सनी देओल को धर्मेन्द्र ने मारा थप्पड़, खूब पड़ी थी डाँट, सोनू निगम ने निभाया था मेरा किरदार
By: Rajesh Bhagtani Mon, 17 Mar 2025 3:27:17
वर्ष 2023 में गदर-2 के जरिये बॉक्स ऑफिस पर तूफान बरपाने वाले सनी देओल दो साल के बाद दक्षिण भारत के ख्यातनाम निर्देशक गोपीचंद मलिनेनी निर्देशित फिल्म जाट से सिनेमाई परदे पर वापसी करने जा रहे हैं। सनी देओल इन दिनों अपनी फिल्म का प्रमोशन करने में व्यस्त है। जाट 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने जा रही है। सनी देओल की इस फिल्म को लेकर दर्शकों के साथ-साथ बॉक्स ऑफिस पर खासा उत्साहित नजर आ रहा है।
हाल ही में इस फिल्म के अपने को-स्टार रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह के साथ मिलकर सनी देओल सोनी टीवी के सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ में बतौर मेहमान शामिल हुए। इस खास मौके पर सनी देओल को इस शो में शामिल कंटेस्टेंट ने म्यूजिकल ट्रिब्यूट दिया। इस म्यूजिकल ट्रिब्यूट में सनी देओल के मशहूर गानों को उनके सामने इंडियन आइडल के मंच पर परफॉर्म किया गया। इस खास एपिसोड में ‘इंडियन आइडल 16’ की कंटेस्टेंट मानुषी ने सनी देओल से पूछा कि क्या उन्हें उनके पापा डांटते हैं?
उन्होंने सनी देओल से पूछा कि आपके पिता धर्मेंद्र से आप या बॉबी देओल किसने ज्यादा डांट खाई है और क्या अब भी खाते हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए सनी देओल ने कहा कि पापा का खौफ ही इतना था कि डांट पड़ने से पहले ही हम ठीक हो जाते थे। लेकिन पापा से मैंने एक बार थप्पड़ खाया है और वो थप्पड़ ऐसा था कि उसे मैं कभी भी भुला नहीं सकता।
इस बातचीत को जारी रखते हुए सनी देओल ने कहा, “पापा का हाथ तो आप जानते ही हैं, वो बहुत बड़ा है। उनके थप्पड़ के बाद मेरे गाल पर सिर्फ तीन उंगलियां दिख रही थीं, बाकी की सब चेहरे के बाहर चली गई थीं। लेकिन मुझे थप्पड़ मारने के बाद मेरी दादी ने उन्हें इतना डांटा था, तब से पापा ने हम पर हाथ उठाना छोड़ दिया था।
Sunny Deol gets nostalgic on Indian Idol 15: Joined theatre abroad to overcome shyness at 19-20, built confidence for Betaab! #SunnyDeol #IndianIdol15 pic.twitter.com/ThQcLHJ96u
— sanorita (@Bollycrick53877) March 16, 2025
इसी के साथ सनी देओल ने ये भी बताया कि 42 साल पहले सोनू निगम ने उनकी फिल्म में एक दिलचस्प किरदार निभाया था। इस बारे में बात करते हुए सनी देओल बोले कि बहुत कम लोग ये बात जानते हैं कि फिल्म ‘बेताब’ में सोनू निगम ने मेरे बचपन का किरदार निभाया था। पुराने दिनों को याद करते हुए सनी देओल बोले कि फिल्म बेताब की शूटिंग उनके लिए किसी भी पिकनिक से कम नहीं थी। ये फिल्म उनकी पसंदीदा फिल्मों में से एक हैं। फिल्म ‘बेताब’ में सनी देओल के साथ अमृता सिंह अहम् भूमिका निभाई नजर आई थीं।