Adipurush: हनुमान जयंती के मौके पर रिलीज हुआ भगवान बजरंगबली का पोस्टर, 'राम भक्त' का लुक देख फिर भड़के यूजर्स

By: Pinki Thu, 06 Apr 2023 09:20:51

Adipurush: हनुमान जयंती के मौके पर रिलीज हुआ भगवान बजरंगबली का पोस्टर,  'राम भक्त' का लुक देख फिर भड़के यूजर्स

साउथ के सुपरस्टार प्रभास (Prabhas), कृति सेनॉन (Kriti Sanon) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की लीड रोल वाली फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) का हनुमान जयंती के मौके पर नया पोस्टर सामने आया है। इस बार फिल्म से देवदत्त गजानन नागे के 'हनुमान' के लुक को जारी किया है। इस फिल्म के इस नए पोस्टर में भागवान हनुमान का किरदार निभा रहे देवदत्त गजानन नागे भक्ति में लीन दिखाई दे रहे हैं। शक्ति, दृढ़ता और निष्ठा के प्रतीक महाबली हनुमान के रूप में देवदत्त नाग काफी प्रभावशाली लग रहे हैं। फिल्म का ये नया पोस्टर आते ही सब जगह छा गया है। आपको बता दे, रामनवमी पर भी फिल्म का एक पोस्टर रिलीज किया गया था। जिसे फैंस ने काफी पसंद किया।

फिल्म के इस पोस्टर को प्रभास ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। इस पोस्टर को शेयर करते हुए प्रभास ने लिखा, 'राम के भक्त और रामकथा के प्राण…जय पवनपुत्र हनुमान!' साथ ही साथ फिल्म की रिलीज डेट के बारे में भी लिखा है। आपको बताते चले की ये प्रभास की ये फिल्म 16 जून 2023 को रिलीज होने वाली है।

बता दें कि इससे पहले रामनवमी के अवसर पर फिल्म से प्रभु श्री राम, सीता और लक्ष्मण का लुक शेयर किया गया था। जिसपर काफी बवाल भी हुआ। लोगों को आपत्ति थी कि राम और लक्ष्मण को जनेऊ पहने हुए नहीं दिखाया गया और माता सीता ने मांग में सिंदूर नहीं भरा है। इस दोनों ही गलतियों को हिंदू धर्म का अपमान बता कर अदालत में केस भी फाइल किया गया है।

भड़के सोशल मीडिया यूजर्स


बजरंग बली के लुक को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स एक बार फिर पर भड़क गए हैं, जो इससे पहले फिल्म के टीजर के वक्त देखने को मिला था। सोशल मीडिया पर पोस्टस पर कई ऐसे कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं, जहां इस पोस्टर और फिल्म पर धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप लग रहे हैं। एक इंटरनेट यूजर ने लिखा- 'लंबी दाढ़ी और बिना मूंछ के हनुमान, मजाक उड़ाया जा रहा है।' एक और ने लिखा- 'सच कहूं तो बहुत बुरा है, माफी लेकिन हनुमान जी नहीं, मौलवी जी लग रहे हैं।'

आपको बता दे, प्रभास की फिल्म टीचर वीडियो के सामने आने के बाद से ही विवादों में बनी हुई है। पहले फिल्म में दिखाए गए रावण के लुक को लेकर विवाद हुआ। उसके बाद हनुमान के लुक को लेकर भी काफी विवाद हुआ। अरोप लगया गया था कि हनुमान को मुगल की तरह दिखाया गया है। टी-सीरीज, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार, ओम राउत, प्रसाद सुतार और रेट्रोफाइल्स के राजेश नायर 'आदिपुरुष' के निर्माता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com