ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की कजिन मीरा चोपड़ा (Meera Chopra) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। हाल ही में उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट कर बताया था कि कोरोना के चलते उनके दो रिश्तेदारों का निधन हो गया है। साथ ही मीरा चोपड़ा ने देश की स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर भी गुस्सा जाहिर किया है।
मीरा कहती हैं, 'कोविड 19 की वजह से मैंने दो करीबी कजिन को नहीं खोए बल्कि बदहाल स्वास्थ्य सेवाएं जिम्मेदार हैं। मेरे पहले कजिन को करीब दो दिन तक बंगलुरू में आईसीयू बेड नहीं मिला और दूसरे का ऑक्सीजन लेवल अचानक कम हो गया था। दोनों की उम्र 40 साल के आस-पास थी।'
अपने ट्वीट में मीरा चोपड़ा ने लिखती हैं- 'ये दिल तोड़ देने वाला है। कुछ यह कह रहे हैं कि, ये कोविड की मौत नहीं हैं, ये हमारे असफल बुनियादी ढांचे द्वारा की गई हत्याएं हैं। एकमात्र देश जहां लोग मर रहे हैं क्योंकि वहां ऑक्सीजन नही हैं। डर उत्पन्न करने वाला।'
This is heartbreaking. Something ive been saying it, these are not covid deaths, these are murders by our failed infrastructure. The only country where people are dying bcoz there is no oxygen. Appalling!!!!#COVID19India #RahulVohra https://t.co/RZwuoS9xZ0
— meera chopra (@MeerraChopra) May 9, 2021
मीरा ने आगे कहा कि ‘यह बहुत दुखद है कि हम उन्हें बचाने के लिए कुछ नहीं कर पाए। मैं लगातार डर के साथ हूं कि अब आगे क्या होगा।‘
मीरा कहती हैं, ‘हर एक जिंदगी बस खत्म होती दिख रही है। आप अपनी क्षमता के साथ सबकुछ करते हैं लेकिन आप फिर भी उन्हें खो देते हैं।‘
मीरा ने कहा, 'बहुत गुस्सा आ रहा है और ऐसा पहली बार है जब मुझे महसूस हो रहा है कि मेरा देश कूड़ेदान में चला गया है। हम अस्पताल में ऑक्सीजन, इंजेक्शन, दवाइयों और बेड्स की व्यवस्था नहीं कर पाए। सरकार हमारे लिए यह सब करती है लेकिन वो हमारे लोगों की जिंदगियां बचाने में विफल रही।'
मीरा ने कहा, 'पिछले साल लॉकडाउन लगा था ऐसे में महामारी से निपटने के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं को सुधारा जा सकता था लेकिन दूसरी लहर के साथ पता चला कि ऐसा कुछ भी नहीं किया गया। मुझे यह भी पता नहीं है कि मैं अब क्या महसूस कर रही हूं। परिवार में पिछले 10 दिनों में हुई दो मौतों के बाद अब मुझे कोई उम्मीद नहीं दिखती है।'
मीरा चोपड़ा का ये ट्वीट अब वायरल हो रहा है, जिस पर कई यूजर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कई यूजर्स ने मीरा चोपड़ा के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए अपने एक्सपीरियंस भी शेयर किये हैं और देश के मौजूदा हालातों पर दुख जाहिर किया है। यूजर्स ने मीरा चोपड़ा के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इन दिनों देश में अधिकतर लोग इन्हीं हालातों से गुजर रहे हैं।