अमित शाह ने कहा पाकिस्तान पर एक और स्ट्राइक, तो बौखलाई पाकिस्तानी सेना, कहा - स्ट्राइक और मैच में तुलना न करें

By: Pinki Tue, 18 June 2019 10:23:10

अमित शाह ने कहा पाकिस्तान पर एक और स्ट्राइक, तो बौखलाई पाकिस्तानी सेना, कहा - स्ट्राइक और मैच में तुलना न करें

भारत ने रविवार को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले गए आईसीसी विश्व कप-2019 के मुकाबले में अपने पड़ोसी और क्रिकेट के मैदान में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 89 रनों से हरा दिया। भारत से हारने के बाद पाकिस्तान (IND vs PAK) में काफी गुस्सा है। पाकिस्तान क्रिकेट (Pakistan Cricket) फैंस के अलावा इमरान (Imran Khan) सरकार की कैबिनेट की मंत्री तक ने पाक टीम को आड़े हाथों लिया। पाकिस्तानी गेंदबाज कुछ खास नहीं कर पाए तो वहीं बल्लेबाजी भी बुरी तरह फ्लॉप रही। भारत की इस जीत पर पूरे देश में जश्न का माहौल है। टीम इंडिया को हर कोई बधाई दे रहा है। अमित शाह ने भारत की जीत के बाद ट्वीट किया - टीम इंडिया की पाकिस्तान पर एक और स्ट्राइक और नतीजा भी वही निकला। उन्होंने लिखा पूरी टीम को शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई। हर भारतीय को इस जीत पर गर्व है और इसका जश्न मनाया जा रहा है।

अमित शाह के इस ट्वीट के बाद पाकिस्तानी सेना बौखला गई है। सेना के प्रवक्ता ने हार के बाद कहा कि मैच को स्ट्राइक से जोड़कर न देखें। पाकिस्तानी सेना की मीडिया विंग इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के महानिदेशक आसिफ गफूर ने सोमवार को भारत के गृहमंत्री अमित शाह से क्रिकेट में भारत से पाकिस्तान को मिली शिकस्त और देशों की सीमा पर हुई झड़पों के बीच तुलना नहीं करने का आग्रह किया।

मेजर जनरल गफूर का यह बयान विश्व कप में पाकिस्तान पर भारत की जीत पर भारतीय टीम को दिए शाह के बधाई संदेश के बाद आया है।

गफूर ने अपने निजी अकाउंट के माध्यम से शाह को जवाब देते हुए कहा, 'प्रिय अमित शाह, हां, आपकी टीम ने एक मैच जीता। (वे)अच्छा खेले। दो बिल्कुल अलग-अलग चीजों की तुलना नहीं की जा सकती, वैसे ही स्ट्राइक और मैच की तुलना नहीं की जा सकती।'

गफूर ने भारतीय वायुसेना द्वारा 26 फरवरी को बालाकोट में किए गए एयर स्ट्राइक का पाकिस्तान द्वारा दिए गए जवाब का उल्लेख करते हुए कहा, 'स्टे सप्राइज्ड।'

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com