बालों के लिए वरदान हैं रीठा, जानें इससे मिलने वाले फायदे और इस्तेमाल का तरीका

By: Ankur Fri, 05 May 2023 08:30:55

बालों के लिए वरदान हैं रीठा, जानें इससे मिलने वाले फायदे और इस्तेमाल का तरीका

समय के साथ बालों की समस्या बढ़ती जा रही हैं क्योंकि प्रदूषण और धूल-मिट्टी की वजह से बालों को कई तरह के नुकसान का सामना करना पड़ रहा हैं। बालों की इन समस्याओं से निजात पाने के लिए बाजार में कई तरह के उत्पाद उपलब्ध हैं। लेकिन जो फायदा प्राकृतिक चीजें पहुंचाती हैं उसके मुकाबले ये उत्पाद उतने प्रभावी नहीं होते हैं। ऐसी ही एक चीज हैं रीठा जो बालों के लिए वरदान साबित होती हैं। रीठा एक ऐसी जड़ी-बूटी है, जिसका इस्तेमाल बालों की देखभाल के लिए किया जाता है। ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकतर महिलाएं बालों की खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए रीठा का उपयोग करती हैं। आज इस कड़ी में हम आपको रीठा से बालों को मिलने वाले फायदे और इसका इस्तेमाल करने के तरीके बताने जा रहे हैं। आइये जानते हैं इनके बारे में...

reetha for hair,natural hair care,ayurvedic hair care,hair health,herbal hair care,benefits of reetha,how to use reetha for hair,hair care tips,scalp care,healthy hair

बालों में रीठा लगाने के फायदे

स्कैल्प इंफेक्शन करें दूर

रीठा में बहुत सारे एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण पाए जाते हैं जो सेहत के लिए और बालों के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होते हैं। इससे स्कैल्प की सफाई भी होती है और स्कैल्प इनफेक्शन को कम करने के लिए यह बहुत ही मददगार भी होता है। यह स्कैल्प में होने वाली खुजली और डैंड्रफ जैसी समस्याओं को दूर करने में भी फायदेमंद होता है, इसीलिए आपको बालों में अगर कोई भी समस्या हो रही है तो इसके लिए रीठा का पानी का इस्तेमाल जरूर करें।

reetha for hair,natural hair care,ayurvedic hair care,hair health,herbal hair care,benefits of reetha,how to use reetha for hair,hair care tips,scalp care,healthy hair

बालों को घना बनाए रीठा

पतले, कमजोर बालों पर रीठा का इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर आपके बाल पतले हैं, तो रीठा शैंपू यूज कर सकते हैं। रीठा शैंपू बालों को अच्छी तरह से साफ करता है। बालों से धूल-मिट्टी और गंदगी निकालता है। बालों को घना और मजबूत बनाने के लिए रीठा का उपयोग जरूर करें।

reetha for hair,natural hair care,ayurvedic hair care,hair health,herbal hair care,benefits of reetha,how to use reetha for hair,hair care tips,scalp care,healthy hair

बेजान बालों के लिए फायदेमंद

आजकल लाइफस्टाइल और खानपान की वजह से अक्सर ही लोगों के बाल ड्राई और बेजान नजर आने लगते हैं जिसकी वजह से कम उम्र में ही ज्यादा उम्र दिखाई देती है। ऐसे में रीठा का पानी का इस्तेमाल किया जा सकता है क्योंकि यह बेजान बालों में जान लाता है। पहले तो बालों की ड्राइनेस को कम करता है फिर इसके टेक्सचर को सही करता है और इसके बाद बालों में नई जान आती है जिससे बाल चमकदार घने और सुंदर दिखाई देने लगती हैं।

reetha for hair,natural hair care,ayurvedic hair care,hair health,herbal hair care,benefits of reetha,how to use reetha for hair,hair care tips,scalp care,healthy hair

सफेद बालों से दिलाए छुटकारा

अगर आप कम उम्र में ही सफेद बालों की समस्या से परेशान है तो इसके लिए रीठा का पानी का इस्तेमाल किया जा सकता है। बालों के लिए रीठा का पानी बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है क्योंकि इसमें बहुत सारी जड़ी बूटियां होती हैं, जिससे बालों का रंग काला होता है और बालों की रंगत सुधारने के लिए रीठा बहुत ही फायदेमंद होता है। यह समय से पहले होने वाले सफेद बालों को भी रोकने में मदद करता है।

reetha for hair,natural hair care,ayurvedic hair care,hair health,herbal hair care,benefits of reetha,how to use reetha for hair,hair care tips,scalp care,healthy hair

जुएं हटाने में मददगार

हेयर फॉल रोकने के साथ ही रीठे का इस्तेमाल सिर से जुएं होने पर भी किया जा सकता है। रीठे में एंटी बैक्टीरियल और एंटी फंगल गुण होते हैं, जो बालों से जूं हटाने में मददगार होता है। इसके साथ ही बालों पर रीठा लगाने से रूसी या डैंड्रफ भी दूर होता है।

reetha for hair,natural hair care,ayurvedic hair care,hair health,herbal hair care,benefits of reetha,how to use reetha for hair,hair care tips,scalp care,healthy hair

इन तरीकों से करें रीठा का इस्तेमाल

रीठा का पानी करें तैयार


2 कप गर्म पानी में रीठे को रात भर के लिए भिगो दें। अगली सुबह, उन्हें उसी पानी में 15-20 मिनट तक उबालें। अब इसे ठंडा होने के लिए अलग रख दें और फिर घोल को छान लें। अपने बालों को पानी से धो लें। फिर बालों पर रीठा-पानी डालें। 5-10 मिनट तक इनसे मसाज करें और फिर नॉर्मल पानी से धो लें। प्रक्रिया को दोहराएं। आप पाएंगे कि घोल में थोड़ा झाग बनने लगा है। इस स्टेज पर, फिर से पानी से धो लें। प्रक्रिया को हर दूसरे दिन दोहराएं।

reetha for hair,natural hair care,ayurvedic hair care,hair health,herbal hair care,benefits of reetha,how to use reetha for hair,hair care tips,scalp care,healthy hair

रीठा और अंडे का हेयर पैक

इसके लिए आपको 2 अंडे की जरूरत होगी। दो बड़े चम्मच आंवला लें। दो बड़े चम्मच सूखी रीठा लें। दो बड़े चम्मच शिकाकाई लें। पेस्ट बनाने के लिए सब कुछ मिलाएं। हल्के हाथों से सिर की मसाज करें। 30 मिनट के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें। इसके बाद माइल्ड शैंपू से सिर धो लें। इसका इस्तेमाल आप हफ्ते में 3 बार कर सकते हैं।

reetha for hair,natural hair care,ayurvedic hair care,hair health,herbal hair care,benefits of reetha,how to use reetha for hair,hair care tips,scalp care,healthy hair

रीठा का शैम्पू करें तैयार

सबसे पहले रीठा के बीज हटा लें। अब इसमें 3 कप पानी में भिगो लें। अब इसमें सूखी शिकाकाई और आवंला डालें। इन सभी चीजों को रातभर भिगने के लिए छोड़ दें। अगली सुबह इसे एक बर्तन में डालें और कम आंच पर गैस ऑन कर दें। इसे तब तक पकाएं जब तक कि सभी चीजें सॉफ्ट न हो जाए। अब इसे ठंडा होने के लिए रख दें। अब सभी चीजों को अच्छे से मैश कर लें। अब इसे एक बोतल में छान लें। लीजिए बन गया आपका रीठा से शैंपू। बाजार में मिलने वाले शैंपू की जगह इस बार रीठा से अपने बाल वॉश करें और फिर देखें असर।

reetha for hair,natural hair care,ayurvedic hair care,hair health,herbal hair care,benefits of reetha,how to use reetha for hair,hair care tips,scalp care,healthy hair

रीठा और दही का हेयर पैक

लगभग तीन चम्मच रीठा पाउडर लें और इसमें पानी मिलाकर पेस्ट बना लें। मिश्रण में दो चम्मच दही के साथ एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं। इसे स्कैल्प पर और बालों की लंबाई पर लगाएं। 15-20 मिनट बाद इसे धो लें। सप्ताह में 3-4 बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। ये सुस्त और बेजान बालों के लिए एक बेहतरीन हेयर पैक है।

ये भी पढ़े :

# चेहरे की खूबसूरती को प्रभावित करती हैं आइब्रो, इन घरेलू नुस्खों से बनाएं इन्हें काला और घना

# दवाइयों की जगह करें इन घरेलू चीजों का इस्तेमाल, अच्छे से होगी खून की सफाई

# हड्डियों के लिए घातक साबित होते हैं ये आहार, आज से ही बना लें दूरी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com