टेलीविजन अभिनेत्री अदिति शर्मा इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। उनकी गुप्त शादी का खुलासा उनके पति अभिनीत कौशिक ने किया, जिन्होंने शादी की तस्वीरें भी साझा कीं। अब अदिति ने एक न्यूज पोर्टल से बात करते हुए अपने तलाक और लगाए जा रहे आरोपों पर प्रतिक्रिया दी है।
अदिति शर्मा ने तलाक के मामले पर खुलकर बात करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि यह कोई मीडिया ट्रायल नहीं है, इसलिए वह इस पर फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं करेंगी। उन्होंने कहा, "मैं जवाब दूंगी, वो (अभिनीत) जवाब देंगे, लेकिन मैं ऐसा नहीं करना चाहती। मैं गंदगी नहीं मचाना चाहती।"
‘अपोल्लेना’ फेम अदिति ने आगे कहा, "मैं समझती हूं कि लोग स्थिति को समझ रहे हैं, लेकिन मैं इस पर कुछ नहीं कहना चाहती। यह मामला अब कोर्ट में जाएगा और वहीं इसका समाधान होगा। जहां मामला बना है, वहीं हल निकलेगा।"
गौरतलब है कि अदिति शर्मा और अभिनीत कौशिक ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अभिनीत ने अदिति पर 'अपोल्लेना' के को-स्टार समर्थ्य गुप्ता के साथ अफेयर का आरोप लगाया। इसके अलावा, उन्होंने दावा किया कि अदिति ने तलाक के बदले 25 लाख रुपये की मांग की।
इन आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए अदिति ने कहा कि अभिनीत उनके और उनके परिवार के साथ गलत व्यवहार करते थे। उन्होंने अभिनीत को 'इनसिक्योर' बताते हुए यह भी खुलासा किया कि उन्होंने उनकी कार में ट्रैकिंग डिवाइस लगवा दी थी।
अलिमनी (गुजारा भत्ता) पर सफाई देते हुए अदिति ने ETimes TV को बताया कि जब उन्होंने दो महीने पहले तलाक की अर्जी दी थी, तब अलिमनी का कोई जिक्र नहीं था। यह मुद्दा कौशिक के परिवार ने उठाया, और इस संबंध में उनके पास सबूत हैं, जो वह कोर्ट में पेश करेंगी। उन्होंने यह भी बताया कि उनके कुछ पैसे अभिनीत के अकाउंट में थे, जिन्हें वापस मांगने के बाद इसे अलिमनी का मुद्दा बना दिया गया।