ऑयली बालो से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 कुदरती उपाय, जानें और आजमाए
By: Priyanka Maheshwari Sun, 26 Nov 2023 1:27:05
अपने लुक को आकर्षक बनाने में बालों का बड़ा महत्व होता है जिसे जानते हुए ही महिलाऐं अपने बालों का बहुत ख्याल रखती हैं। लेकिन गर्मियों के इन दिनों में देखा जाता हैं कि बालों को मैनेज करना काफी मुश्किल हो जाता हैं। कई बार बालों व स्कैल्प का नेचुरल ऑयल निकल जाता है जिससे बाल और भी ज्यादा ऑयली बन जाते हैं। ऐसे बाल चिपचिपे दिखने लगते हैं जो आपके लुक को खराब करते है। ऐसे में जरूर हैं कि बिना बालों को नुकसान पहुंचाएं इनसे आयल को दूर किया जाए। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसे कुदरती उपाय बताने जा रहे हैं जो ऑयली बालो से छुटकारा दिलाएंगे और इनका आकर्षण बढ़ाने में मदद करेंगे। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में...
मुल्तानी मिट्टी
बालों को ऑयल फ्री बनाने के लिए मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है। चूंकि मुल्तानी मिट्टी में किसी भी तरह का केमिकल नहीं होता है इसलिए इसके इस्तेमाल से आपके बालों और स्कैल्प पर कोई नुकसान नहीं होता है। बालों को ऑयल फ्री बनाने के लिए सबसे पहले आप मुल्तानी मिट्टी को पानी में भिगोकर रखें और इसके बाद इसे रातभर रखा रहने दें। अब सुबह में इस मिट्टी को अच्छी तरह से मैश करके पेस्ट के रूप में बालों और स्कैल्प पर लगाएं। थोड़ी देर स्कैल्प की मसाज करने के बाद बालों में कुछ देर के लिए इसे लगा रहने दें। लगभग 20 से 30 मिनट बाद बालों को पानी से अच्छी तरह धो लें। ऐसा हफ्ते में एक से दो बार करने पर आपके बालों को फायदा मिलता है। ऑयली बालों के अलावा बालों में रूसी की समस्या, खुजली आदि में बहुत फायदा मिलता है।
बेबी पाउडर
अगर आपके बाल ऑयली नजर आ रहे हैं और आप तुरंत उसे ऑयल फ्री बनाना चाहती हैं तो ऐसे में आप बेबी पाउडर का इस्तेमाल अपने बालों में कर सकती हैं। इसके लिए, आप पहले अपने बालों की जड़ों पर थोड़ा सा बेबी पाउडर छिड़कें। आप चाहें तो मेकअप ब्रश की मदद से भी बालों पर बेबी पाउडर अप्लाई कर सकती हैं। अब इसे कुछ देर के लिए बालों पर ऐसे ही रहने दें और फिर अपनी उंगलियों से धीरे से मालिश करें। जब आप ऐसा करती हैं, तो बेबी पाउडर अत्यधिक तेल को सोख लेगा। जिससे आपके बाल एक बार फिर से ऑयल फ्री और फ्रेश नजर आएंगे।
एलोवेरा जेल
एलोवेरा का इस्तेमाल संपूर्ण सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है। इसका इस्तेमाल स्किन को बेहतर बनाने के लिए भी किया जाता है। एलोवेरा में कई ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो बालों के लिए बहुत फायदेमंद माने जाते हैं। एलोवेरा के इस्तेमाल से बालों के सीबम प्रोडक्शन को कंट्रोल में रखने में फायदा मिलता है। बालों को ऑयल फ्री बनाने के लिए सबसे पहले 4 चम्मच एलोवेरा जेल लें और इसमें लगभग 1 चम्मच ताजे नींबू का रस मिलाएं। इस इसे अच्छी तरह मिलाने के बाद बालों में लगा लें। बालों में इसे लगाने के बाद 15 से 20 मिनट तक इसे लगा रहने दें। इसके बाद बालों को अच्छी तरह से वॉश करें। ऐसा कुछ दिनों तक करने से आपके बाल और स्कैल्प ऑयल फ्री हो जाएंगे।
एलोवेरा जेल
एलोवेरा का इस्तेमाल संपूर्ण सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है। इसका इस्तेमाल स्किन को बेहतर बनाने के लिए भी किया जाता है। एलोवेरा में कई ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो बालों के लिए बहुत फायदेमंद माने जाते हैं। एलोवेरा के इस्तेमाल से बालों के सीबम प्रोडक्शन को कंट्रोल में रखने में फायदा मिलता है। बालों को ऑयल फ्री बनाने के लिए सबसे पहले 4 चम्मच एलोवेरा जेल लें और इसमें लगभग 1 चम्मच ताजे नींबू का रस मिलाएं। इस इसे अच्छी तरह मिलाने के बाद बालों में लगा लें। बालों में इसे लगाने के बाद 15 से 20 मिनट तक इसे लगा रहने दें। इसके बाद बालों को अच्छी तरह से वॉश करें। ऐसा कुछ दिनों तक करने से आपके बाल और स्कैल्प ऑयल फ्री हो जाएंगे।
सिरका
सेब का सिरका ऑयली हेयर के लिए काफी प्रभावी है। इसमें मौजूद एसिटिक एसिड जड़ों का PH स्तर संतुलित करता है जिसकी मदद से अधिक तेल को रोकने में मदद मिलती है साथ ही ये बालों में बनने वाले तेल को भी दूर करता है। इसके साथ ही सेब का सिरका हेयर टॉनिक की तरह भी काम करता है जिससे आप अपने बालों को चमकदार और मुलायम बना सकते हैं। इस्तेमाल के लिए सबसे पहले दो या तीन चम्मच सेब के सिरके को एक कप पानी में मिला दें। जब आप एक बार अपने बालों को शैम्पू से धो लें फिर उसके बाद इस मिश्रण से भी अपने बालों को धोएं। कुछ मिनट के लिए इसे ऐसे ही लगा हुआ छोड़ दें और फिर ठंडे पानी से बालों को धो लें। इस प्रक्रिया को हफ्ते में दो या तीन बार ज़रूर दोहराएं।
कोकोआ पाउडर
बालों को ऑयल फ्री बनाने के लिए कोकोआ पाउडर का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद माना जाता है। इसमें मौजूद गुण बालों के लिए बहुत उपयोगी होते हैं। बालों की शाइन बढ़ाने और उन्हें ऑयल फ्री बनाने के लिए कोकोआ पाउडर बहुत फायदेमंद होता है। इसमें मौजूद गुण बालों और स्कैल्प से अतिरिक्त तेल एब्जॉर्ब करते हैं। बालों को ऑय4। ल फ्री बनाने के लिए आप सबसे पहले 1 चम्मच कोकोआ पाउडर लें और इसे अच्छी तरह से बालों और स्कैल्प पर छिड़क लें। इसके बाद बालों को कंघी कर लें। ऐसा कुछ समय तक करने से आपके स्कैल्प और बाल ऑयल फ्री हो सकते हैं।
नींबू का जूस
नींबू सब तरह की जड़ों और बालों की समस्या के लिए लाभदायक है। नींबू में कई तरह के विटामिन और खनिज होते हैं जो आपके बालों को स्वस्थ बनाने में मदद करते हैं। नींबू में एसिडिक गुण होते हैं जड़ों के PH स्तर को संतुलित करते हैं और अधिक तेल को नियंत्रित करते हैं। इस्तेमाल के लिए सबसे पहले दो चम्मच जूस को दो कप पानी में मिला दें। आप इसमें वैकल्पिक रूप से शहद भी मिला सकते हैं। अब इस मिश्रण को अपने बालों में लगाएं और कुछ मिनट तक मसाज करें। मसाज करने के बाद इसे कुछ मिनट के लिए ऐसे ही लगा हुआ छोड़ दें और फिर अपने बालों को गुगुने पानी से धो लें। अच्छा परिणाम पाने के लिए आप इस प्रक्रिया को हफ्ते में तीन बार ज़रूर दोहराएं।
आंवला पाउडर और रीठा
आंवला पाउडर और रीठा का इस्तेमाल बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। बालों को ऑयल फ्री बनाने के लिए सबसे पहले आंवला पाउडर लें और इसमें रीठा डालें। दोनों बराबर मात्रा में लेकर इसमें थोड़ा पानी मिलाएं और पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को बालों और स्कैल्प पर अच्छी तरह से लगाकर मसाज करें। ऐसा कुछ दिनों तक करने से फायदा मिलता है।
बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा में तेल को अवशोषित करने के गुण होते हैं और इसलिए इसे तेलिए बालों के लिए सबसे बेहतरीन उपायों में से एक माना जाता है। इसके साथ ही बेकिंग सोडा में मौजूद एल्कलाइन जड़ों का PH स्तर संतुलित करता है और गंध को भी दूर करता है। एक चम्मच बेकिंग सोडा को तीन चौथाई पानी में मिलाएं जिससे कि एक पेस्ट तैयार हो सके। अब इस मिश्रण को गीले बालों में लगाएं और कुछ मिनट तक इसे ऐसे ही लगा हुआ छोड़ दें और फिर अपने बालों को गर्म पानी से धो लें। इस मिश्रण को हफ्ते में एक या दो बार ज़रूर लगाएं।
टी ट्री ऑयल
बालों को ऑयल फ्री बनाने के लिए टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद माना जाता है। इसके लिए आप 10 से 20 मिली टी ट्री ऑयल लें और इसके फेंट कर पूरे स्कैल्प और बालों पर अच्छी तरह से लगा लें। इसके बाद इसे बालों पर घंटे भर लगा रहने दें। अब अपने बालों को माइल्ड शैंपू के इस्तेमाल से धुलें। ऐसा करने से कुछ ही दिनों में आपको फायदा मिलेगा। आप हफ्ते में दो से तीन बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।