हाल ही में एक्ट्रेस और राज्यसभा सासंद जया बच्चन को संसद में काफी अग्रेसिव मूड में देखा गया। जया इतनी गुस्से में थीं कि उन्होंने भाजपा सांसदों को श्राप दे डाला। इसके बाद कई लोगों ने जया पर निशाना साधा। इस बीच, इस मामले पर लोकप्रिय धार्मिक धारावाहिक महाभारत के ‘अर्जुन’ यानि फिरोज खान का एक ट्वीट काफी वायरल हुआ। इसमें कहा गया कि 'अमिताभ बच्चन ने पिछले 50 सालों में जो अपनी इज्जत बनाई थी, उसकी... पत्नी ने उस इज्जत का कबाड़ा कर दिया।' फिरोज ने आज तक के साथ बातचीत में सच का खुलासा किया। फिरोज ने कहा कि मैं अमिताभ बच्चन और उनकी फैमिली की काफी इज्जत करता हूं।
मैं सपने में भी जया जी के खिलाफ ऐसे शब्द इस्तेमाल नहीं कर सकता। जिस अकाउंट से जया जी को लेकर ट्वीट किया गया असल में वो फेक अकाउंट है। एक शख्स द्वारा फेक ट्वीटर आईडी बनाकर मेरे नाम का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। मैं पहले भी इस शख्स के खिलाफ रिपोर्ट कर चुका हूं पर अकाउंट ब्लॉक नहीं किया गया। मेरी रियल ट्विटर आईडी @ARJUNFEROZKHAN है। मामले को लेकर मैं साइबर क्राइम विंग की मदद ले रहा हूं। जल्द ही सच सबके सामने होगा।
सामंथा लॉकवुड ने इंस्टाग्राम पर शेयर की ऋतिक के साथ फोटो
हॉलीवुड
की जानी-मानी एक्ट्रेस सामंथा लॉकवुड ने इंस्टाग्राम पर अभिनेता ऋतिक रोशन
के साथ अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। एक फोटो में दोनों एक-दूसरे से
बातें करते नजर आ रहे हैं। सामंथा ने कैप्शन लिखा, 'फिल्मी परिवार से आने
वाले इस अभिनेता से मिलने में मजा आया, एक्शन पसंद है और हवाई...सुपरस्टार
@ऋतिक रोशन।' ये फोटो सामने आने के बाद अटकलें लगाई जा रही हैं कि ऋतिक
जल्द ही सामंथा के साथ सिल्वर स्क्रीन पर दिख सकते हैं। सामंथा एक अमेरिकी
अभिनेत्री और मॉडल हैं।
सामंथा फिल्म 'शूट द हीरो" को लेकर
सुर्खियों में हैं। इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों चर्चा थी कि ऋतिक एक अमेरिकी स्पाई थ्रिलर
फिल्म में दिखाई देंगे। इसमें उनका लीड रोल होगा। ऋतिक ने ऑडिशन भी दिया
है। फिलहाल ऋतिक विक्रम वेधा, फाइटर, वॉर 2 और कृष 4 जैसी आगामी फिल्मों को
लेकर सुर्खियों में हैं।