WHO : शिशु को इस तरह स्तनपान करवा सकती हैं कोरोना पीड़ित मां

By: Ankur Mon, 30 Mar 2020 09:00:22

WHO : शिशु को इस तरह स्तनपान करवा सकती हैं कोरोना पीड़ित मां

कोरोना वायरस (Coronavirus) एक ऐसा नाम जिसने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिता हैं और 7 लाख से भी अधिक लोगों को अपना शिकार बना दिया हैं। सरकार और संस्थाओं द्वारा लोगों को इसके प्रति जागरूक करने के कई प्रयास किए जा रहे हैं। लेकिन अभी भी लोगों के मन में इससे जुड़े कई सवाल हैं जिनका वो जवाब चाहते हैं। ऐसे ही कई सवाल गर्भवती महिलाओं से भी जुड़े हुए हैं। जैसे कि मां के दूध के जरिए क्या ये वायरस शिशु में प्रवेश कर सकता है ? क्या कोई महिला प्रेग्नेंट है और कोरोना संक्रमित है तो ये वायरस गर्भ में पलने वाले शिशु को भी प्रभावित कर सकता है ? क्या कोरोना वायरस संक्रमण पीड़ित महिला अपने बच्चे को स्तनपान करवा सकती है? हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा इससे जुड़ी जानकारी दी गई हैं।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) के मुताबिक, कोरोना संक्रमित महिला का नवजात शिशु को स्तनपान कराने से अभी तक किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं पाया गया है। WHO के मुताबिक, जो महिलाएं शिशुओं को स्तनपान करवाना चाहती हैं वो बिना किसी डर के करवा सकती हैं। लेकिन स्तनपान करवाने वाली महिलाओं को कुछ सावधानी बरतने की आवश्यकता होगी।

Health tips,health tips in hindi,coronavirus,who,mother breastfeeding ,हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स हिंदी में, कोरोनावायरस, विश्व स्वास्थ्य संगठन, ब्रैस्ट फीडिंग

सेंट्रल फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन की रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान में कोरोना वायरस संक्रमित जिन महिलाओं ने बच्चों को जन्म दिया है उनमें से एक भी बच्चा संक्रमित नहीं पाया गया है। साथ ही रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि कोरोना वायरस संक्रमण मां के दूध में भी नहीं पाया गया है।

स्तनपान करवाने वाली महिलाएं रखें इन बातों का ध्यान

- मां को हमेशा ही मास्क पहनकर रहना होगा। इसके साथ ही अपनी बॉडी क्लीनिंग का पूरा ध्यान रखना होगा।
- छोटे बच्चों को पकड़ने या गोद में उठाने से पहले और उठाने के बाद हाथों को पानी और साबुन से अच्छे से धोएं।
- बच्चों को स्तनपान कराने के बाद हाथों को क्लीन करें।
- अगर, इस वक्त आप किसी अस्पताल में जा रहे हैं या बच्चे को लेकर जा रहे हैं तो घर आते ही शिशु को क्लीन करें और खुद भी अच्छे से हाथ पैर धोएं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com