अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'चेहरे' 27 अगस्त से सिनेमाघरों में जादू चलाने को तैयार है। कुछ दिन पहले फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। अब अमिताभ की आवाज में फिल्म का टाइटल ट्रैक रिलीज किया गया है, जो खूब सुर्खियां बटोर रहा है। बिग बी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर टाइटल ट्रैक का वीडियो शेयर किया है।
गाने की शुरुआत बिग बी की दमदार आवाज से होती है जहां वे फिल्म की रहस्यमय घटनाओं के बारे में बताते हुए नजर आ रहे हैं। इसके लिरिक्स रूमी जाफरी ने लिखे हैं और विशाल शेखर ने गाने को संगीत दिया है। इससे पहले फिल्म का पहला गाना रंग दरिया रिलीज हुआ था जिसमें इमरान और क्रिस्टल डिसूजा की लाजवाब केमेस्ट्री देखने को मिली। गाने को सिंगर यासीर देसाई ने गाया और फरहान मेमॉन ने इसके बोल लिखे। कम्पोज किया गौरव दासगुप्ता ने।
T 4007 - Chehre title track : when words speak volumes .. #ChehreTitleTrack out now: https://t.co/KnJET2TCiO
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 23, 2021
Watch #Chehre in theatres on 27th August. #FaceTheGame@emraanhashmi @anandpandit63 #RumyJafry @kookievgulati @VishalDadlani @ShekharRavjiani pic.twitter.com/4Ajyk18m5H
चेहरे : इमरान हाशमी और रिया चक्रवर्ती का रोल भी अहम
यह एक
सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है। इसमें अमिताभ हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए
दिखेंगे। इसके साथ ही फिल्म में कई ट्विस्ट भी हैं। इमरान एक बिजनेसमैन की
भूमिका में नजर आएंगे। डायरेक्टर रूमी जाफरी हैं। फिल्म में रिया चक्रवर्ती
भी अहम किरदार में दिखाई देंगी। पिछले साल 14 जून को अभिनेता सुशांत सिंह
राजपूत की मौत के बाद रिया खूब चर्चा में रहीं और उनके कारण चेहरे फिल्म भी
खबरों में बनी रही। रिया, सुशांत को चाहती थीं। रिया को सोशल मीडिया पर
ट्रोल किया गया। चेहरे की रिलीज डेट भी कई बार बदली जा चुकी है। हालांकि अब
इसमें कोई परिवर्तन नहीं होगा।
सालार मूवी में हुई जगपति बाबू की एंट्री!
केजीएफ
चैप्टर 1 और केजीएफ चैप्टर 2 के निर्माता और निर्देशक की ओर से 'सालार'
नाम की एक और लार्जर देन लाइफ फिल्म लाई जा रही है। साउथ के सुपरस्टार
प्रभास और श्रुति हासन द्वारा अभिनीत यह फिल्म होम्बले फिल्म्स द्वारा
निर्मित एक मास, एक्शन, एडवेंचरस मूवी है। आज टीम सालार ने फिल्म का एक
दिलचस्प नया पोस्टर जारी किया। पोस्टर में जगपति बाबू को राजामनार के
किरदार में दिखाया गया है, एक ऐसा किरदार जो फिल्म में सबसे महत्वपूर्ण
भूमिकाओं में से एक को निभाने जा रहा है। निर्माता विजय किरागंदूर ने कहा
कि हम सालार को दुनिया के सामने पेश करने के लिए और इंतजार नहीं कर सकते!
निर्देशक प्रशांत नील ने कहा कि सालार की शूटिंग के आगे बढ़ने पर और किरदार
सामने आएंगे।