बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मामला इंटरनेशनल योगा डे से जुड़ा है, जब नुसरत योगा इवेंट में शिरकत करने पहुंची थीं। योगा मैट पर जाने से पहले उन्होंने अपने जूते उतारे, लेकिन तरीका ऐसा था कि लोगों की भौंहें चढ़ गईं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक जूता तो नुसरत खुद निकालती हैं, लेकिन दूसरे जूते के लिए वो खुद झुकने की बजाय एक लड़की को बुलाती हैं। वो लड़की उनके पास आती है और नुसरत के दूसरे जूते को उतारने में मदद करती है। यही पल कैमरे में कैद हो गया और अब इसी को लेकर नुसरत सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं।
कौन सा वीडियो हुआ वायरल?
ये वीडियो इंस्टाग्राम पर TCX.official पेज से शेयर किया गया है। इसमें नुसरत अपनी योगा क्लास से पहले बाहर खड़ी हैं। वे पहले एक जूता दूसरी टांग की मदद से निकालती हैं, फिर आसपास खड़ी एक लड़की को इशारे से बुलाती हैं, जो उनके दूसरे पैर से जूता निकालती है।
इस वीडियो को लेकर यूजर्स गुस्से में हैं। कुछ ने तो इसे "घमंड" का नाम दिया है।
लोगों का फूटा गुस्सा – क्या कहा सोशल मीडिया यूजर्स ने?
एक यूजर ने लिखा, "ये योगा करने आई हैं, लेकिन झुककर जूते नहीं उतार सकतीं?"
दूसरे ने तंज कसा, "फेम इतना सिर चढ़ गया है कि जूता भी खुद नहीं उतारना आता?"
एक तीसरा कमेंट कहता है, "योगा के लिए विनम्रता चाहिए, यहां तो स्टाइल का ओवरडोज़ है।"
किसी ने पूछा, "अगर जूता नहीं खोल सकतीं तो योगा कैसे करेंगी?"
भीड़ में भी दिखी असहजता
गौरतलब है कि एक दिन पहले नुसरत का एक और वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो योगा क्लास के बाद बाहर निकल रही थीं। तभी फैन्स की भीड़ उन्हें सेल्फी के लिए घेर लेती है। वीडियो में नुसरत असहज होकर पूछती हैं, "मेरे लोग कहां हैं?" यानी सिक्योरिटी टीम की तलाश कर रही थीं।