साउथ इंडियन स्टार प्रभास की अपकमिंग फिल्म ‘सालार पार्ट 1 सीजफायर’ को लेकर पिछले कई दिनों से बातें हो रही हैं। आएदिन इससे जुड़ा कोई न कोई समाचार आता रहता है। फैंस सोशल मीडिया पर इन्हें टटोलते रहते हैं। आपको बता दें कि शुक्रवार (1 दिसंबर) को ‘सालार’ का ट्रेलर रिलीज होगा। ट्रेलर शाम 7:19 बजे होम्बले फिल्म्स यूट्यूब चैनल पर डिजिटल रूप से जारी किया जाएगा।
इस एक्शन एंटरटेनर के ग्रैंड ट्रेलर लॉन्च से पहले होम्बले फिल्म्स ने फिल्म से एक बिहाइंड-द-सीन वीडियो शेयर किया है, जिसमें फिल्म निर्माता प्रशांत नील और प्रभास को सेट पर देखा जा सकता है। इससे पहले आज गुरुवार को इस फिल्म से प्रभास का फर्स्ट लुक सामने आया है, जिसमें वो उल्टी बंदूक के साथ खतरनाक लुक में नजर आ रहे हैं। वामसी शेखर नाम के X (ट्विटर) अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की गई है, जिसमें प्रभास ब्लैक टीशर्ट में दिख रहे हैं।
इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर साउथ इंडियन स्टार्स की तूती बोल रही है, ऐसे में माना जा रहा है कि प्रभास की यह फिल्म भी तगड़ा बिजनेस करेगी। हालांकि उनकी पिछली फिल्म ‘आदिपुरुष’ सुपरफ्लॉप हो गई थी। केजीएफ डायरेक्टर प्रशांत नील की फिल्म ‘सालार’ में प्रभास के साथ मीनाक्षी चौधरी, पृथ्वीराज सुकुमारन और श्रुति हासन अहम किरदारों में हैं। इसमें यश का कैमियो रोल होगा। यह फिल्म 22 दिसंबर को हिंदी, तमिल, तेलुगु कन्नड़ और मलयालम में सिनेमाघरों में आएगी। इसकी शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ से भिड़ंत होगी।
MASSIVE DESTRUCTION LOADING 🔥🔥🔥 #Salaar pic.twitter.com/tqShR0gFN6
— 𝐕𝐚𝐦𝐬𝐢𝐒𝐡𝐞𝐤𝐚𝐫 (@UrsVamsiShekar) November 30, 2023
आयुष्मान अच्छी एक्टिंग के साथ मधुर आवाज के भी हैं धनी
आयुष्मान खुराना लीक से हटकर बनने वाली फिल्मों में काम करने के लिए जाने जाते हैं। वे अब तक के करिअर में कई दमदार भूमिकाएं निभा चुके हैं। उनकी पिछली फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ कॉमेडी जोनर की थी और इसमें भी उन्होंने अपनी अभिनय क्षमता का लोहा मनवा लिया। आयुष्मान एक अच्छे गायक भी हैं और वे कुछ गानों की अपनी आवाज से सजा चुके हैं। अब आयुष्मान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर वेब सीरीज ‘द रेलवे मैन’ का गाना 'निंदिया' शेयर किया है, जो खुद उन्होंने गाया है।
इसके कैप्शन में आयुष्मान ने लिखा, “नायक हमेशा कहानियों में और गीतों में जीने का रास्ता खोज लेते हैं।” इस गाने के लिए संचित बल्हारा और अंकित बल्हारा ने संगीत तैयार किया है। इस गाने के बोल कौसर मुनीर ने लिखे हैं। बता दें कि आर. माधवन ने अपनी पहली वेब सीरीज 'द रेलवे मैन' को 18 नवंबर को नेटफ्लिक्स के जरिए दर्शकों के सामने पेश किया था। इसमें केके मेनन, दिव्येंदु शर्मा और बाबिल खान मुख्य भूमिकाओं में हैं। सीरीज के डायरेक्टर राहुल रवैल के बेटे शिव रवैल हैं।