जुलाई में रिलीज नहीं होगी अक्षय कुमार की मोस्‍ट अवेटेड फिल्‍म 'बेलबॉटम', नई तारीख का जल्द होगा ऐलान!

By: Pinki Sun, 11 July 2021 3:03:24

जुलाई में रिलीज नहीं होगी अक्षय कुमार की मोस्‍ट अवेटेड फिल्‍म 'बेलबॉटम', नई तारीख का जल्द होगा ऐलान!

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की एक के बाद एक कई फ़िल्में रिलीज होने वाली है। ऐसे में अक्षय कुमार की मोस्‍ट अवेटेड फिल्‍म 'बेलबॉटम' का फैंस को बेसब्री से इंतजार है और खबर है कि यह फिल्म इसी महीने 27 जुलाई को रिलीज होने वाली है। लेकिन इस बीच खबर आ रही है कि 'बेलबॉटम' के लिए फैंस को थोडा और इंतजार करना पड़ सकता है। मेकर्स इस फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ाने की सोच रहे हैं।

दरअसल, फिल्म के मेकर्स इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करना चाहते है और भले ही लॉकडाउन में ढील मिल गई हो लेकिन अभी भी देशभर के सभी सिनेमाघरों को नहीं खोला गया है। ऐसे में मेकर्स 'बेल बॉटम' की रिलीज डेट को लेकर कोई जोखिम मोल नहीं लेना चाहते हैं। उन्हें लगता है कि अगर फिल्म को ऐसे माहौल में रिलीज किया गया था, तो ये उम्मीद के मुताबिक कमाई नहीं कर पाएगी। एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह फिल्म 100 करोड़ क्‍लब में शाम‍िल हो सकती है।

राजस्थान के डिस्ट्रीब्यूटर और मल्टीप्लेक्स के मालिक राज बंसल ने फिल्म को अगस्त के मिड में रिलीज करने पर कहा, 'मौजूदा स्थिति को देखते हुए मुझे नहीं लगता कि 27 जुलाई तक सिनेमाघर पूरी तरह से खुलेंगे, इसलिए 'बेल बॉटम' 13 अगस्त को रिलीज हो सकती है।'

वहीं यूनिट के एक करीबी सूत्र ने कहा कि अभी तक 'बेल बॉटम' की रिलीज पर कोई फैसला नहीं किया गया है क्योंकि देशभर में अभी पूरी तरह से सिनेमाघरों को नहीं खोला गया है।

बता दें कि, अभी फिल्म मेकर्स की तरफ से इसके रिलीज डेट में बदलाव की घोषणा नहीं की गई है। रणजीत तिवारी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा हुमा कुरैशी, लारा दत्ता और वाणी कपूर लीड रोल में नजर आएँगे।

ये भी पढ़े :

# ‘ये जवानी है दीवानी’ फेम एवलिन शर्मा के घर जल्द आएगा नन्हा मेहमान, ऑस्ट्रेलिया में हुई थी शादी

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2023 lifeberrys.com