क्रिकेट में तूफानी खेल दिखाने वाले ये 5 क्रिकेटर्स चलाते है खुद का रेस्टोरेंट

By: Ankur Sun, 22 July 2018 2:35:19

क्रिकेट में तूफानी खेल दिखाने वाले ये 5 क्रिकेटर्स चलाते है खुद का रेस्टोरेंट

क्रिकेट और क्रिकेटर दोनों ही देश में बड़े प्रसिद्द हैं और जनता के दिलों में बसने की इसी वजह से ही क्रिकेट में तूफानी खेल दिखाने वाले ये कई खिलाड़ी मैदान के बाहर रेस्टोरेंट का बिजनेस करते हैं। अंतिम वर्ष में ही विराट कोहली भी इस लिस्ट में शामिल हुए हैं, उन्होंने दिल्ली में न्यूएवा नाम से एक रेस्टोरेंट खोला। आज हम आपको कुछ क्रिकेटर्स के रेस्टोरेंट के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें से कुछ के रेस्टोरेंट पर ताले भी लग गए। तो आइये जानते हैं आपके चहेते क्रिकेटर्स और उनके रेस्टोरेंट के बारे में।

indian cricketers,cricketers and their restaurants,cricket ,सचिन तेंदुलकर , सौरव गांगुली, कपिल देव, रविंद्र जडेजा, जहीर खान

* सचिन तेंदुलकर

क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को खाना बनाने का बेहद शौक है। ऐसे में खाने के बेहद शौकीन सचिन ने मैदान के बाहर 2002 में रेस्टोरेंट का काम शुरू किया। मुंबई के कोलाबा में उनका एस नाम से खुला रेस्टोरेंट काफी फेमस भी हुआ है। हालांकि बाद में साल 2007 में यह रेस्टोरेंट बंद हो गया।

indian cricketers,cricketers and their restaurants,cricket ,सचिन तेंदुलकर , सौरव गांगुली, कपिल देव, रविंद्र जडेजा, जहीर खान

* सौरव गांगुली

रेस्टोरेंट चलाने वाले क्रिकेटर्स में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का नाम भी शामिल हैं। इन्होंने कोलकाता में 2004 में सौरव्सः द फूड पवेलियन खोला था। हालांकि बाद में यह 2011 में पूरी तरह से बंद हो गया।

indian cricketers,cricketers and their restaurants,cricket ,सचिन तेंदुलकर , सौरव गांगुली, कपिल देव, रविंद्र जडेजा, जहीर खान

* कपिल देव

इन क्रिकेटर्स की लिस्ट में भारतीय कप्तान कपिल देव का नाम भी शामिल है। भारत को पहला वर्ल्ड कप दिलाने वाले कपिल ने चंडीगढ़ में कपिल्स इलेवेन रेस्टोरेंट खोला है। आज इनका रेस्टोरेंट काफी फेमस हो चुका है।

indian cricketers,cricketers and their restaurants,cricket ,सचिन तेंदुलकर , सौरव गांगुली, कपिल देव, रविंद्र जडेजा, जहीर खान

* रविंद्र जडेजा

क्रिकेटर रविंद्र जडेजा ने भी 12-12-12 को जड्डूस फूड फील्ड नाम से एक शानदार रेस्टोरेंट की शुरुआत की थी। राजकोट में खुले इस रेस्टोरेंट में विदेशी खाना मिलता है। इनका रेस्टोरेंट काफी अच्छा चल रहा है।

indian cricketers,cricketers and their restaurants,cricket ,सचिन तेंदुलकर , सौरव गांगुली, कपिल देव, रविंद्र जडेजा, जहीर खान

* जहीर खान

इंडियन क्रिकेट टीम में तेज गेंदबाज जहीर खान का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। ने भी साल 2005 में एक जेके एस डाइन फाइन नाम से पुणे में एक रेस्टोरेंट खोला। आज रेस्टोरेंट की पुणे में कई ब्रांच खुल चुकी हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com