गर्दन का कालापन कर सकता है दूसरों के सामने शर्मिंदा, इन उपायों से करें इसकी सफाई

By: Neha Sat, 28 Jan 2023 4:07:28

गर्दन का कालापन कर सकता है दूसरों के सामने शर्मिंदा, इन उपायों से करें इसकी सफाई

सभी चाहते हैं कि उनका चेहरा हर दिन साफ होने के साथ-साथ खूबसूरत दिखे। लेकिन चेहरे के चक्कर में कई लोग गर्दन को नजरअंदाज कर देते हैं जिसकी वजह से इसपर मैल जमा हो जाता है और ये काली होने लगती हैं। कई बार इससे दूसरों के सामने शर्मिंदगी होने लगती हैं। इससे छुटकारा पाने के लिए महिलाएं महंगे स्किन ट्रीटमेंट भी करवाती हैं या स्किन वाइटनिंग महंगी क्रीम का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन आप सस्ते में गर्दन का कालापन दूर करना चाहते हैं, तो आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खें बताने जा रहे हैं जिनके इस्तेमाल से जल्द गर्दन की सफाई की जा सकेगी। आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में...

the blackness of the neck can embarrass you in front of others clean it with these measures,beauty tips,beauty hacks

आलू

आलू में कुछ ऐसे गुण भी होते हैं जो त्वचा को लाइट करने में मदद कर सकते हैं। यह स्किन को एक समान टोन दे सकता है और गर्दन के आसपास के कालेपन को कम करने में मदद कर सकता है। इसके लिए आपको एक आलू को कद्दूकस करना होगा, और उसका रस एक कटोरी में निचोड़ना होगा; आप इसमें थोड़ा नींबू का रस भी डाल सकते हैं।इसे प्रभावित जगह पर लगाएं, 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें और ठंडे पानी से धो लें।

the blackness of the neck can embarrass you in front of others clean it with these measures,beauty tips,beauty hacks

बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा गर्दन के कालेपन को दूर करने में सहायक है। आप इसे सादे पानी में मिलाकर मिश्रण तैयार करें। गर्दन पर इस पेस्ट को लगाकर करीब 15 मिनट तक रहने दें। बेकिंग सोडा पैची स्किन से छुटकारा दिलाने में मददगार है। ये स्किन में होने वाली हाइपर पिग्मेंटेशन की दिक्कत को दूर करने में भी सहायक है।

the blackness of the neck can embarrass you in front of others clean it with these measures,beauty tips,beauty hacks

हल्दी

कालापन दूर करने के लिए आप हल्दी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे तैयार करने के लिए बेसन और दूध एक एक चम्मच लें, जिसमें चुटकी भर हल्दी को मिलाएं। इस पैक को गर्दन पर लगाएं और इसे सूखने के लिए थोड़ी देर छोड़ दें। सूख जाने के बाद स्क्रब करते हुए इसको साफ कर लें। हफ्ते भर ऐसा करने से आपकी गर्दन बिल्कुल साफ नजर आएगी।

the blackness of the neck can embarrass you in front of others clean it with these measures,beauty tips,beauty hacks

ओट्स

ओट स्क्रब का कमाल जिस तरह चेहरे पर दिखाई देता है उसी तरह गले पर भी। तीन-चार चम्मच ओट लेकर अच्छी तरह पीस लें और बेहतर रिजल्ट के लिए इसमें दो चम्मच टमाटर का गूदा भी मिला लें। इस पेस्ट को अच्छी तरह मिक्स करके गले पर लगाएं। एक हफ्ते में दो से तीन बार लगाने से आपको फर्क जरूर दिखने लगेगा।

the blackness of the neck can embarrass you in front of others clean it with these measures,beauty tips,beauty hacks

खीरा

खीरा भी हमारी स्किन साफ करने में बेहद फायदेमंद होता है। खीरे को स्किन में रगड़ने से डेड सेल्स निकल जाते हैं जिससे स्किन में निखार आ जाता है। गर्दन में खीरे के जूस को लगाकर मसाज करें और 15 मिनट बाद धो दें, ऐसा करने से आपकी काली गर्दन साफ हो जाएगी।

the blackness of the neck can embarrass you in front of others clean it with these measures,beauty tips,beauty hacks

एलोवेरा

एलोवेरा में मौजूद एलोइन डिपिगमेंटिंग के लिए एक नेचुरल एजेंट है। एलोवेरा का ताजा पत्ता लें और उसमें से जेल निकाल लें, इसे सीधे गर्दन पर लगाएं और कुछ देर रहने दें, फिर आप इसे ठंडे पानी से धो सकते हैं। इसे रात भर छोड़ भी सकते हैं और अगली सुबह धो सकते हैं। एलोवेरा जेल एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर पाया जाता है, जिसका यूज स्किन को रिपेयर और नई कोशिकाओं के प्रोडक्शन में मदद कर सकता है, साथ ही त्वचा को लाइट और चमकदार बनाने का काम भी कर सकता है।

the blackness of the neck can embarrass you in front of others clean it with these measures,beauty tips,beauty hacks

बेसन

बेसन के साथ नींबू भी आपकी गर्दन से मेल को हटा सकता है। ऐसा करने के लिए एक कटोरी में एक चम्मच बेसन ले और नींबू का रस डालें। इस पेस्ट को अपनी गर्दन पर अच्छे से लगाएं और 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें। उसके बाद इसको स्क्रब करने के बाद पानी से धो लें।

the blackness of the neck can embarrass you in front of others clean it with these measures,beauty tips,beauty hacks

कच्चा पतीता

थोड़ा सा कच्चा पपीता घीस लें और उसमे पानी मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को गर्दन के काले हिस्से पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद सादे पानी से धो लें। एक हफ्ते में दो बार ऐसा करने से गले का कालापन कम हो जाएगा।

the blackness of the neck can embarrass you in front of others clean it with these measures,beauty tips,beauty hacks

नींबू का रस

साइट्रिक एसिड और विटामिन सी से भरपूर, नींबू का रस गर्दन के आसपास के कालेपन को दूर करने में अद्भुत काम करता है। नींबू का रस गर्दन पर लगाएं, 20 मिनट के लिए सूखने के लिए छोड़ दें और ठंडे पानी से धो लें। यदि आपकी स्किन सेंसटीव है, तो आप रस में थोड़ा-सा गुलाब जल भी मिला सकते हैं। रात को सोने से पहले इसकी प्रैक्टिस करना बेस्ट रहेगा इसे लगभग एक महीने तक अप्लाई करें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2023 lifeberrys.com