नरगिस फाखरी ने रणबीर कपूर के साथ फिल्म ‘रॉकस्टार’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। फिल्म रिलीज होने के बाद रणबीर और नरगिस की डेटिंग की अफवाहें उड़ने लगी थीं। नरगिस हाल ही में सिद्धार्थ कानन के साथ एक इंटरव्यू के लिए नजर आई थीं। इस दौरान उनसे जब रणबीर और शाहिद कपूर संग रिलेशनशिप को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे फिल्म इंडस्ट्री में हर किसी के साथ लिंक किया गया है और यह सब सुनकर मेरा दिमाग फटने लगता था।
एक बार एक आर्टिकल में आया था जिसमें कहा गया था कि मैं शाहिद के अपार्टमेंट में रहने लगी हूं। कहा गया कि मेरी मां शाहिद से मिलने जाती हैं। मुझे लोग मैसेज भेजकर पूछ रहे थे, ओह तुम्हारी मां शहर में है? आखिर क्या बात है, मेरी मां तो यहां कभी आई ही नहीं। इसलिए मुझे उन सभी चीजों की आदत डालनी पड़ी। नरगिस ने कहा कि मैं आपको बताना चाहती हूं कि चीजें अलग होती हैं, कोई भी अपना सच नहीं बताता है जब तक कि उनके पास एक ऐसा दोस्त है जिसे वह सब शेयर कर सकते हैं।
फिल्म सेट पर हर कोई एक-दूसरे के साथ फ्लर्ट करता है और कई बार फर्क करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है कि कौन फ्रेंडली हो रहा है और कौन सचमुच आपमें इंट्रेस्ट दिखा रहा है। ‘रॉकस्टार’ की सफलता के बाद मुझे जबरदस्त फेम मिला। इससे मैं स्ट्रेस हो गई थीं मगर मैं इससे बाहर निकलने में कामयाब हुईं।
अंकिता लोखंडे ने बिग बॉस 17 के घर में फिर किया सुशांत सिंह राजपूत को याद
एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे इन दिनों बिग बॉस 17 में पति विक्की जैन के साथ खिताब के लिए दावेदारी पेश कर रही हैं। अंकिता शो के दौरान कई दफा अपने एक्स बॉयफ्रेंड दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत को याद कर चुकी हैं। एक बार फिर से उन्हें सुशांत की याद आ गई। दरअसल घर में साथी कंटेस्टेंट मुनव्वर फारुकी ने टूटे दिल पर शायरी सुनाई तो अंकिता बोलीं, 'मत बोल ये सारी चीजें, वो बुरे तरीके से तकलीफ पहुंचाती हैं लेकिन मुझे वह पसंद आया जो तुमने कहा।
अंकिता इतना कहने के बाद 'एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी' का गाना 'कौन तुझे यूं प्यार करेगा' गाने लगीं। अंकिता फिर कहती हैं कि सुशांत बहुत अच्छा इंसान था। जब मैं ऐसे बोलती हूं कि वो था, तो बहुत अजीब लगता है। मतलब अभी तो ठीक है, सामान्य हो गया है।
सुशांत, विक्की का भी दोस्त था। उसका न होना, सबसे बुरा एहसास है। मैं तो उनके अंतिम दर्शन के लिए भी नहीं गई थी। मैं जा ही नहीं पाई। मुझे लगा कि मैं वह सब नहीं देख सकती। विक्की ने मुझे जाने को कहा था। कैसे देख सकती हूं, मैंने जिंदगी में वो कभी अनुभव भी नहीं किया था।