एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने शादी के बाद अपना पहला जन्मदिन बेहद खास अंदाज में मनाया। उनके पति विक्की जैन ने देर रात उनके लिए सरप्राइज प्लान किया था। विक्की ने अंकिता के परिवार और दोस्तों को न्यौता दिया और सभी ने मिलकर सेलिब्रेट किया। शानदार डेकोरेशन और एक से एक लाजवाब केक के साथ जमकर पार्टी हुई। अंकिता ने फैंस के लिए पार्टी के कुछ इनसाइड वीडियो इंस्टाग्राम के जरिए शेयर किए हैं। जश्न में अंकिता की मां और बहन के साथ उनके दोस्त और टीवी एक्ट्रेस आशिता धवन भी दिखाई दीं। विक्की ने अंकिता के साथ एक बेहद खास फोटो शेयर कर उन्हें विश किया है।
फोटो में सनसेट होता दिख रहा है और दोनों एक-दूसरे की आंखों में खोए हुए हैं। विक्की ने कैप्शन में लिखा- ‘हैप्पी बर्थडे मिसेज जैन।’इसके साथ विक्की ने एक हार्ट इमोजी भी बनाया। इसके अलावा सोशल मीडिया पर कई और तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं, जिसमें अंकिता रात 12 बजे बर्थडे केक काटती नजर आ रही हैं। अंकिता और विक्की 14 दिसंबर को विवाह बंधन में बंध गए थे। वे दोनों 2018 से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे।
कैटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम पर गाने के साथ शेयर की मेहंदी की फोटो
अभिनेता
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने 9 दिसंबर को सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस
फोर्ट में सात फेरे लिए। दोनों शादी से पहले तथा इसके बाद हुए फंक्शन की
तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। अब कैटरीना ने हाथ में लगी अपनी मेहंदी की एक
फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है। यह फोटो शेयर करने के कुछ देर बाद ही
वायरल हो गई। इस पर फैंस और सेलेब्रिटीज कमेंट कर रहे हैं। एक्ट्रेस नेहा
धूपिया ने ढेर सारी हार्ट इमोजी पोस्ट की। कई यूजर्स ने मेहंदी में विक्की
का नाम ढूढ़ने की भी कोशिश की।
कैटरीना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर
मेहंदी और चूड़ियों की एक फोटो अपलोड करते हुए दिल की इमोजी पोस्ट की है।
साथ ही नच दी फिरा…गाना भी शेयर किया है। हाल ही में कैटरीना और विक्की
हनीमून से वापस मुंबई आए हैं। रिपोर्ट्स की माने तो दोनों मालदीव गए थे।
हालांकि उन्होंने अभी तक लोकेशन की जानकारी नहीं दी है। मुंबई आने के बाद
दोनों एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए थे और फोटोग्राफर्स के लिए पोज भी दिया था।