Bholaa Box office Day 1 Early Estimate: स्क्रीन पर फिर चला अजय-तब्बू का जादू, पहले दिन 'भोला' ने इतने करोड़ से खोला खाता
By: Priyanka Maheshwari Fri, 31 Mar 2023 09:14:26
बॉलीवुड स्टार अजय देवगन और तब्बू की फिल्म 'भोला' बीते दिन यानी राम नवमी के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। अजय और तब्बू की जोड़ी ने एक बार फिर फैंस के दिलों को जीत लिया हैं। आपको बताते चलें कि अजय देवगन इससे पहले दृश्यम 2 में नजर आए थे। इस मूवी में भी उनके साथ तब्बू मौजूद थीं। फिल्म ने पहले दिन करीब 15.38 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। अब भोला की पहले दिन की कमाई को लेकर आकड़े सामने आने लगे है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अजय-तब्बू की इस एक्शन मूवी ने ओपनिंग डे पर 11-13 करोड़ के बीच कलेक्शन कर सकती है। हालांकि अभी तक इसकी आधाकारिक पुष्टि नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि अजय की भोला की कमाई में और भी उछाल आ सकता है। वीकेंड पर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों कूटने वाली है।
बता दे, फिल्म भोला में तब्बू और अजय देवगन के अलावा अमाला पॉल, दीपक डोबरियाल, संजय मिश्रा और गजराज राव जैसे कलाकार भी मौजूद हैं।