मीरा राजपूत और शाहिद कपूर की जोड़ी फैंस को खूब लुभाती है। दोनों अक्सर एक-दूसरे को तंग करते, मस्ती करते, रोमांस करते या टांग खिंचाई करते नजर आते हैं। फिलहाल शाहिद और मीरा बच्चों के साथ मालदीव में छुट्टियों का लुत्फ उठा रहे हैं। वहां से फोटो भी शेयर की जा रही हैं। मीरा लगातार इंस्टाग्राम पर फोटो अपलोड कर रही हैं। उन्होंने हाल ही में अपनी सनकिस्ड फोटो को फैंस के लिए शेयर किया था। अब उन्होंने वर्कआउट सेल्फी शेयर की है, जिसे शाहिद ने अपने अंदाज में फोटोबॉम्ब किया। मीरा फोटो में वर्कआउट के दौरान फोटो लेती दिख रही हैं। उनके पीछे शाहिद एक्सरसाइज करते हुए दिख रहे हैं। दूसरी तरफ, शाहिद ने अपनी वर्कआउट फोटो डाली है। इसमें वे मस्ती करते दिख रहे हैं। हवा में लटके शाहिद हंस रहे हैं। उन्होंने लिखा, 'हैंग इन देयर।' शाहिद और मीरा की लव कम अरेंज्ड मैरिज साल 2015 में हुई थी। उनके एक बेटी मीशा और बेटा जैन है।
आयुष्मान खुराना ने पत्नी ताहिरा कश्यप की बिकनी फोटो की क्लिक
एक्टर
आयुष्मान खुराना और उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव
रहते हैं। वे अक्सर फैंस के लिए तस्वीरें व वीडियो शेयर करते हैं। इसी क्रम
में ताहिरा ने अपनी नई पोस्ट में बिकिनी लुक दिखाया है और इसे शेयर करते
हुए उन्होंने बताया कि ये फोटो आयुष्मान ने क्लिक की है। आयुष्मान-ताहिरा
इन दिनों बेटे विराजवीर और बेटी वरुष्का के साथ मालदीव में वेकेशन पर हैं।
ताहिरा ने फोटो शेयर कर कैप्शन लिखा-मैं कच्ची हूं, मैं-मैं हूं।
मैं सभी
आकारों और साइज में आती हूं, मैंने अपने पूरे शरीर, मन और आत्मा को पूर्ण
रुप से स्वीकार कर लिया है। पीली हूं आज मैं, नीले रंग के शेड्स से घिरी
हुई हूं और मुझे लगता है कि मुझे मुझसे प्यार हो गया है। आयुष्मान ने फोटो
क्लिक की है जो कहता है कि यह मेरी सबसे अच्छी प्रोफाइल है। आयुष्मान ने
ताहिरा की पोस्ट पर इमोजी के साथ कमेंट किया है। आयुष्मान ने शुक्रवार को
शर्टलेस फोटो शेयर कर लिखा था, गुड मॉर्निंग।
द बिग पिक्चर शो में रणवीर बताएंगे फैमिली प्लानिंग के बारे में...
रणवीर
सिंह भारत का पहला अनोखा विजुअल्स-बेस्ड क्विज शो- 'द बिग पिक्चर' लेकर
आने को पूरी तरह से तैयार हैं। इसका प्रीमियर शनिवार (16 अक्टूबर) को रात 8
बजे होगा। इस शो में ज्ञान की परीक्षा तो होगी ही, साथ ही कुछ मौज-मस्ती
और हल्के-फुल्के पल भी होंगे। रणवीर गोरखपुर के एक प्रतियोगी अभय सिंह का
स्वागत करते हुए दीपिका के साथ अपने भविष्य के बारे में एक मजेदार कमेंट
करते हैं। रणवीर कहते हैं कि 2-3 साल में हमारे भी बच्चे होंगे! अभय, भाई
आपकी भाभी इतनी क्यूट बेबी थी ना, मुझे बस कोई ऐसी देदे तो लाइफ सेट हो
जाए! मैं शॉर्टलिस्ट कर रहा हूं बच्चों के नाम। अगर आपको बुरा न लगे, तो ये
ले लूं मैं शूरवीर सिंह!" उल्लेखनीय है कि रणवीर और दीपिका पर फैंस भरपूर
प्यार लुटाते हैं। दोनों मीडिया फ्रेंडली भी हैं।
शो के टेलीकास्ट
से पहले दीपिका ने रणवीर के लिए एक खास नोट लिखा था। रणवीर ने इंस्टा
स्टोरी में बूमरैंग वीडियो शेयर किया। दीपिका ने अपने हाथ से एक बेहद
प्यारा नोट लिखा। रणवीर ने बताया कि पहले दिन मैं नर्वस और एक्साइटेड था।
दीपिका ने मुझे फूल और हाथ से लिखा नोट शेयर किया। दीपिका-रणवीर जल्द ही
1983 के विश्व कप की जीत पर आधारित फिल्म 83 में नजर आएंगे। वे पूर्व में
गोलियों की रासलीला-रामलीला, बाजीराव मस्तानी और पद्मावत में भी साथ काम कर
चुके हैं। वे दोनों 2018 में शादी के बंधन में बंधे थे।