गर्मियों का मौसम आते ही ज्यादातर लोग अपनी स्किन केयर रूटीन में बदलाव करने लगते हैं। लोग समझते हैं कि गर्मियों में स्किन को मॉइस्चराइज करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि उन्हें लगता है कि इस मौसम में त्वचा को पहले से ही पर्याप्त नमी मिल जाती है। लेकिन क्या यह सही है? क्या गर्मियों में मॉइस्चराइजर लगाने से स्किन ऑयली हो जाती है, या फिर यह एक जरूरी स्किन केयर स्टेप है जिसे हर मौसम में फॉलो करना चाहिए? इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि गर्मियों में मॉइस्चराइजर का उपयोग करना सही है या नहीं, और इसके फायदे व नुकसान क्या हो सकते हैं। आइए, जानते हैं गर्मियों में मॉइस्चराइजर की अहमियत और इसकी उपयोगिता के बारे में।
गर्मियों में मॉइस्चराइजर लगाना चाहिए?
जी हां, गर्मियों में भी स्किन को मॉइस्चराइज की जरूरत होती है। दरअसल, मॉइस्चराइजर हमारी त्वचा को हाइड्रेटेड रखने और बाहरी हानिकारक तत्वों से बचाने का काम करता है। भले ही गर्मियों में त्वचा पर पसीना ज्यादा आता हो, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि उसे मॉइस्चराइजर की जरूरत नहीं होती। कई ऐसी वजहें हैं जो गर्मी में भी स्किन को ड्राई कर सकती हैं। तो आइए, जानें आखिर क्यों गर्म मौसम में भी मॉइस्चराइजर लगाना चाहिए।
गर्मियों में त्वचा को मॉइस्चराइजर की जरूरत क्यों होती है?
पसीना स्किन को ड्राई कर सकता है
जब शरीर से पसीना निकलता है, तो यह त्वचा की नमी को भी साथ ले आता है, जिससे स्किन रूखी और बेजान हो सकती है। हालांकि, मॉइस्चराइजर लगाने से स्किन का हाइड्रेशन बना रहता है और त्वचा मुलायम बनी रहती है।
तेज धूप से बचाव
गर्मी में तेज धूप और यूवी किरणों का असर स्किन पर ज्यादा पड़ता है, जिससे त्वचा का नेचुरल ऑयल बैलेंस बिगड़ सकता है। सही मॉइस्चराइजर स्किन की सुरक्षा में मदद करता है और त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाता है।
एयर कंडीशनर स्किन को ड्राई करता है
यदि आप दिनभर एसी में रहते हैं, तो आपकी त्वचा धीरे-धीरे रूखी हो सकती है। एसी के कारण त्वचा से नमी की कमी हो जाती है, जिससे स्किन डिहाइड्रेटेड हो सकती है। मॉइस्चराइजर लगाने से स्किन में नमी बनी रहती है और त्वचा स्वस्थ रहती है।
ऑयली स्किन के लिए भी जरूरी है मॉइस्चराइजर
बहुत से लोग सोचते हैं कि अगर उनकी स्किन ऑयली है तो उन्हें मॉइस्चराइजर की जरूरत नहीं है। लेकिन सच यह है कि ऑयली स्किन पर भी मॉइस्चराइजर लगाना जरूरी होता है। मॉइस्चराइजर लगाने से त्वचा में ऑयल बैलेंस बना रहता है और ज्यादा सीबम प्रोडक्शन (ऑयल) नहीं होता, जिससे मुंहासे और ब्लैकहेड्स कम होते हैं।
गर्मियों के लिए सही मॉइस्चराइजर कैसा होना चाहिए?
वॉटर-बेस्ड या जेल-बेस्ड मॉइस्चराइजर
गर्मियों में वॉटर-बेस्ड या जेल-बेस्ड मॉइस्चराइजर बेस्ट होते हैं। ये हल्के होते हैं और स्किन पर ज्यादा ऑयली या चिपचिपे नहीं लगते। ये त्वचा को नमी प्रदान करते हुए उसे ताजगी का एहसास भी देते हैं।
ऑयल-फ्री और नॉन-कॉमेडोजेनिक मॉइस्चराइजर
ऐसे मॉइस्चराइजर का चयन करें जो ऑयल-फ्री और नॉन-कॉमेडोजेनिक हो। यह स्किन के पोर्स को बंद नहीं करता और मुंहासों का खतरा कम करता है।
SPF के साथ मॉइस्चराइजर
अगर आप सनस्क्रीन का उपयोग नहीं करते हैं तो कम से कम SPF 30 वाला मॉइस्चराइजर जरूर लगाएं। यह स्किन को सूरज की हानिकारक यूवी किरणों से बचाने में मदद करेगा।
गर्मियों में त्वचा की देखभाल के लिए मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल न केवल त्वचा को हाइड्रेटेड रखने के लिए जरूरी है, बल्कि यह स्किन को स्वस्थ और निखरी हुई भी बनाए रखता है। तो, इस गर्मी में मॉइस्चराइजर को अपनी स्किन केयर रूटीन में जरूर शामिल करें।