सोने से पहले जरूर करें स्किन से मेकअप की सफाई, आजमाएं ये 8 नैचुरल तरीके

By: Ankur Sat, 13 Aug 2022 5:06:21

सोने से पहले जरूर करें स्किन से मेकअप की सफाई, आजमाएं ये 8 नैचुरल तरीके

महिलाएं आकर्षक और सुंदर दिखने के लिए मेकअप की मदद लेती हैं। चाहे ऑफिस जाना हो, डेट, पार्टी या किसी तरह का कोई भी फंक्शन हो महिलाएं खुद को मेकअप के बिना इनमें शामिल नहीं करती हैं। मेकअप आपको कुछ समय के लिए तो खूबसूरती देता हैं लेकिन स्किन की प्राकृतिक सुदरता बनाए रखने के लिए जरूरी हैं कि नियत समय के बाद स्किन को मेकअप से निजात दिलाई जाए। खासतौर से सोने से पहले तो मेकअप जरूर हटाना चाहिए। मेकअप के साथ सोना आपकी स्किन के पोर्स को बंद कर देता है, जिससे त्वचा को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिल पाता है और त्वचा बेजान बनने लगती है। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे नैचुरल तरीकों की जानकारी लेकर आए हैं जो स्किन को नुकसान पहुंचाएं बिना मेकअप हटाने में मदद करेंगे। आइये जानते हैं इनके बारे में...

makeup cleaning tips,tips to clear makeup,clear makeup before sleeping,makeup tips,skin care tips,skin beauty

एलोवेरा जेल

मेकअप हटाने के लिए एलोवेरा जेल की मदद ली जा सकती है। यह मेकअप हटाने के साथ त्वचा की इंफ्लामेशन और मुंहासे दूर करने में भी मदद करता है। एलोवेरा जेल को ऑलिव ऑयल के साथ मिलाकर रुई की मदद से मेकअप हटाएं।

makeup cleaning tips,tips to clear makeup,clear makeup before sleeping,makeup tips,skin care tips,skin beauty

गुलाबजल

3 टेबलस्पून बादाम को पीस लें और 1 टीस्पून गुलाबजल मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। इसे 20 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखें। बादाम और गुलाबजल में क्लींज़िंग प्रॉपर्टीज़ होती हैं, जिससे त्वचा की गहराई से सफाई होती है।

makeup cleaning tips,tips to clear makeup,clear makeup before sleeping,makeup tips,skin care tips,skin beauty

शहद

यह तरीका हर स्किन टाइप के लिए परफेक्ट है। अपने किचन से थोड़ा सा शहद लीजिए। उसे एक कॉटन बॉल पर लगाइए और इसपर थोड़ा सा बेकिंग सोडा डाल लीजिए। इसे चेहरा स्क्रब करके मेकअप हटा लें। इसके बार साफ पानी से चेहरा धो लेँ।

makeup cleaning tips,tips to clear makeup,clear makeup before sleeping,makeup tips,skin care tips,skin beauty

नारियल तेल

नारियल तेल ना सिर्फ मेकअप और गंदगी को स्किन से हटाता है। बल्कि स्किन को नैचुरल हाइड्रेशन भी देता है। ये हैवी मेकअप यहां तक कि वाटरप्रूफ मेकअप को हटाने में भी मदद करता है। आप एक कटोरी में नारियल तेल डालें और फिर कॉटन बॉल में लगाकर चेहरे से मेकअप हटाएं।

makeup cleaning tips,tips to clear makeup,clear makeup before sleeping,makeup tips,skin care tips,skin beauty

दूध

बाजार में मिलने वाले मेकअप रिमूवर स्किन पर कठोर साबित हो सकते हैं। जिससे स्किन ड्राई हो सकती है। लेकिन दूध से फेस मेकअप हटाने पर त्वचा की प्राकृतिक नमी बनी रहती है और चेहरा साफ भी होता है। नारियल तेल की तरह आप कच्चे दूध में रुई भिगोकर मेकअप को हटा सकती हैं।

makeup cleaning tips,tips to clear makeup,clear makeup before sleeping,makeup tips,skin care tips,skin beauty

बेकिंग सोडा

चेहरे से किसी भी तरह के मेकअप को हटाने के लिए ये घरेलू तरीका बड़ा असरकारक है। इसके लिए एक साफ सूती कपड़े में थोड़ा सा शहद लेकर उस पर चुटकीभर बेकिंग सोडा छिड़क दें। और अब इससे मेकअप साफ कर लें। आपको बता दें कि शहद और बेकिंग सोडा का मिश्रण एक बहुत अच्छा क्लिंजर माना जाता है।

makeup cleaning tips,tips to clear makeup,clear makeup before sleeping,makeup tips,skin care tips,skin beauty

स्टीम

स्टीम मेकअप उतारने के लिए ये एक असरदार घरेलू उपाय है। इसके लिए आप एक कटोरे में गर्म पानी भरकर इससे चेहरे को कुछ मिनट के लिए भाप दे सकते हैं। और फिर कॉटन के दाग कपड़े से चेहरे को हल्के हाथों से पोछ लें। यह आपके मेकअप के आखिरी निशान को भी पूरी तरह से हटाकर चेहरे को साफ कर देगा। स्टीम की मदद से आप रोमछिद्रों के अंदर मौजूद मेकअप को भी हटा सकते हैं।

makeup cleaning tips,tips to clear makeup,clear makeup before sleeping,makeup tips,skin care tips,skin beauty

खीरा

खीरा भी स्किन इंफ्लामेशन कम करने में मदद करता है। साथ ही यह त्वचा को ठंडक और नमी भी प्रदान करता है। आप घर पर ही खीरे का पेस्ट बनाकर इसमें थोड़ा सा जोजोबा ऑयल मिला लें। अब इस पेस्ट को पूरे चेहरे पर लगाकर कॉटन पैड की मदद से धीरे-धीरे मेकअप हटाएं और फिर साफ पानी से चेहरा धो लें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2023 lifeberrys.com