Beauty Tips : नीम से बने इन फेस पैक (face mask) से आप मिनटों में पा सकतें है गोरी त्वचा

By: Ankur Sat, 23 Dec 2017 7:16:36

Beauty Tips : नीम से बने इन फेस पैक (face mask) से आप मिनटों में पा सकतें है गोरी त्वचा

आज के समय में बढ़ता प्रदुषण और धुल-मिटटी के कण आपके चेहरे की त्वचा की ख़ूबसूरती को दूर कर देते हैं। जिससे आपका आकर्षण कमजोर हने कगता हैं। इसके लिए आप कई कॉस्मेटिक आइटम को काम में लेती हैं जो कि त्वचा को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। इस नुकसान से बचने के लिए आज हम आपके लिए लेकर आये हैं नीम से बने घरेलु फेसपेक। नीम बहुत गुणकारी होता हैं और इससे बने फेसपेक चेहरे के दाग-धब्बे, टैनिंग दूर करने, त्वचा को कोमल बनाने के साथ चेहरे की रंगत वापस लोटने में सहायक होते हैं। तो आइये जानते हैं इन फेसपेक के बारे में।

* नीम और गुलाबजल :

इस मास्क के एंटी बैक्टीरियल गुणों के कारण आपके चेहरे के दाग-धब्बे दूर हो जाएंगे। इसे बनाने के लिए आप मुट्ठी भर नीम के पत्तों का पाउडर बनाकर गुलाबजल मिलाने लें। अब इसे 15 मिनट लगाने के बाग चेहरे को धो लें।

* नीम और हल्दी :

2 टीस्पून नीम पेस्ट, 3-4 चुटकी हल्दी पाउडर, 1 टीस्पून whipped क्रीम(ड्राई स्किन के लिए) को लेकर नीम, हल्दी औैर क्रीम को मिक्स करके पेस्ट तैयार कर लें और चेहरे पर लगाएं। 10 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें।

* नीम और दही :

एक छोटा चम्मच नाम के पाउडर में 1 बड़ा चम्मच बेसन और दही मिलाने के बाद इसे 15 मिनट क चेहरे पर लगा लें। 15 मिनट बाद इसे ठंडे पानी से धे लें। हफ्ते में दो बार इसका इस्तेमाल करने से चेहरे के कील-मुहांसे और दाग-धब्बे दूर हो जाएंगे।

beauty face pack,neem beauty,face mask,best face mask,good face masks,face pack for glowing skin,facemasks,fairness face pack,skin mask,beauty,beauty tips ,नीम फेस पैक

* नीम और तुलसी :

नीम के पत्ते, तुलसी के पत्ते, 1 टीस्पून शहद, 1 टीस्पून मुल्तानी मिट्टी(ऑयली स्किन के लिए) को लेकर नीम और तुलसी के पत्तों को सुखाकर पाउडर बना लें। अब इसमें शहद, मुल्तामी मिट्टी और कुछ बूंदे पानी की डालकर पेस्ट तैयार कर लें। इसे चेहरे पर 10-15 मिनट के लिए लगाएं।

* नीम और चन्दन :

रोजाना इस पैक को लगाने से आपके चेहरे पर निखार आ जाएगा औप त्वचा कोमल हो जाएगी। नाम के पत्तों के पाउडर में आप एक चम्मच चन्दन पाउडर और दूध मिला कर गाढ़ा पेस्ट बना लें। अब 10 मिनट लगाने के बाद इसे ठंडे पानी से धे कर स्क्रब कर लें।

* नीम और चावल का पानी :

यह मास्क आपके चेहरे पर ब्लीचिंग की तरह काम करता है। नाम के पांच पत्तों में थोड़े से गुलाब के पत्ते, आलमंड आयल और चावल का पानी डाल कर पेस्ट बना लें। अब इस पैक को कम से कम 20 मिनट तक चेहरे पर लगाने के बाद ठंडे पानी से चेहरे को धे लें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com