शादी के दौरान दूल्हे के दोस्तों की शरारतें आम होती हैं, जो माहौल को और भी मजेदार बना देती हैं। जब तक शादी के घर में हल्की-फुल्की नोकझोंक न हो, तब तक समारोह अधूरा सा लगता है। लेकिन कभी-कभी मस्ती-मजाक हद से बढ़ जाए तो गंभीर हादसे में भी बदल सकता है। ऐसा ही कुछ इस वायरल वीडियो में हुआ, जहां वरमाला की रस्म के दौरान दूल्हा-दुल्हन के साथ एक बड़ा कांड हो गया।
वरमाला में मस्ती पड़ी भारी
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी की वरमाला रस्म के दौरान दूल्हे और दुल्हन को उनके दोस्तों और परिवार वालों ने अपने कंधों पर उठा लिया। दोनों पक्षों के बीच ये मस्ती भरा मुकाबला जोश में तब्दील हो गया और उत्साह में दूल्हा-दुल्हन को इतना ऊंचा उठा दिया गया कि उनका सिर सीधे छत से टकरा गया। अचानक हुए इस हादसे से सभी हैरान रह गए, और हंसी-मजाक की यह रस्म थोड़ी देर के लिए अफरातफरी में बदल गई।
इस वीडियो को देखकर लोगों ने मजेदार प्रतिक्रियाएं दी हैं। कुछ ने इसे हल्के-फुल्के अंदाज में लिया, तो कुछ ने शादी में सतर्क रहने की सलाह दी। वरमाला के दौरान इस तरह की मस्ती कई बार अनजाने में बड़ी मुसीबत बन सकती है, इसलिए इस रस्म को भी संभलकर निभाना जरूरी है। शादी में मस्ती-मजाक का माहौल आम बात है, लेकिन कभी-कभी यह मजाक इतना बढ़ जाता है कि हंसी के साथ दर्द भी मिल जाता है। कुछ ऐसा ही इस वायरल वीडियो में देखने को मिला, जहां वरमाला के दौरान दूल्हा-दुल्हन को उनके दोस्तों ने कंधों पर उठा लिया। चारों तरफ जोरदार हूटिंग हो रही थी, लेकिन अचानक बैलेंस बिगड़ा और दोनों जोर से नीचे गिर पड़े। हालत ऐसी थी कि दुल्हन मुंह के बल गिरी और उसकी टांगे हवा में लहराने लगीं। यह नजारा देख वहां मौजूद लोग तो हैरान रह गए, लेकिन वीडियो देखने वाले अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे हैं।
सोशल मीडिया यूजर्स ने लिए मजे
इस वीडियो को laxmi.ghosh नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया, जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। वीडियो पर जमकर लाइक्स और कमेंट्स भी आ रहे हैं। एक यूजर ने मजाक में लिखा, "ये कैसे दोस्त हैं, जिन्होंने हर तरफ सत्या नाश कर रखा है!" वहीं, दूसरे ने कहा, "बेचारी दुल्हन, अब करे तो करे क्या?"