओमिक्रोन का असर! शूटिंग से एक हफ्ते का ब्रेक, इसाबेल ने शेयर की शादी की तस्वीरें

By: RajeshM Wed, 29 Dec 2021 6:22:57

कपिल शर्मा शो पर भी ओमिक्रोन का असर! शूटिंग से एक हफ्ते का ब्रेक, इसाबेल ने शेयर की शादी की तस्वीरें

द कपिल शर्मा शो कोरोना के नए ओमिक्रोन वेरिएंट को लेकर सजग हो गया है। यही वजह है कि शो ने 28 दिसंबर की रात शूटिंग कर एक हफ्ते का ब्रेक लिया है। शो की जज अर्चना पूरन सिंह ने आज तक डॉट कॉम से बातचीत के दौरान कहा कि मुझे तो समझ नहीं आ रहा है कि कोई नाइट कर्फ्यू लगा भी है। आप सड़कों पर जाकर देखें, तो लोगों की उतनी ही भीड़ देखने को मिल जाती है। ओमिक्रोन को लेकर ऐसा हो गया है कि कौन कब तक बच सकता है। हमारी जिम्मेदारी है कि हम सारे प्रोटोकॉल्स को फॉलो करें। जो लोग सारे नियम कानून मान भी रहे हैं, तो उन्हें भी कोरोना हो रहा है। यह एक ऐसी बीमारी है, जिससे कोई बच नहीं सकता। रही बात कपिल शर्मा शो की, तो अभी एक हफ्ते तक हमारी कोई शूटिंग नहीं हो रही है।

इसलिए हमने ब्रेक भी लिया है कि हम देखें कि किस तरह से यह बीमारी फैल रही है और उसके अनुसार अपनी स्ट्रैटेजी तय करें। हम सरकार के और प्रोटोकॉल्स का इंतजार कर रहे हैं। जब दोबारा शूटिंग शुरू हुई थी, तो उस वक्त कोरोना की वजह से आई दूरी घटी थी। हम एक-दूसरे के साथ खा रहे थे, गले मिल रहे थे, लेकिन वापस से सेट पर दूरी साफ नजर आ रही है। इन पांच दिनों में शूट पर ऐसा माहौल आ गया है कि एक-दूसरे से दूर रहना, डबल मास्क पहनना, पीपीईटी किट ये सब वापस से शुरू हो गया है। मुझे लगता है यह सही भी है। जनवरी के पहले वीक में हम पूरी स्ट्रैटेजी के साथ दोबारा शूट करेंगे। वैसे हमारे सेट पर कोई बीमार नहीं पड़ा। हम चाहते हैं कि ओमिक्रॉन हमारे सेट से दूर रहे।


the kapil sharma show,archana puran singh,omicron variant,isabelle kaif,bollywood news in hindi ,द कपिल शर्मा शो, अर्चना पूरण सिंह, ओमिक्रोन वेरिएंट, इसाबेल कैफ, हिन्दी में बॉलीवुड समाचार

इसाबेल ने विक्की-कैटरीना की हल्दी सेरेमनी की फोटो कीं शेयर

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की 9 दिसंबर को राजस्थान में शादी हो गई। अब कैटरीना की बहन इसाबेल कैफ इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं। वे अक्सर तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं। इसाबेल ने शादी की तस्वीरें शेयर की है जो कि वायरल हो रही है। ये फोटो हल्दी समारोह की है। इसाबेल अपने परिवार के साथ खुश दिख रही हैं। पहली फोटो में इसाबेल बहनों के साथ हैं। सभी ने भारतीय परिधान पहन रखे हैं। परिवार के लोग सीढ़ियों के पास खड़े होकर पोज दे रहे हैं। तस्वीरों में कैटरीना नहीं है। इन फोटो पर एक्ट्रेस शरवरी वाघ ने भी रिएक्शन दी है। उन्होंने 'लव' लिखा है और एक दिल की इमोजी शेयर की है। शरवरी के लिए कहा जा रहा है कि वे विक्की के छोटे भाई सनी को डेट कर रही हैं।

ये भी पढ़े :

# राजस्थान में फूटा ओमिक्रॉन बम, एक साथ मिले 23 संक्रमित; अजमेर में सबसे ज्यादा 10 केस

# खिड़की और दरवाजों के रेलिंग की सफाई है एक बड़ा झंझट, ये टिप्स बनाएंगे काम को आसान

# रातों-रात फैमस होकर कुछ ही समय में फिर लाइमलाइट से दूर हुए ये वायरल सेंसेशन

# 14 साल बाद रिलीज होगी दिवंगत इरफान की यह फिल्म, ‘RRR’ फिल्म को लेकर सामने आया यह बड़ा अपडेट

# VIDEO : इस क्यूट बिल्ली ने इस तरह लचकाई अपनी कमर कि दे रही बेली डांसिंग में कईयों को मात

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2023 lifeberrys.com