खांसी या छींक से 23 से 27 फुट तक जा सकता है कोरोना वायरस : वैज्ञानिक

By: Priyanka Maheshwari Wed, 01 Apr 2020 8:03:27

 खांसी या छींक से 23 से 27 फुट तक जा सकता है कोरोना वायरस : वैज्ञानिक

कोरोना वायरस (Coronavirus) को फैलने से रोकने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन और ‘अमेरिका रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र’ (सीडीसी) के सामाजिक दूरी के मौजूदा दिशानिर्देश पर्याप्त नहीं हैं और खांसी या छींकने से यह वायरस 8 मीटर दूर तक जा सकता है। अध्ययनकर्ता एमआईटी की एसोसिएट प्रोफेसर लीडिया बूरूइबा ने आगाह किया कि खांसी या छींक की वजह से निकलने वाली सुक्ष्म बूंदें 23 से 27 फुट या 7-8 मीटर तक जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि मौजूदा दिशानिर्देश बूंदों के आकार की अति सामान्यकृत अवधारणाओं पर आधारित है और इस घातक रोग के खिलाफ प्रस्तावित उपायों के प्रभावों को सीमित कर सकते हैं।

coronavirus,covid-19,sneezing or coughing,mit,who,cdc,american medical association,coronavirus health,Health tips ,कोरोना वायरस, छींक, खांसी, कोरोना वायरस के लक्षण

आयुष मंत्रालय ने कोरोना वायरस के मद्देनजर रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए एहतियाती स्वास्थ्य उपायों के तौर पर अपनी देखभाल के लिए कुछ दिशा निर्देश जारी किए हैं। इनमें खासतौर से श्वसन संबंधी उपायों का जिक्र है। उसने कहा कि ये उपाय आयुर्वेदिक साहित्य और वैज्ञानिक प्रकाशनों पर आधारित हैं। मंत्रालय ने दिन में एक या दो बार हर्बल चाय पीने या तुलसी, दालचीनी, काली मिर्च, सूखी अदरक और किशमिश का काढ़ा पीने तथा 150 मिलीलीटर गर्म दूध में आधा चम्मच हल्दी डालकर पीने की भी सलाह दी है। उसने सुबह और शाम दोनों नथुने में तिल या नारियल का तेल या घी लगाने जैसे कुछ आसान आयुर्वेदिक उपाय भी सुझाए हैं।

कोरोना: बच्चों की इम्यूनिटी को करे बूस्ट, डाइट में शामिल करें ये 14 फूड
'कोरोना वायरस' मरीज के लिए आखिर क्यों इतना जरूरी हैं वेंटिलेटर, आइये जानें
कोरोना के लक्षणों की रखें खबर, सावधानी ही सुरक्षा हैं
बड़ा सवाल! आखिर कब तक आ सकती है कोरोना वायरस की वैक्सीन?

coronavirus,covid-19,sneezing or coughing,mit,who,cdc,american medical association,coronavirus health,Health tips ,कोरोना वायरस, छींक, खांसी, कोरोना वायरस के लक्षण

सूखी खांसी या गले में सूजन के लिए उसने दिन में एक बार पुदीने की ताजा पत्ती या अजवाइन के साथ भाप लेने की सलाह दी है और खांसी या गले में खराश के लिए दिन में दो-तीन बार प्राकृतिक शक्कर या शहद के साथ लौंग का पाउडर लेने के लिए भी कहा है। मंत्रालय ने कहा कि इन उपायों से आम तौर पर सामान्य सूखी खांसी या गले में सूजन कम होती है। हालांकि अगर लक्षण फिर भी बने रहते हैं तो डॉक्टर की सलाह लेना बेहतर है।

कोरोना से बचना है तो डिलीवरी का सामान लेते समय इन बातों का रखें ध्यान
क्या हर 15 मिनट में पानी पीने से कम होगा कोरोना का खतरा, जानें सच्चाई
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी हुए बुजुर्गों के लिए निर्देश, कोरोना से बचाव में मिलेगी मदद


कुछ सामान्य उपायों को सूचीबद्ध करते हुए मंत्रालय ने दिनभर गर्म पानी पीने, हर दिन कम से कम 30 मिनट योग अभ्यास, प्राणायाम करने और ध्यान लगाने तथा भोजन पकाने के दौरान हल्दी, जीरा और धनिया जैसे मसालों का इस्तेमाल करने की सलाह दी है। उसने रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने के लिए सुबह 10 ग्राम यानी एक चम्मच च्यवनप्राश खाने (मधुमेह रोगियों को बिना र्शकरा वाला) जैसे कुछ आयुर्वेदिक उपायों का जिक्र किया है।

कोरोना वायरस का जल्दी शिकार बनते हैं कमजोर फेफड़े, इन उपायों से बनाए इन्हें मजबूत
WHO : शिशु को इस तरह स्तनपान करवा सकती हैं कोरोना पीड़ित मां

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com