यश राज फिल्म्स (वाईआरएफ) के बैनर तले बनी फिल्म पृथ्वीराज में अक्षय कुमार सम्राट पृथ्वीराज चौहान की भूमिका में नजर आएंगे, जिन्होंने मोहम्मद गोरी के बर्बर आक्रमण का बहादुरी से सामना किया था। निर्माण कंपनी ने बताया कि फिल्म का निर्देशन चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया है। अक्षय ने सोमवार को सोशल मीडिया पर फिल्म का टीजर जारी करते हुए बताया कि इसे 21 जनवरी 2022 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इसके साथ ही फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर भी रिवील किया गया है। फिल्म में अभिनेता संजय दत्त और सोनू सूद भी नजर आएंगे।
मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी छिल्लर इसके साथ बॉलीवुड में एंट्री करने जा रही है। अक्षय ने कहा कि फिल्म में सम्राट के जीवन से जुड़े तथ्यों को बिना छेड़छाड़ किए, वास्तविक रूप में दिखाने की कोशिश की गई है और यह उनकी बहादुरी एवं साहस को एक ट्रिब्यूट है। टीजर में फिल्म की आत्मा, महान सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जीवन का सारांश बसा है... वह सम्राट जो किसी से नहीं डरते थे। उनके बारे में जितना भी पढ़ता हूं उतना ही चकित हो जाता हूं, कैसे अंतिम सांस तक उन्होंने हर एक पल को देश और मूल्यों के लिए न्यौछावर किया।
इस कारण बदली आलिया भट्ट की मूवी गंगूबाई काठियावाड़ी की रिलीज डेट
एक्ट्रेस
आलिया भट्ट की मच अवेटेड फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी की जबसे घोषणा हुई है
ये फिल्म सुर्खियों में छाई हुई है। फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे
हैं। पहले जब सिनेमाघर खुलने की घोषणा हुई थी तो मेकर्स ने 6 जनवरी 2022
रिलीज डेट बताई थी। अब डेट बदल दी गई है। संजय लीला भंसाली के प्रोडक्शन
हाउस के बैनर तले बनी गंगूबाई काठियावाड़ी की रिलीज डेट 18 फरवरी 2022 कर
दी गई है।
मेकर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फिल्म की रिलीज
डेट बदले जाने की ऑफिशियल तौर पर घोषणा की। कहा जा रहा है कि गंगूबाई
काठियावाड़ी और आरआरआर फिल्म के बीच क्लैश होने के बाद यह फैसला किया गया
है। दोनों ही फिल्मों में आलिया हैं। बता दें कि भंसाली, आलिया और दूसरे
स्टार कास्ट को कोरोना हो गया था और इसके कारण भी फिल्म की शूटिंग पूरा
होने में वक्त लग गया।
The decision by Mr. @JayantilalGada and Mr. #SanjayLeelaBhansali to move the release date is well appreciated. Our heartfelt wishes to #GangubaiKathiawadi..:)
— rajamouli ss (@ssrajamouli) November 15, 2021
चिल्ड्रंस डे पर शाहिद की पत्नी मीरा ने शेयर किया वीडियो
एक्टर
शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।
उनके इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोवर्स हैं। मीरा तस्वीरें-वीडियो शेयर करती
रहती हैं। मीरा ने रविवार (14 नवंबर) को बाल दिवस के मौके पर एक मजाकिया
वीडियो अपलोड किया। हालांकि उनके बेटे जैन कपूर को यह पसंद नहीं आया।
वीडियो में मीरा के चेहरे पर कीड़े रेंगते दिखे। दरअसल, मीरा ने
इंस्टाग्राम पर फिल्टर का प्रयोग किया, जिसकी वजह से उनके चेहरे पर पहले
कॉकरोच फिर मकड़ी रेंगती दिखी। इस पर मीरा अजीबो-गरीब चेहरा बनाती हैं।
मीरा
ने कैप्शन में लिखा- 'हैप्पी चिल्ड्रंस डे पर बच्चों जैसा मजाक। मेरे बेटे
ने मुझसे कहा मैं उसे परेशान कर रही हूं और यह कहीं से भी मजाकिया नहीं
लगा। मुझे लगा मैं इस मामले में डैड जोक के बराबर हूं।' उल्लेखनीय है कि
मीरा और शाहिद अक्सर एक-दूसरे की टांग खिंचाई करते हैं। वे साल 2015 में
शादी के बंधन में बंधे थे। कपल के एक बेटी मीशा और बेटा जैन है।