
भारत में अपनी पकड़ और मजबूत करने की दिशा में एप्पल ने गुरुवार को पुणे में अपना चौथा रिटेल स्टोर खोला। कंपनी ने इसे महाराष्ट्र के प्रमुख लोकेशन कोरेगांव पार्क में लॉन्च किया है। इससे पहले एप्पल के स्टोर मुंबई, दिल्ली और हाल ही में बेंगलुरु में खुल चुके हैं।
iPhone 17 सीरीज लॉन्च से पहले कदम
गौरतलब है कि पूरी दुनिया में इस समय iPhone 17 सीरीज के लॉन्च को लेकर उत्सुकता है। लॉन्च से ठीक पहले एप्पल ने भारत में ग्राहकों को बेहतर रिटेल अनुभव देने के लिए अपने नेटवर्क का विस्तार किया है। अब ग्राहक इन ऑफलाइन स्टोर्स पर जाकर सीधे नए iPhone और अन्य एप्पल प्रोडक्ट्स खरीद सकेंगे।
पुणे स्टोर की खासियतें
एप्पल के पुणे स्टोर में ग्राहकों के लिए iPhone 16 सीरीज, MacBooks, iPads, Apple Watch और AirPods समेत सभी एक्सेसरीज़ उपलब्ध हैं। यहां काम करने वाली 68 सदस्यीय टीम भारत के 11 राज्यों से आई है और ग्राहक हिंदी और अंग्रेजी सहित कई भाषाओं में सपोर्ट ले सकते हैं।
स्टोर की ओपनिंग को खास बनाने के लिए एप्पल ने एक्सक्लूसिव वॉलपेपर्स और पुणे के कलाकारों पर आधारित Apple Music प्लेलिस्ट लॉन्च की है।
पुणे का यह एप्पल स्टोर पूरी तरह से रिन्यूएबल एनर्जी पर चलता है और कंपनी के मुताबिक यह कार्बन-न्यूट्रल भी है। यानी एप्पल ने यहां पर्यावरण का भी पूरा ख्याल रखा है।
ग्राहकों के लिए विशेष सेवाएं
स्टोर में ग्राहकों को पर्सनलाइज़्ड सेटअप, आईओएस स्विचिंग सपोर्ट और ट्रेड-इन सर्विस मिलेगी। साथ ही Apple Pickup Zone से ऑनलाइन ऑर्डर किए गए प्रोडक्ट आसानी से कलेक्ट किए जा सकेंगे।
इसके अलावा स्टोर में फ्री इन-स्टोर सेशन्स भी आयोजित होंगे, जिन्हें एप्पल क्रिएटिव्स गाइड करेंगे। ये खासकर छात्रों, प्रोफेशनल्स और क्रिएटर्स के लिए डिजाइन किए गए हैं। ग्राहक चाहें तो अपने दोस्तों और टीम के साथ ग्रुप बुकिंग भी कर सकते हैं।














