एक्टर इमरान हाशमी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। मेकर्स ने आज गुरुवार (27 मार्च) को फिल्म की रिलीज डेट एनाउंस कर दी। इसमें इमरान का एक नया पोस्टर जारी किया गया। तेजस देओस्कर के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म उनकी फिल्मोग्राफी में एक रोमांचक नजारे का वादा करती है। ‘ग्राउंड जीरो’ 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। सोशल मीडिया पर शेयर की गई पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “एक मिशन की अनकही कहानी जिसने कश्मीर को हमेशा के लिए बदल दिया। #ग्राउंड जीरो 25 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में। #अब प्रहार होगा।”
पोस्टर में इमरान का एक आकर्षक लुक दिख रहा है। वे पीछे से कश्मीर के भयावह नजारे के सामने बंदूक थामे हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म में इमरान BSF के डिप्टी कमांडेंट नरेंद्रनाथ दुबे का रोल प्ले कर रहे हैं, जो सच्ची घटनाओं से प्रेरित राष्ट्रीय सुरक्षा खतरे की 2 साल की जांच का नेतृत्व करते हैं। एक्सेल एंटरटेनमेंट समर्थित यह फिल्म भावनात्मक रूप से मनोरंजक कहानी के साथ-साथ हाई ऑक्टेन एक्शन दिखाएगी। फिल्म को रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने प्रोड्यूस किया है।
कासिम जगमगिया, विशाल रामचंदानी, सुंदीप सी. सिधवानी, अरहान बगाती, टैलिस्मन फिल्म्स, अभिषेक कुमार और निशिकांत रॉय इस प्रोजेक्ट के को-प्रोड्यूसर हैं। उल्लेखनीय है कि इमरान की पिछली फिल्म साल 2023 की दिवाली पर रिलीज हुई ‘टाइगर 3’ थी। सलमान खान और कैटरीना कैफ की इस फिल्म में इमरान ने विलेन का रोल निभाया था। इमरान के पास पाइपलाइन में ‘गुडाचारी 2’ और ‘आवारापन 2’ जैसी फिल्में भी हैं। बॉलीवुड में इमरान की छवि ‘सीरियल किसर’ की है, लेकिन पिछले कुछ सालों से वे रोमांटिक भूमिकाओं के बजाय खुद को दूसरे जोनर में आजमा रहे हैं।
The untold story of a mission that changed Kashmir forever. #GroundZero in cinemas on 25th April, 2025. #AbPrahaarHoga@SaieTamhankar @zyhssn @tejasdeoskar @ritesh_sid @FarOutAkhtar @sanchit421 @iampriyadarshee @J10kassim @vishalrr #SundeepSidhwani @Sheksabhi @Roynishikant… pic.twitter.com/kN00wLpZhN
— Emraan Hashmi (@emraanhashmi) March 27, 2025
राम चरण की फिल्म ‘पेड्डी’ से उनके दो लुक किए गए जारी
साउथ इंडियन स्टार राम चरण आज गुरुवार (27 मार्च) को अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं। उन्हें चाहने वाले फैंस और फिल्म इंडस्ट्री के साथ जमकर बधाई व शुभकामनाएं दे रहे हैं। रामचरण ने फैंस को खास तोहफा देते हुए अपकमिंग फिल्म ‘RC16’ का फर्स्ट लुक जारी किया है। साथ ही फिल्म का ऑफिशियल नाम का भी खुलासा कर दिया। इस फिल्म का टाइटल ‘पेड्डी’ है। डायरेक्टर बुची बाबू सना हैं। राम चरण ने सोशल मीडिया अकाउंट पर ‘पेड्डी’ का पोस्टर साझा किया है।
इसमें वह काफी अलग नजर आ रहे हैं। राम चरण ने इंस्टाग्राम पर फिल्म से 2 तस्वीरें शेयर की हैं। पहली फोटो में वे गंभीर, सांसारिक और बेहद कच्चे कैरेक्टर में दिख रहे हैं। उनका गंभीर और खूंखार लुक देखने लायक है। इसके अलावा उनके बिखरे बाल, तीखी आंखें, बढ़ी हुई दाढ़ी और नाक में नथ है। लाल रंग की शर्ट पहने सिगार पीते हुए राम चरण का ऐसा अवतार पहली बार देखने को मिला। दूसरी फोटो में राम चरण एक पुराना क्रिकेट बैट थामे गुस्से से देख रहे हैं। उनके पीछे फ्लड लाइट से जगमगाते गांव का स्टेडियम है।
डायरेक्टर बुची बाबू सना ने ‘पेड्डी’ का पोस्टर शेयर करते हुए राम चरण को जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने लिखा, “हैप्पी बर्थडे माय डियर @AlwaysRamCharan सर.. एक शब्द में आप गोल्ड हैं सर..हर चीज के लिए धन्यवाद।” फिल्म में रामचरण के अपोजिट एक्ट्रेस जान्हवी कपूर हैं। इसके अलावा शिव राजकुमार, जगपति बाबू और दिव्येंदु के भी अहम किरदार हैं।