खतरों के खिलाड़ी 14 : खत्म हुआ शिल्पा शिंदे का सफर, इन 2 कंटेस्टेंट से हार गईं बाजी, सोशल मीडिया पर हुईं ट्रॉल

By: Rajesh Mathur Mon, 05 Aug 2024 11:55:32

खतरों के खिलाड़ी 14 : खत्म हुआ शिल्पा शिंदे का सफर, इन 2 कंटेस्टेंट से हार गईं बाजी, सोशल मीडिया पर हुईं ट्रॉल

कलर्स टीवी पर प्रसारित हो रहे एडवेंचर रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ के सीजन 14 से फैंस का भरपूर मनोरंजन हो रहा है। इस बार भी इसे मशहूर फिल्ममेकर रोहित शेट्टी ही होस्ट कर रहे हैं। रविवार को ‘भाभीजी घर पर हैं’ फेम एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे (46) शो से एलिमिनेट हो गईं। उनसे पहले आसिम रियाज को बदतमीजी के चलते शो से बाहर किया जा चुका है। एलिमिनेशन स्टंट में शिल्पा का मुकाबला ‘द कपिल शर्मा शो’ फेम एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती और टीवी एक्ट्रेस अदिति शर्मा के साथ था।

आखिरी स्टंट में इन तीनों कंटेस्टेंट को करंट वाली स्टिक से बॉल निकालकर रोहित के पास इंस्टॉल की हुई रोटेटिंग टेबल पर रखना था। ये स्टंट डेंजर जोन में आई तीनों कंटेस्टेंट को परफॉर्म करना था। इस दौरान उन्हें कई बार इलेक्ट्रिक शॉक भी लगे लेकिन उन्होंने अबॉर्ट नहीं किया। हालांकि ये सभी 4-4 बॉल निकालने में सफल रहीं, लेकिन शिल्पा की 1 बॉल टेबल से नीचे गिर गई। ऐसे में शिल्पा सबसे पीछे रह गईं और उन्हें शो को अलविदा कहना पड़ा।

सोशल मीडिया पर लोग शिल्पा के एलिमिनेशन को ठीक बता रहे हैं। उनका कहना है कि शो के दौरान शिल्पा ज्यादा ही सीनियरिटी दिखा रही थीं। कई लोग ऐसे हैं जो शिल्पा को ट्रॉल करते दिखे। एक यूजर ने कहा टास्क के समय मजाक कौन करता है? तो वहीं दूसरे ने कहा मैडम यह ‘बिग बॉस’ नहीं है। आपको बता दें कि शिल्पा साल 2017 में ‘बिग बॉस 11’ की विनर रह चुकी हैं।

Shilpa Shinde,actress shilpa shinde,shilpa eliminated,khatron ke khiladi 14,rohit shetty,sumona chakraborty,aditi sharma,shilpa snake

स्टंट के दौरान गले में लिपटे सांप के कारण शिल्पा का सांस लेना हुआ मुश्किल

इससे पहले शिल्पा को एक छोटी सी त्रासदी का सामना करना पड़ा क्योंकि एक स्टंट करते समय सांप ने उनका गला बुरी तरह पकड़ लिया। यह हेड ऑन स्टंट था। इस दौरान सभी को एक स्पिनिंग पाइप पर रस्सी के सहारे खड़ा होना था और अपना बैलेंस बनाकर रखना था। उनके ऊपर से कीड़े-मकोड़े और गंदा पानी गिर रहा था।

6 कंटेस्टेंट्स के गले में सांप को लटकाया गया। इस दौरान ऊपर से गिर रहे डिस्क को कलेक्ट करना था। समय के साथ शिल्पा को सांस लेने में कठिनाई होने लगी और सांप ने उनका गला घोंट दिया। रोहित ने स्टंट रुकवा दिया और शिल्पा के लिए मदद भेजी। सांप की पकड़ ढीली होने के बाद वह हांफने लगीं। हालांकि शिल्पा ने हिम्मत दिखाते हुए स्टंट करना जारी रखा। बाद में उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि स्टंट के दौरान क्या हुआ। मैं ब्लैंक हो गई थी।

ये भी पढ़े :

# Superstar Singer 3 : अविर्भाव और अथर्व बने संयुक्त रूप से विजेता, मिली इतनी ईनामी राशि, देखें दोनों की रिएक्शन

# 2 News : ‘उलझ’ की खराब शुरुआत के बाद इस एक्टर ने कही यह बात, नेटफ्लिक्स पर इस दिन स्ट्रीम होगी ‘इंडियन 2’

# भारतीय नौसेना : इन पदों के लिए शुरू हो चुकी है आवेदन प्रक्रिया, इच्छुक हैं तो जान लें ये बातें

# पाइनेप्पल रायता : खास अवसर पर मचा देगा धूम, झूमने लग जाएंगे सब बच्चे और बड़े #Recipe

# 2 News : KBC कंटेस्टेंट्स का संघर्ष देख भावुक हुए अमिताभ, सुनिधि ने की बॉलीवुड संगीत माफिया के बारे में बात

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com